चिकला में गौ – आश्रय बनकर तैयार ,जल्द ही होगा गौशाला का शुभारम्भ

चिकला -सीतामऊ जनपद पंचायत क्षेत्र की स्वच्छ और जागरूक मानी जाने वाली ग्राम पंचायत चिकला-के दोनो गाँव चिकला मामादेव के बीचों बिच पेयजल टंकी के पास एक बहुत ही सुंदर गौशाला बनकर तैयार है। सरकार की महत्वकांक्षा अनुरूप बेघर और दर दर भटकती गोमांताओ को इस गौशाला में आश्रय मिलेगा।
ग्राम पंचायत चिकला के सरपंच श्री गौरीशंकर पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया की गौशाला का कार्य लगभग पुर्ण हो चुका है घास के गोदाम के शटर लगवा दिया गया है, लाइट फिटिंग भी हो गई, सुंदर कलाकृति भी दीवारों पर की गई है, गोमाता के लिए पानी की खेरो का कार्य चल रहा है। जिसके शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक, श्री हरदीप सिंह डंक, सासंद श्री सुधीर गुप्ता ,राज्य सभा सासंद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दुर्गा डाॅ विजय पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष, तूफान वर्मा, उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह कोटङामाता, सितामऊ गौ शाला अध्यक्ष व उनकी टीम के साथ अन्य जनप्रतिनिधियो की मौजूदगी में इस गौशाला का शुभारंभ किया जायेगा।
लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण मुख्य अतिथियो की उपस्थिति में इसका शुभारंभ अभी नहीं किया जा सकता है। शुभारंभ चुनाव बाद होगा ऊसमे थोङा समय है। लेकिन इस समय फसल निकालने का कार्य चल रहा है ओर ऐसे में गोमाता के लिए चारे सुखले की व्यवस्था करना जरूरी है। इसलिए गोशाला के शुभांरभ से पहले हम सभी मिलकर पर्याप्त मात्रा में चारे भूसे की व्यस्था करने का कार्य करेंगे। यह गौशाला आप सभी ग्राम वासियों और साथीयो को मिलकर चलाना है। इसलिए ईस गौशाला का नाम मित्रता का का प्रतिक भगवान श्री क्रष्ण- सुदामा गौशाला रखा गया है।
सरपंच श्री गौरीशंकर पाटीदार ने बताया की गोमाता के लिए सुखला, मेथी का भुसा जिसके पास हो तो वो गौशाला।e डाल सकते हैं और जिन्होने बिना सुखला वाली हार्वेस्टर से गेंहू कटवाये वो अपने खेत पर भुसा जलाये नही और हमे सुचना दे हम वहा पर सुखला बनाने वाली मशीन भैज कर व्यव्स्था कर लेंगे और जिनके पास सुखला नही है ओर गौमाता के लिए दान करना चाहते है तो हुई हम उनका स्वागत करते है ताकि दान की राशि से भी गौ माता के लिए सुखला खरीद किया जा सकेगा।