मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 मार्च 2025 शुक्रवार

//////////////////////////////

 

फूटकर किराना व्यापारी संघ की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा

मन्दसौर। फूटकर किराना व्यापारी संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक कामरिया द्वारा संघ की नवीन कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से घोषणा की गई।
जिस अनुसार आशीर्वाददाता श्री दृष्टानन्द नैनवानी काका, संरक्षक सभी पूर्व अध्यक्ष  सफदर हुसैन, संजय तरवेचा, शरद धींग, महासचिव राजेश चाहुजा, महामंत्री अशोक बुलचंद, उपाध्यक्षगण भगवानदास आकाश, हरिश अग्रवाल राजेश किराना, मनोहर नैनवानी,  रमेश पारिख, अनिल मालू संजय ट्रेडर्स, सचिव देवेन्द्र अग्रवाल, संजय झावा, अशोक लवाणी, महेश भाटी, सहसचिव राजेश डोसी, संजय संघवी, धरमचन्द जैन, सुनील पारीख, रिकबचंद जैन,  कोषाध्यक्ष ज्ञानमल तरवेचा, सहकोषाध्यक्ष वासुदेव कोठारी बनाये गये। कार्यकारिणी सदस्य में मुकेश लढ़ा, किशोर लवाणी, सुरेश कोठारी, लालकृष्ण काका, सी.पी. जैन, श्याम छाजेड़, राजेन्द्र छाजेड़, हरिश प्रदीप किराना, संजय प्रोवीजन, प्रदीप जैन, महेश भीष्म किराना, संजय ट्रेडर्स, कुम्हार किराना, प्रदीपकुमार कन्हैयालाल, श्याम किराना, चारभुजा किराना, चीनु पोरवाल को लिया गया।
अध्यक्ष श्री कामरिया ने बताया कि किराना व्यापारियों को व्यापार करने में आ रही समस्याओ का निराकरण कराने के प्रयास किये जायेंगे तथा व्यापारियों में एकता बनी रहे  ऐसे सदैव प्रयत्न किये जायेंगे।

===============

कलेक्टर ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया

मंदसौर 27 मार्च 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश से ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वीवीपीएटी कक्ष, कंट्रोल यूनिट कक्ष, बैलट यूनिट कक्ष का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने सीसीटीवी कैमरे, लाइट की व्यवस्था एवं ताला लगाने की व्यवस्था देखने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविंद्र परमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

==============

जिले में व्यापक स्तर पर जल संरचनाओं के संरक्षण का कार्य करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

सभी नगरीय निकाय सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था करें

शहरों में ग्रीन एरिया विकसित करें

पेयजल परीक्षण एवं जल गंगा जल संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 27 मार्च 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जल गंगा जल संवर्धन अभियान एवं पेयजल परीक्षण की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभा गार में आयोजित की गई। गर्मी के दिनों में जल संकट उत्पन्न न हो इसके लिए अभी से आवश्यक तैयारियां की जाए। पानी के लिए टैंकर व्यवस्था हो, जल संरक्षण के बारे में लोगों को प्रेरित करें। जल संकट की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत सूचित करें। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में व्यापक स्तर पर जल संरचनाओं के संरक्षण का कार्य करे उनका जीर्णोद्धार करें। सभी नगरीय निकाय सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था करें। तथा उसका व्यापक प्रचार प्रसार करें। शहरों में ग्रीन एरिया विकसित करें। उस एरिया को जिओ टेक भी करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी सीएमओ, सभी सीईओ एवं अन्य संबंधित विभाग मौजूद थे।

नहर, नाले, चेक डैम, स्टाप डैम की जिओ टेकिंग की जाए और इनको पोर्टल पर रिपोर्ट भी करें। रेवेन्यू रिकॉर्ड में अंकित करें। जल संरचनाओं को ग्राउंड ट्रीथिन्ग कराए। जल संरचनाओं से अतिक्रमण को हटवाए। शासकीय नहर की मैपिंग करें। सभी नगरीय निकाय नए कामों एवं ग्रीन पेंच को जिओ टेक करें। नए खेत तालाब, अमृत सरोवर का निर्माण करें। कुएं, नलकूप को रिचार्ज करने का कार्य करें। वृक्षारोपण की योजना बनाएं। नवीन जल संरचना का निर्माण करें तथा पुरानी संरचनाओं की साफ सफाई करें। मानसून के पूर्व पौधारोपण की आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें। सभी सीएमओ अपने-अपने क्षेत्र में कामों को चिन्हित करें। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लक्ष्य तय करे और उस पर कार्य करें।

===================

खेत में नरवाई जलाने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही

नरवाई जलाने की सैटेलाईट से हो रही है निगरानी

मंदसौर 27 मार्च 25/ उप संचालक कृषि श्रीमती अनिता धाकड़ ने बताया कि जिले में रबी की मुख्य फसल गेंहूं की कटाई का कार्य जारी है। कृषकों द्वारा कम्पाईन हार्वेस्टर मशीनों से फसल काटने के बाद खेत में खड़े खापे (नरवाई) को नष्ट करने के लिए तथा खेत की साफ-सफाई के लिए खेतों में आग जलाने की सैटेलाईट द्वारा रिपोर्ट प्राप्त हो रही है। उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि नरवाई (पराली) जलाने से वायु प्रदूषण, भूमि की उर्वरा शक्ति, जन-धन की हानि की घटनाएँ होती है। नरवाई में आग लगाने से अमूल्य पदार्थ नष्ट होता जा रहा है। इसके कारण मृदा स्वास्थ्य व मृदा उत्पादकता खतरे में है। नरवाई में आग लगाने से मृदा तापमान में वृद्धि होती है. जिससे लाभदायक सूक्ष्मजीव नष्ट हो जाते है, जो कि मृदा जैव विविधता के लिए एक गंभीर चुनौती है। किसानों से की अपील नरवाई जलाने की सैटेलाईट से भी जिला प्रशासन को जानकारी प्राप्त हो रही है। ऐसे में नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जाएगी। 2 एकड़ से कम भूमि पर राशि रूपयें 2500, 2 एकड़ से अधिक एवं 5 एकड़ से कम पर 5 हजार रू. तक पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि वसूल कर शासकीय कोष में जमा की जाएगी। अतः जिले के किसानों से अपील की जाती है कि वे पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं मृदा को उपजाऊ बनाने के लिए फसल कटाई के बाद फसल अवशेषों को खेतों में नहीं जलाए।

============

सहकारिता आंदोलन को आगामी 4 वर्ष में नए मुकाम पर पहुंचाएंगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

दूध पर बोनस देने के साथ ही अन्य क्षेत्रों की सहकारी संस्थाओं के सदस्यों को करेंगे लाभान्वित

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 अन्तर्गत हुआ राज्य स्तरीय सम्मेलन

मंदसौर 27 मार्च 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार सर्वजनकल्याण के संकल्पों के साथ कार्य कर रही है। वर्तमान में पंचायत से लेकर मंत्रालय तक पारदर्शितापूर्ण कार्य शैली के कारण अन्य क्षेत्रों के साथ सहकारी क्षेत्र में समृद्ध हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सहकारिता का लाभ पहुंचाने के लिये बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय के भाव के अनुसार कार्य करने के लिए मार्गदर्शन दिया है। मध्यप्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में निश्चित ही नए दौर की नई कहानी लिखेगा। गुजरात में दूध पर बोनस की जिस तरह व्यवस्था है, मध्यप्रदेश भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में मत्स्य पालन के लिए काफी बड़ा क्षेत्र है और हाल ही में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी उद्योग क्षेत्र के साथ सहकारिता ने कार्य करने की पहल की है। मध्यप्रदेश में सहकारिता आंदोलन को गति दी जा रही है। अब सहकारिता क्षेत्र में व्यवस्थाएं काफी पारदर्शी हैं और मध्यप्रदेश में सहकारिता के विभिन्न आयामों पर कार्य किया जाएगा। आने वाले चार वर्ष में सहकारिता आंदोलन को नए मुकाम पर पहुंचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को समन्वय भवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सम्मेलन में पधारे प्रदेश भर के प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने सहकारिता विभाग में नवनियुक्त सहकारी निरीक्षकों के नियुक्ति पत्र भी सौंपे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सहकारिता विभाग के प्रयासों की सराहना की।

भारत में प्रचलित व्यवस्थाओं से सीखते हैं अन्य देश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत में सहकारिता का इतिहास पुराना है। भारत में वर्षों पूर्व अश्वमेघ यज्ञ की परंपरा रही थी। लेकिन भारत ने किसी राष्ट्र पर कब्जा नहीं किया। छोटे-छोटे राज्यों की स्वायत्तता को खत्म नहीं होने दिया बल्कि उन्हें साथ लेकर कार्य किया और उनके स्वावलंबन को भी जीवंत रखा। सच्चे अर्थों में संयुक्त राष्ट्र संघ की भावना का पालन करने वाला कोई राष्ट्र है तो वह भारत है। जब यह कहा जाता है सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे सन्तु निरामया: ….तो इसका अर्थ है सभी को परस्पर जोड़ना और अपने लाभ में उन्हें सहभागी बनाना। यह वसुधैव कुटुम्बकम जैसे वेद वाक्य का लघु रूप है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विश्व में भारत की गरिमा बढ़ाने का कार्य किया है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी की भावना के अनुरूप मध्यप्रदेश में होगा कार्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सहकारिता के मूल भाव के अनुरूप बहुउद्देशीय सहकारी समितियों की कल्पना की। इसे साकार करने के लिए सहकारिता का दायित्व केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह को दिया गया। केंद्र सरकार ने सहकारिता में सभी के कल्याण का ध्यान रखा है। मध्यप्रदेश में भी इसी तर्ज पर कार्य हो रहा है। सहकारिता अधिनियम में परिवर्तन के फलस्वरूप सोसायटी के रजिस्ट्रेशन का कार्य 30 दिन में संभव होगा। पूर्व में यह अवधि 90 दिवस थी। पूर्व की व्यवस्था में अनेक कठिनाईयों को सामना करना होता था। प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में सहकारिता क्षेत्र में प्रक्रियाओं को सरल बनाने की पहल हुई। सहकारिता को उन्होंने बहुउद्देश्यीय और बहुआयामी बनाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा औद्योगीकरण में सिर्फ व्यक्ति ही नहीं, सहकारिता की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मध्यप्रदेश किसानों, गौ पालकों और मत्स्य पालकों को सहकारी क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ दिलवाकर इस क्षेत्र में शिखर पर पहुंचेगा।

सहकारी ध्वजारोहण कर कैलेण्डर, मैन्युअल और परिपत्र पुस्तिका का किया विमोचन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुरूआत में सहकारी ध्वजारोहण कर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के वार्षिक कैलेंडर, पैक्स कार्य मैन्युअल और सहकारिता में सहकार, पैक्स पुनर्गठन और व्यवसाय संवर्धन के महत्वपूर्ण परिपत्रों की पुस्तिका का विमोचन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माइक्रो एटीएम पखवाड़े का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पैक्स, दुग्ध सहकारी संस्थाओं और मत्स्य पालक सहकारी संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान किए। इन संस्थाओं में विदिशा, इंदौर और खरगोन की संस्थाएं शामिल हैं।

कार्यक्रम को सहकारिता और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी और केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने सहकारिता से समृद्धि का मंत्र दिया है। मध्यप्रदेश सहकारिता क्षेत्र में अग्रणी हो रहा है। हाल ही में जीआईएस-भोपाल में नया अध्याय जोड़ा गया जब सीपीपीपी अर्थात को-ऑपरेटिव पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप का विषय सामने आया। सहकारिता विभाग में कई नवाचार भी किए जा रहे हैं। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के अनुरूप कार्य किया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव सहकारिता श्री अशोक बर्णवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी श्री उमाकांत उमराव, प्रमुख सचिव मत्स्य पालन श्री डी.पी. आहूजा, राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक श्री आलोक कुमार सिंह, आयुक्त सहकारिता श्री मनोज पुष्प, नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय की मुख्य महा प्रबंधक श्रीमती सी. सरस्वती एवं बड़ी संख्या में प्रदेश की सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, जिला सहकारी बैंक, अपेक्स बैंक, पैक्स, दुग्ध एवं मत्स्य समितियों के साथ ही सहकारिता विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज कुमार गुप्ता ने आभार माना।

============

“सृजन” पोर्टल पर विद्यार्थी 19 अप्रैल तक कर सकेंगे नवाचारों के प्रोजेक्ट अपलोड

मंदसौर 27 मार्च 25/ राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम “सृजन” पोर्टल पर, शोधार्थी विद्यार्थियों के नवाचारी प्रोजेक्ट्स विवरण अपलोड करने की सुविधा 25 मार्च से शुरू कर दी गई है।

सृजन पोर्टल पर संबंधित संस्थाओं द्वारा अप्लाई किये जाने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तृत विवरण अपलोड करने की व्यवस्था की गई है। संस्थान अपने विद्यार्थियों के नवाचारी प्रोजेक्ट, सृजन कार्यक्रम के पोर्टल https://srijan.rgpv.ac.in/ पर अपलोड कर सकते हैं। विद्यार्थियों के नवाचारी प्रोजेक्ट्स विवरण 19 अप्रैल तक पोर्टल में जमा किए जा सकेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा अपलोडेड प्रोजेक्ट्स की प्रारंभिक समीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होगी।

प्रत्येक प्रोजेक्ट की टीम में 1 फैकल्टी मेंबर और अधिकतम 4 विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे। ज्यूरी के माध्यम से प्रत्येक श्रेणी में प्रथम 50 प्रोजेक्ट्स को चयनित किया जाएगा। डिस्प्ले योग्य 30 प्रोजेक्ट्स को प्रत्येक श्रेणी में डिस्प्ले के लिए अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा। प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन शिक्षा और उद्योग विशेषज्ञों के संयुक्त दल द्वारा किया जाएगा। शीर्ष 150 प्रोजेक्ट्स का चयन कर अंतिम सूची 30 अप्रैल को जारी कर दी जाएगी। प्रदर्शनी स्थल पर सभी चयनित प्रोजेक्ट लीडर्स को 9 मई को रिपोर्टिंग करनी होगी। प्रदर्शनी का शुभारम्भ 10 मई को होगा। कार्यक्रम का समापन 11 मई को, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर किया जाएगा।

सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ये प्रोजेक्ट्स किये जा सकेंगे डिस्प्ले

सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत तकनीकी एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए तीन प्रकार के मॉडल निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार पहला मॉडल वर्किंग मॉडल है, इसमें प्रैक्टिकल एप्लीकेशन को दर्शाने वाले वर्किंग मॉडल डिसप्ले किए जा सकेंगे। दूसरा मॉडल डेमॉस्ट्रेटिव मॉडल है, इसमें प्रोजेक्ट वीडियो अथवा भौतिक प्रस्तुतीकरण किए जा सकेंगे। तीसरा मॉडल सिमुलेशन-आधारित प्रोजेक्ट्स हैं, इसमें प्रक्रियाओं, डिजाइनों या भविष्य की संभावनाओं को सिमुलेशन के माध्यम से प्रदर्शित करने वाले प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए जा सकेंगे। सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत तकनीकी एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए, मॉडल की छः प्रकार की श्रेणियां भी निर्धारित की गई हैं। इनमें रूरल टेक्नोलॉजी, क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी, इंडस्ट्री 4.0/5.0, वेस्ट मैनेजमेंट, स्वास्थ्य विज्ञान/लाइफ साइंस एवं स्मार्ट एजुकेशन शामिल हैं।

सृजन कार्यक्रम की पुरस्कार संरचना

सृजन कार्यक्रम में प्रत्येक मॉडल श्रेणियों के लिए विभिन्न पुरस्कार दिए जायेंगे। प्रत्येक मॉडल श्रेणी में प्रथम पुरस्कार (तकनीकी एवं उच्च शिक्षा) के लिए कुल 12 पुरस्कार दिए जायेंगे, इनमें प्रत्येक को 20 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। प्रत्येक मॉडल श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार (तकनीकी एवं उच्च शिक्षा) के लिए कुल 12 पुरस्कार दिए जायेंगे, इन्हें 15 हजार की राशि दी जाएगी। प्रत्येक मॉडल श्रेणी में तृतीय पुरस्कार (तकनीकी एवं उच्च शिक्षा) के लिए कुल 12 पुरस्कार दिए जायेंगे, इन्हें 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। तकनीकी एवं उच्च शिक्षा सहित प्रत्येक श्रेणी में 6, इस प्रकार कुल 12 सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगे, इन्हें 5 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। तकनीकी एवं उच्च शिक्षा सहित प्रत्येक श्रेणी में छः, इस प्रकार कुल 12 महिला सशक्तिकरण (विशेष ज्यूरी) पुरस्कार दिए जायेंगे, इन्हें भी 5 हजार की राशि दी जाएगी। प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

चयनित प्रोजेक्ट्स को विश्वविद्यालय द्वारा मिलेगी ये सुविधाएं

इनोवेट एमपी मिशन की दृष्टि से राजीव गांधी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सृजन कार्यक्रम में चयनित प्रोजेक्ट्स के लिए विभिन्न क्षेत्रों को आगे ले जाने वाले कार्यों के लिये आवश्यक सहायता एवं मेंटरिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विश्वविद्यालय किसी भी प्रकार की बौद्धिक संपदा के पेटेंट फाइलिंग के लिए वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। साथ ही व्यवसायीकरण और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर प्रोटोटाइप के डेवलपमेंट के लिए तकनीकी सहयोग एवं वित्तीय सहायता दी जाएगी। नवाचार आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा और इंडस्ट्री रेडी ट्रेनिंग दी जाएगी। शोधकर्ताओं के लिए हाई स्पीड इंटरनेट थिंकिंग जोन भी स्थापित किया जाएगा। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री परमार के मार्गदर्शन में, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने सृजन कार्यक्रम का सूत्रपात किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समस्त इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक एवं उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को वर्त्तमान में संचालित पाठ्यक्रमों के अंतर्गत विकसित किये गए नवीन प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना है।

यह कार्यक्रम उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स को चिन्हित करने एवं उन्हें भविष्य में प्रोटोटाइप के रूप में विकसित करने के लिए पूर्ण सुविधा प्रदान करने का प्रयास है। सृजन कार्यक्रम, स्टार्ट-अप की स्थापना को भी प्रोत्साहित करेगा। सृजन कार्यक्रम का मूल उद्देश्य, तकनीकी एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करना है। सृजन कार्यक्रम, विद्यार्थियों को रियल लाइफ प्रॉब्लम्स और इमर्जिंग प्रौद्योगिकी बेस्ड प्रोजेक्ट्स पर कार्य को आगे विकसित करने के लिए प्रोत्साहन और सहायता प्रदान करेगा। साथ ही इनोवेटिव आइडियाज को स्टार्ट-अप में बदलने के लिये भी सहायता प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य, तकनीकी एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक इकोसिस्टम विकसित करना एवं सहायता प्रदान करना है। यह कार्यक्रम, नवीन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से अनुसन्धानोन्मुखी शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा।

===============

प्रथम दिन बच्चे योग क्रियाओं के अभ्यास व उसके लाभों से हुए परिचित
दशपुर योग शिक्षा संस्थान व रोटरी क्लब के चार दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ

मन्दसौर। दशपुर योग शिक्षा संस्थान एवं रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन के सानिध्य में चार दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ गुरूवार, 27 मार्च को नूतन स्टेडियम स्थित योग भवन में किया गया। जहां पहले दिन 40 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने उपस्थित बच्चों को योग क्रियाओं का अभ्यास कराया और उससे होने वाले लाभों से परिचित कराया। श्री जैन ने योग के महत्व को समझाते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदूषित वातावरण, प्रदूषित खानपान और प्रदूषित रहन-सहन की वजह से तेजी से बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में बचपन से ही दैनिक जीवन में योग का महत्व बढ़ गया है। योग के साथ-साथ अनुशासन, संयमित व शुद्ध आहार को भी अपनी जीवन शैली में लाना आवश्यक है। योग आज हर एक व्यक्ति की अनिवार्य आवश्यकता बन गई है।
प्रोजेक्ट चेयरमैन शिशु रोग विशेषज्ञ के.एल. राठौर ने बच्चों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिये। आपने कहा कि हमारे ऋषि मुनि योग करते थे। जिसके कारण वे लोग निरोग रहते थे। बच्चों को भी अपनी स्वस्थता एवं कुशल व्यक्तित्व के लिए नियमित रूप  से योग करना चाहिए।
संस्था उपाध्यक्ष जितेश फरक्या ने बताया कि 4 दिवसीय योग शिविर में योगासन, प्राणायाम, ध्यान, हास्य रोग सहित अनेक योग विधाएं बच्चों को सिखाई जा रही है ताकि वे अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहे। यह शिविर 30 मार्च तक प्रतिदिन प्रातः 8 से 9 बजे तक 8 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिये योग भवन में आयोजित हो रहा है। जिसका बच्चे उपस्थित होकर लाभ ले सकते है।
योग क्रियाओं का प्रदर्शन अलका उदिवाल ने दिया। शिविर में ओम गर्ग, प्रीति जैन, विजय पलोड़,   सुभाष पाटीदार, कंवरलाल पाटीदार, शौंकीन धाकड़ आदि ने सेवाएं दी। आभार संस्था प्रोजेक्ट चेयरमेन डॉ. के.एल. राठौर ने माना।
=============

विधि महाविद्यालय के शिविर में ध्यान योग मुद्रा तथा तनाव प्रबंधक पर हुए व्याख्यान
साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताये

मन्दसौर। श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर ग्राम भूनिया खेड़ी में आयोजित हो रहा है। शिविर के तृतीय दिवस प्रथम बौद्धिक सत्र में हार्ट फूलनेस संस्था के डॉक्टर नीलेश जी नगाइच एवं बहन रश्मि शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को ध्यान योग मुद्रा तथा तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान दिया गया एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई।
द्वितीय सत्र में श्री राजेश सुराना ने विद्यार्थियों को अपना उद्बोधन देते हुए साइबर क्राइम एवं सूचना प्रौद्योगिकी के प्रावधानों से शिविरार्थियों को अवगत कराया एवं साइबर फ्रॉड से बचने के विषय पर जानकारी दी साथ ही श्री सुनील कडारा प्रबंधक विज़न अकादमी द्वारा विद्यार्थियों को आईएएस एवं आईपीएस की तैयारी से संबंधित मार्गदर्शन दिया बौद्धिक सत्र को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाटीदार ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कौशिक ने परियोजना में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि आज श्रमदान कार्य के अंतर्गत शिविरार्थियों ने विद्यालय परिसर शिविर स्थल की साफ सफाई की एवं प्रातः काल प्रभात फेरी निकाली गई। बौद्धिक सत्र के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सरस्वती वंदना शिविरार्थी सौम्या जैन द्वारा प्रस्तुत की गई एवं कार्यक्रम का संचालन शिविरार्थी अंजलि व्यास ने किया।

==============

 

============

लखेरा समाज उत्सव समिति की वार्षिक बैठक मे सर्वानुमति से महेश परिहार को अध्यक्ष किया मनोनीत…...
मंदसौर। लखेरा समाज उत्सव समिति की वार्षिक बैठकर संपन्न हुयी। जिसमें लखेरा समाज उत्सव समिति युवा मंच अध्यक्ष के रूप मे महेश परिहार को मनोनीत किया गया।कोषाध्यक्ष नयन परिहार ,सचिव राहुल परिहार ,उपाध्यक्ष गब्बर केथूनिया, उपकोषाध्यक्ष प्रिंस सोलंकी ,सह सचिव हिमांशु केथूनिया को मनोनीत किया गया और संरक्षक के रूप मे सुमित परिहार, उदित नागौरी, सचिन बागड़ी, प्रवीण वाडेला, राजकुमार केतुनिया, को मनोनीत किया गया। और कार्यकारणी सदस्य पिंटू गहलोत (पेंटर), दीपक गहलोत ,विजय चौहान ,शुभम बागड़ी Dj, धनराज कैथूनिया ,राहुल गहलोत ,मनीष कैथूनिया, पंकज चौहान, संदीप बागड़ी ,अंकित बागड़ी ,संदीप गहलोत (लाल), संदीप गहलोत को समिति के कार्यकारिणी के सदस्यों के रूप में सम्मिलित किया गया है और आने वाली 1 जून एवं 2 जून को माताजी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाए जाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई उक्त बैठक में समाज के प्रतिष्ठित समाजजन उपस्थित रहे बैठक का संचालन प्रदेश प्रवक्ता दिलीप लक्षकार बागड़ी ने किया ओर आभार प्रदीप जी गहलोत ने माना।लखेरा समाज के महेश परिहार को युवा मंच अध्यक्ष बनाए जाने पर सरदार वल्लभभाई चौराहा मित्र मंडल द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बंशीलाल राठौर,युवा मोर्चा जिला महामंत्री बंटी चौहान,शंकर इंदौरा, रुपेश सोलंकी,जितेंद्र,मुकेश बैरागी उपस्थित रहे।

============

 

===============

सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ का गठन हुआ

मन्दसौर सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री जय कुमार बड़जात्या, संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, प्रभारी उप संयोजक श्री अरविन्द मेहता, प्रभारी महामंत्री श्री मनीष सेठी, कोषाध्यक्ष श्री भरत कोठारी ने इस वर्ष के लिये सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ का गठन निम्नानुसार किया हैं।
महामंत्री-सौरभ विनायका, मार्गदर्शक मण्डल-निर्विकार रातडिया, अक्षय मारू, अंकित किमती, राकेश दुग्गड, नवीन सकंलेचा, सिद्धार्थ पामेचा, अप्रेश भण्डारी, मयंक मित्तल, रिंकेश पाटनी, मोहित गर्ग, उत्तम झांझरी, धीरज कांकरिया।
मंत्री-अनिकेत जैन, मयंक गांधी, अभिलाष बाकलीवाल, मोहित गंगवाल, सार्थक कोठारी, अरूण मारू, सिद्धार्थ मुरडिया, मोहित जैन, आदित्य मेहता, शुभम भण्डारी, प्रणय धाकड, साहिल नाहटा, रोनीत जैन, दिशांत डांगी, सन्नी जैन (डालर), धवल चपरोत, प्रतीक जैन।
सहमंत्री- अर्पित गोधा, अभिषेक बोहरा, आयुष गर्ग, मुकुल मित्तल, सोनु जैन, रजत जैन, रूपेश मेहता, अर्पित बाकलीवाल, गोरव बडजात्या, अमितेष कोठारी, संयम कुदार, गौरव तरवेचा, भाविक संचेती, प्रणय मारू, आशिष परमार, संयम मुरडिया, हार्दिक हडपावत, आदिश पोरवाल, ऋषभ डोसी, आलोक चण्डावला, अवीश नाहटा, अंकुश सोनगरा, सार्थंक जैन।
कार्यकारिणी सदस्य- अक्षय सेठी, ऋषी विनायका, रौनक विनायका, हर्ष मेहता, अमन मेहता, आयुष जैन, रिषभ जैन, शोभीत मेहता, नमन मोदी, संकल्प सेठी, अर्पण बडजात्या, तन्मय कोठारी, मितेश पांडया, नमन सेठी, वैदिक विनायका, वैभव बाकलीवाल, चिन्तन गोदावत, अक्षत गर्ग, विशाल अग्रवाल, दर्शन पोरवाल, अक्षय दुग्गड, मोक्ष भण्डारी, निहाल धींग, लक्षीत जैन, कमलेश मुरडिया, दिपेश मेहता, क्रितीश नाहर, सहल जलवाया, शुभम मोगरा, अनिकेत पामेचा, अक्षत दुग्गड, पर्व विनायका, नमन जैन, आंचल जैन।
सकल जैन समाज प्रवक्ता श्री विजयेन्द्र फाफरिया ने सभी को बधाई देते हुवे युवा शक्ति के अभ्युदय की कामना की हैं।

==========

श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में अनन्त विभूषित पूज्यपाद महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अनन्तगिरीजी महाराज, वृन्दावन का दिव्य सत्संग समारोह

मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में चैत्र नवरात्र महोत्सव के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय श्री वामदेवज्योतिर्मठ संस्थान वृन्दावन के अनन्त विभूषित परम पूज्यपाद महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अनन्तदेवगिरीजी महाराज के प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे से 10 बजे तक दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन होंगे। 6 अप्रैल को रामनवमी महोत्सव मनाया जायेगा।
श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, उपाध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, जयप्रकाश गर्ग, कोषाध्यक्ष मदनकुमार गेहलोत, सहसचिव प्रवीण देवड़ा, न्यासीगण बंशीलाल टांक, प्रहलाद काबरा, सत्यनारायण सोमानी, जगदीशचन्द्र गर्ग, संतोष जोशी, जगदीशचन्द्र भावसार, महेश गर्ग अजय मित्तल, अजय सिखवाल, राजेश तिवारी, सूरजपालसिंह तोमर ने सभी सत्संगप्रेमी जिज्ञासुओं से सत्संग लाभ लेने की अपील की है।

==============

दिगम्बर जैन महिला संगठन ने होली मिलन समारोह ‘रंगोत्सव’ का आयोजन किया- होली के गीतों पर किए नृत्य 

 
मन्दसौर। श्री दिगम्बर जैन महिला संगठन के कार्यक्रम ‘रंगोत्सव’ का आयोजन जीवन विलास,जनकुपुरा पर किया गया।
कार्यक्रम में होली का तम्बोला, लक्की वुमन के साथ होली फोटो कॉम्पिटिशन आयोजित किए गए। जिसमें संगठन की सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
‘‘डांसिंग दुपट्टा व फूलों की होली, खुशियों की झोली कार्यक्रम‘‘ में महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य किए।
संगठन अध्यक्ष डॉ चंदा भरत कोठारी ने बताया कि होली का तम्बोला में पायल कियावत, रानी डोसी, रानी अग्रवाल, हीना जैन, श्वेता जैन, योजना कोठारी ने पुरस्कार प्राप्त किये। लक्की वुमन के प्राइज श्रीमती रिंकु गोयल, ममता जैन व बरखा जैन को प्रदान किए गए।
होली फोटो कॉम्पिटिशन की विजेता श्रीमती पीनल भूता, सीमा जैन व डॉली बाकलीवाल को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बनाए गए कई सेल्फी पॉइंट पर सदस्यों ने ‘‘खींच मेरी फोटो’’ कार्यक्रम का आनंद लिया।
संगठन सदस्य श्रीमती स्मिता कोठारी व मंजू काटिवाल ने सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। संगठन संरक्षक डॉ. कमला जैन, श्रीमती सुशीला भूता, महामंत्री संगीता जैन,भारती अग्रवाल ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। श्रीमती मंजुदेवी शालिनी झांझरी की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर श्रीमती तोरल जैन, रीना जैन, आयुषी जैन, साक्षी जैन, रानी अग्रवाल, नैना बाकलीवाल,डॉली बाकलीवाल, आकांक्षा जैन,नीलू पाटनी, डॉ अनुरेखा जैन, प्रेरणा बाकलीवाल, प्रेमलता मिण्डा सहित बड़ी संख्या में महिला संगठन की सदस्याएं उपस्थित थी।
========
==============
भाजपा नेता राजेश मण्डवारिया (ऊँ शांति) ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय से मंदसौर नगर के विकास हेतु चर्चा की व ज्ञापन दिया

मन्दसौर। भाजपा नेता जिला शांति समिति के सदस्य राजेश मण्डवारिया (ऊँ शांति) ने भोपाल पहुंचकर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय निकाय मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय से मिलकर मंदसौर नगर के विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा नगर विकास के बिंदुओं का ज्ञापन भी उन्हें प्रेषित किया।
भाजपा नेता राजेश मण्डवारिया (ऊँ शांति) ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय से मांग की कि भगवान पशुपतिनाथ की पवित्र नगरी में शिवना नदी का शुद्धिकरण व तेलिया तालाब के शुद्धिकरण, सौंदर्यता व गहरीकरण की मांग की। व तेलिया तालाब को भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण हटाने की भी मांग की। साथ ही कहा कि अशोक ट्रेवल्स की बसें यात्रियों को लाने ले जाने की जगह ट्रांसपोर्ट का कार्य कर रही है। जिससे आरटीओ व टेक्स की चोरी की जा रही है। जिस पर कार्यवाही की मांग भी की।
इस दौरान श्री मण्डवारिया के साथ रोटरी क्लब नीमच अध्यक्ष प्रकाश मण्डवारिया, अभियान आज तक के सम्पादक राजू वर्मा, मनोहर सौलंकी, भरत ब्रिजवानी भी साथ थे।
मंत्री श्री विजयवर्गीय ने मांगों को गंभीरता से लेते हुए उनका जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।
===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}