• मेरा गाँव मेरी अयोध्या के तहत रामोत्सव का आयोजन • श्री राम मंदिर पर हो रहा रामायण पाठ का आयोजन . बालाजी मंदिर से रोजाना रामधुन का आयोजन

• मेरा गाँव मेरी अयोध्या के तहत रामोत्सव का आयोजन
• श्री राम मंदिर पर हो रहा रामायण पाठ का आयोजन
. बालाजी मंदिर से रोजाना रामधुन का आयोजन
पालसोड़ा:- राम जन्मभूमि मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत नीमच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है पालसोड़ा मैं श्री राम मंदिर पर रामायण पाठ, हनुमान मंदिर बस स्टैंड से रोजाना शाम को रामधुन का आयोजन, मंदिरों पर भजन धार्मिक आयोजन सहित समीपवर्ती पिपलिया व्यास, बामनिया , माल्या , अडमाल्या , भंवरासा, गोपालगंज, फतेहनगर , मेलकी मेवाड़, कचोली, हमेरिया,केलुखेड़ा, देवीपुरा, भोपालगंज,केनपुरिया, जेतपुरा, मनासा खुर्द, विशनिया,में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल , एवं सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजन को लेकर अपार उत्साह है मेरा गांव मेरी अयोध्या की तर्ज पर पूरे गांव के मंदिरों साफ सफाई व नया रंग रोगन सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई के साथ प्रत्येक घर पर भगवा ध्वज स्वागत द्वार गांव के संपूर्ण मंदिरों पर लाइटिंग गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है के पालसोड़ा सहित आसपास क्षेत्र में प्रत्येक घर में नक्षत्र देखकर निमंत्रण, सामुहिक सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालिसा, सत्संग, कलश यात्रा, रामायण पाठ, रामधून,अयोध्या से लाइव प्रसारण, महाआरती, महाप्रसादी आदि की पूरे उत्साह के साथ तैयारी चल रही हैं। रामोत्सव को लेकर गाँव के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ता , सामाजिक कार्यकर्ता,आयोजन की व्यवस्था में लगे हुए है। एवं आयोजन को लेकर हर वर्ग में उत्साह है जिसको लेकर गांव में दिवाली जैसा माहौल लग रहा है जिसको लेकर युवा वर्ग काफी मेहनत कर रहे हैं