कृषि दर्शन

01अप्रैल से ई-मंडी योजना कृषि उपज मंडी समिति सुवासरा में होगी लागू 

01अप्रैल 2025 से ई-मंडी योजना कृषि उपज मंडी समिति सुवासरा में होगी लागू 

 

पंकज़ बैरागी

सुवासरा । कृषि उपज मंडी समिति सुवासरा में दिनांक 01 अप्रैल 2025 से ई-मंडी योजनाकृषि उपज मंडी समिति सुवासरा में दिनांक 01 अप्रैल 2025 से ई-मंडी योजना प्रारंभ की जा रही है | कृषक बंधु अपने एंड्राइड मोबाइल पर e-mandi ऐप डाउनलोड कर स्वयं प्रवेश पर्ची बना सकते है, और अपनी कृषि उपज मंडी में विक्रय कर सकते है | इसी के साथ मंडी प्रागंण में भी e-mandi प्रवेश पर्ची की सुविधा कृषक बंधुओ के लिये उपलब्ध है | e-mandi योजना से कृषक बंधुओ को मंडी में लंबी कतार, समय एवं श्रम की बचत होगी | मंडी समिति सुवासरा में व्यापारियों एवं तुलावटीयों को e-mandi योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण दिया गया | उक्त जानकारी मंडी सचिव विजय कुमार जैन द्वारा दी गई |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
01:29