सीतामऊ पुलिस को मिली सफलता देशी शराब 49500 रूपये, शराब तस्कर आरोपी नागसिंह व उसके साथी को किया गिरफ्तार

सीतामऊ पुलिस को मिली सफलता देशी शराब 49500 रूपये, शराब तस्कर आरोपी नागसिंह व उसके साथी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्रीमान अभीषेक आनंद के द्वारा अवैध शराब तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को अवैध शराब परिवहन भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो इसी तारतम्य मे दिनांक 27.03.25 को मुखबीर सूचना पर से श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील, एसडीओपी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. मोहन मालवीय के नेतृत्व मे थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि प्रहलादसिंह राणावत को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ आरोपी नागुसिंह पिता अमरसिंह चोहान निवासी नकेडीया व रामेश्वर पिता रोडु धनगर निवासी नकेडीया को मो.सा. MP14ZB9028 से अवैध शराब की तस्करी करते रंगे हाथ पकडा व आरोपीयो के कब्जे से मो.सा. MP14ZB9028, कुल 10 शराब की पेटीया (90 बल्क लीटर) जप्त की गई व आरोपीयो को गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का संक्षिप्त विवरण
गठीत टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ सुरखेडा रोड गीट्टी मशीन के पास नाकाबंदी के दौरान आरोपी नागुसिंह पिता अमरसिंह चोहान निवासी नकेडीया व रामेश्वर पिता रोड्डु धनगर निवासी नकेडीया को मो.सा. MP14ZB9028 से कुल 10 पेटीया (90 बल्क लीटर) जप्त की गई व आरोपीयो को गिरप्तार किया गया। आरोपी से अवैध शराब के स्रोत व गंतव्य के संबंध मे पुछताछ की जा रही है आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि और अन्य संलिप्त नशा के सौदागरो की जानकारी ऐकत्रित की जा रही है। आरोपीगणो के विरूद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 200/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
जप्त मशरुका
कुल 10 शराब की पेटीया (90) बल्क लीटर) किमती 49500 रूपये हिरो स्पलेन्डर मो.सा. क्र.MP14ZB9028 किमती 80000
गिरफ्तार आरोपी
01. नागुसिंह पिता अमरसिंह चोहान उम्र 34 साल निवासी नकेडीया
02. रामेश्वर पिता रोडु धनगर उम्र 55 साल निवासी नकेडीया
सराहनीय कार्य -निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ, उनि प्रहलादसिंह राणावत, सउनि शिनारसिंह सिसोदिया, सउनि लक्ष्मणसिंह डोडियार, आर. 834 अरुण शर्मा, आर. 17 नरेन्द्रसिंह, आर. 832 राहुल सियार, आर. 519 इन्द्रजीतसिंह, आर.378 नन्दकिशोर वर्मा व आर. 724 गोविन्दसिंह