धनोतिया सरपंच की स्मृति में खेड़ापति बालाजी हनुमान मंदिर पर वाटर कूलर भेंट किया गया

=========
धनोतिया सरपंच की स्मृति में खेड़ापति बालाजी हनुमान मंदिर पर वाटर कूलर भेंट किया गया
शामगढ़ – स्वर्गीय श्री आत्माराम जी धनोतिया सरपंच की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर धनोतिया परिवार शामगढ़ द्वारा खेड़ापति बालाजी हनुमान मंदिर शामगढ़ गांव पर दर्शनार्थियों के पानी पीने के लिए एक वाटर कूलर भेंट किया गया एवं भलाई की सप्लाई टीम के माध्यम से सर्दियों से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार यादव पोरवाल समाज शामगढ़ के अध्यक्ष मनोज मुजावदिया एवं पोरवाल समाज के सदस्य गण सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया नगर के व्यापारी संघ के सदस्य गण गणमान्य नागरिक खेड़ापति बालाजी हनुमान मंदिर समिति के सदस्य भलाई की सप्लाई टीम के सदस्य एवं धनोतिया परिवार के परिवारजन एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विशाल डाबी ने किया एवं आभार प्रणय धनोतिया ने माना
उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने स्वर्गीय श्री आत्माराम जी धनोतिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके द्वारा जन संघ एवं भारतीय जनता पार्टी मैं दिए योगदान को याद किया समय-समय पर धनोतिया परिवार शामगढ़ द्वारा अपने पितृ पुरुष आत्माराम जी धनोतिया जी की स्मृति में समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं जिसमें कंबल वितरण ट्राईसाईकिल वितरण गौशाला में सेवा इसी तारतम्य में आज यह वाटर कूलर की स्थापना की गई जो की एक स्थाई प्रकल्प के रूप में नगर में उपयोग होगा एवं इसका लाभ प्रतिदिन दर्शनार्थियों को मिलेगा भलाई की सप्लाई टीम की ओर से धनोतिया परिवार का बहुत-बहुत आभार।