ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 03 मार्च 2023 शुक्रवार का राशिफल 

============0000.==============
क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 03 मार्च 2023 शुक्रवार का राशिफल 

ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी

जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान

 एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर 

7024667840,8085381720 

 

=====================

मेष » अज्ञात भय से ग्रसित रहेंगे। यात्रादि की स्थिति में अपनी वस्तुओं की सुरक्षा के प्रति सचेत रहें। धन हानि की आशंका है। रचनात्मक कार्यों में मन लगाना शुभ होगा। 

==================

वृषभ »राजनीतिक क्षेत्र में महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी, लेकिन किसी पारिवारिक सदस्य से तनाव मिल सकता है। वाणी पर संयम रखें। किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । 

=================

मिथुन » कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे स्वयं या परिवार की प्रतिष्ठा प्रभावित हो । रचनात्मक कार्यों में प्रगति होगी। शासन सत्ता का सहयोग मिल सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय होगा। 

==============

कर्क » शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में किया गया कार्य सफल होगा। दांपत्य जीवन में तनाव बन सकता है । किसी तरह का जोखिम न उठाएं। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। नए संबंध बनेंगे। 

================

सिंह » आर्थिक मामलों में प्रगति होगी । रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे।मित्रो से से सहयोग लेने में सफल होंगे। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। 

=================

कन्या » सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे, लेकिन दांपत्य जीवन में तनाव की स्थिति आ सकती है। भाई-बहन के कारण भी मन अशांत हो सकता है। संयम से काम लेना हितकर होगा। 

================

तुला » सम्मान में वृद्धि होगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। परिवारजन का सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। नए संबंध बनेंगे। 

==================

वृश्चिक » जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढेगी । व्यर्थ की भागदौड रहेगी। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं। पिता अथवा धर्म गुरु का सहयोग मिलेगा। 

=================

धनु » पारिवारिक प्रतिष्ठा बढेगी। बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। साहसिक कार्यों में उन्नति निश्चित है । 

=================

मकर » रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। अंतर्मन में कोई भय हो सकता हैं । स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, नए कार्यों में प्रगति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। 

==================

कुंभ » घर के कार्यों में व्यस्त हो सकते हैं। आज यात्रा से मन प्रसन्न होगा। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा । बुद्धि कौशल से किए गए कार्य में प्रगति होगी। 

==================

मीन » किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। जीवनसाथी का सहयोग एवं सान्निध्य मिलेगा। व्यवसायिक क्षेत्र में दिन शुभ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}