मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 मार्च 2025 गुरुवार

////////////////////////////////////

नगर पालिका की बजट बैठक आज 27 मार्च को
मंदसौर- मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि नगरपालिका की बजट बैठक दिनांक आज 27 मार्च गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे नगर पालिका सभागृह में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में रखी गई है इस बजट बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुमानित आय व्यय  (बजट) पर चर्चा की जाएगी नगर पालिका के सभी पार्षदगणों को बैठक की सूचना भेजी गई है तथा उन सभी से बैठक में शामिल होने का आग्रह किया गया है

================

सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन

मंदसौर। मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।

=======

विहिप बजरंग दल भालोट प्रखंड का 111 त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न

मन्दसौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भालोट प्रखंड के डिगांव खंड के ग्राम लदूसा सांवरिया जी मंदिर प्रांगण में 111 त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम व डिगाव खंड का कार्यकर्ता एकत्रीकरण सम्मेलन संपन्न हुआ।मंचासिन अधिकारी जिला संयोजक अनिल धनगर, जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर, जिला सुरक्षा प्रमुख शंकर शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, प्रखंड संयोजक दशरथ गुर्जर, सहसंयोजक पंकज व्यास द्वारा राम दरबार प्रतीक चिन्ह पर पुष्पमाला समर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया।जिला संयोजक अनिल धनगर, जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर, जिला सुरक्षा प्रमुख शंकर शर्मा, के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया।कार्यक्रम में पदाधिकारी जिला विद्यार्थी प्रमुख गोपाल टाक, प्रखंड गो रक्षा प्रमुख हरीश धनगर, खंड उपाध्यक्ष नारायण व्यास, खंड मंत्री प्रकाश धाकड़, खंड सत्संग प्रमुख कमलेश टेलर के साथ खंड ग्राम समितियों के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भालोट प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया आभार लदूसा ग्राम समिति के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा मनाया गया।

==============

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक सेमीनार / कार्यशाला का आयोजन होगा

मन्दसौर 26 मार्च 25/ उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री सोलंकी ने बताया कि उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला मन्दसौर द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक सेमीनार / कार्यशाला का आयोजन 27 एवं 28 मार्च 2025 को उद्यानिकी महाविद्यालय ऑडिटोरीयम हॉल मन्दसौर में किया जाएगा । सेमीनार में कृषको, एफ.पी.ओ. एवं स्व सहायता समूह तथा खाद्य प्रसंस्कण उद्यमियों को उद्यानिकी विभाग की योजनाओं एवं उद्यानिकी फसलों की उन्नत तकनीकि, रोग तथा किट प्रबंधन के बारे में विषय विशेषज्ञो द्वारा तकनीकि जानकारी प्रदान की जावेगी। साथ ही उद्यानिकी विभाग एवं अन्य विभागों / संस्थाओं द्वार विभागीय योजनाओं एवं प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जावेगी।

==================

शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय मंदसौर में योग एवं मेडिटेशन से संबंधित ध्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ

मंदसौर 26 मार्च 25/ शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य शिवशंकर शर्मा द्वारा बताया गया कि कार्यालय आयुक्त तकनीकी शिक्षा भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय मंदसौर में विद्युत इनीशेटिव एवं हेल्थ क्लब के तत्वाधान में सहज योग ध्यान केन्द्र, गीताभवन, मन्दसौर से श्री महेश हनुमंत एवं श्री नरेन्द्र दख के मार्गदर्शन में योग एवं मेडिटेशन से संबंधित ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

संस्था के समस्त विद्यार्थी एवं स्टाफ द्वारा योग कार्यक्रम में भाग लिया गया। प्रशिक्षकों द्वारा योग के विभिन्न चरण समझाते हुए बताया कि आत्मा का परमात्मा से योग करने का सरल व सहज उपाय सहज योग है। आज के व्यस्तम जीवन में शारिरीक एवं मानसिक संतुलन प्राप्त करना अतिआवश्यक है। संस्था प्राचार्य एवं विद्युत इनीशेटिव एवं हेल्थ क्लब नोडल अधिकारी डॉ. डी. के. शर्मा द्वारा सहज योग करने के पश्चात अपनी विशेष अनुभूति को साझा किया गया तथा संस्था के अतिथि व्याख्याता डॉ. हैदर हुसैन द्वारा नियमित रूप से योग करने के लाभ बताकर छात्रों को योग हेतु प्रोत्साहित किया गया।

============

सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन

मंदसौर 26 मार्च 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है।

इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।

===========

फार्मर रजिस्ट्री आईडी जनरेट करने में देश में प्रथम मध्यप्रदेश

मन्दसौर 26 मार्च 25/ फार्मर रजिस्ट्री के तहत फार्मर आईडी जनरेट करने में मध्य प्रदेशदेश में प्रथम स्थान पर हैं। प्रदेश में अब तक 72 लाख से अधिक फार्मर आईडी बनाई जा चुकी हैं। फार्मर आई डी बनाने का कार्य राजस्व विभाग का अमला किसान भाइयों के सहयोग से विशेष कैम्प लगा कर कर रहा है। प्रमुख सचिव राजस्व श्री विवेक पोरवाल फार्मर रजिस्ट्री आईडी जनरेट करने के कार्य की सतत मानीटरिंग कर रहे हैं।

================

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत 31 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन

योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन करें

मन्दसौर 26 मार्च 25/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) कॉपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनीयों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगारपरक बनाना है। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिले। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोजगार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के तहत ऐसे युवा पात्र हैं, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य है. जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वी या उससे उच्च है तथा वे पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में नहीं संलग्न नहीं है। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को राशि रु. 5000 प्रतिमाह स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप प्रारंभ होने पर एकमुश्त राशि रूपये 6000 प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी। योजना अंतर्गत पंजीयन एवं आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 हैं। योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं।

==============

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया जनसंपर्क विभाग के मोबाइल ऐप का लोकार्पण

सरकार की नीतियों, योजनाओं और समाचारों की त्वरित व सटीक जानकारी सीधे मोबाइल पर होगी प्राप्त

मंदसौर 26 मार्च 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में जनसंपर्क विभाग द्वारा विकसित मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। इस ऐप से प्रदेशवासियों को सरकार की नीतियों, योजनाओं और महत्वपूर्ण समाचारों की त्वरित व सटीक जानकारी सीधे मोबाइल पर ही प्राप्त हो सकेगी। मोबाइल ऐप पर समाचार, फोटो गैलरी, वीडियो गैलरी, मंत्री परिषद के निर्णय, आलेख, विभिन्न विभागों की वेबसाइट के लिंक, जिलों के समाचार तथा मंत्रिमंडल के सदस्यों, कमिश्नर और कलेक्टर की सूची आसानी से प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े, संचालक जनसम्पर्क श्री अंशुल गुप्ता तथा सोशल मीडिया विशेषज्ञ उपस्थित थे। आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. खाड़े ने अवगत कराया कि जनसम्पर्क विभाग के पोर्टल mpinfo.org का Android Based मोबाइल ऐप तैयार किया गया है। मोबाइल ऐप में मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण से जुड़े समाचार सिंगल क्लिक पर ऐप में उपलब्ध होंगे। ऐप पर स्क्रीन रीडर की भी सुविधा दी गई है, जिससे यूजर आसानी से समाचार सुन सकेंगे। उन्होंने बताया कि ऐप में वॉइस सर्च की सुविधा दी गई है, जिससे यूजर आसानी से आवश्यकता अनुसार कंटेंट सर्च कर सकते हैं। ऐप पर व्हाट्सऐप एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करने की लिंक भी दी गई है, इससे सुगमता से कंटेट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया जा सकेगा। मोबाइल ऐप पर पुश नोटिफिकेशन की सुविधा भी दी गई है, इसके माध्यम से समाचार को सभी यूजर्स तक पुश किया जा सकता है। आयुक्त भू-अभिलेख श्रीमती अनुभा सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत प्रदेश में किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की गई हैं। इसमें प्रत्येक किसान के लिए एक यूनिक फार्मर आईडी बनायी जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों का एक डाटावेस तैयार किया जा रहा है। जिससे किसानों को कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया से आसान ऋण प्राप्त करने के साथ विभिन्न योजनाओं के लिए भूमि, फसल और कृषकों की जानकारी का सत्यापन इलेक्ट्रानिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जा सकेगा। इससे भौतिक दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी।

================

भगवान श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आनन्द विहार कॉलोनी में 28 मार्च को होंगे भव्य आयोजन
शोभायात्रा, भजन संध्या व आम भण्डारा होगा आयोजित

 मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जय झूलेलाल मंदिर समिति आनन्द विहार कॉलोनी द्वारा भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। श्री झूलेलाल जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 28 मार्च को विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए जय झूलेलाल मंदिर समिति ने बताया कि आनन्द विहार स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर पर 28 मार्च को अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। 28 मार्च को प्रातः 9 बजे आनन्द विहार गेट से भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी। इसी दिन सायं 6.30 बजे समिति द्वारा पूज्य बहिराणा साहिब का आयोजन रखा गया हैं सायं 7 बजे भव्य भजन संध्या रोहित दादलानी एवं मयंक ज्ञानचंदानी के सहयोग से आयोजित होगी। रात्रि 8 बजे आरती एवं पल्लव पाकर रात्रि 8.30 बजे से आम भण्डारा (प्रसादी) का आयोजन होगा।
जय झूलेलाल मंदिर समिति आनन्द विहार कॉलोनी के सदस्य भगवानदास वासवानी, दयाराम लवाणी, किशन लवाणी, डॉ. दिनेश शर्मा, किशोर आनंद, नितेश मोटवानी, विजय आचवानी, हेमन्त टेकचंदानी, विजय मोटवानी, टोनी टेकचंदानी, अशोक कोतक , प्रकाश दासानी शकर बेलानी, विक्रम मोटवानी, रोहित सबनानी (सवारियां ग्रुप), रोहित दादलानी, मयंक ज्ञानचंदानी, हरीश वाधवानी, देवीदास हरवानी, हरीश उत्तवानी ने भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर सफल बनाने की अपील की है।
=============

गोपालपुरा में अवैध अफीम की खेती, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा, 3064 अफीम के पौधे बरामद

पिपलिया मंडी। नारायणगढ़ थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र की झारड़ा चौकी पुलिस ने रविवार रात 10 बजे गोपालपुरा गांव में अवैध तरीके से बोई गई एक आरी में लगे अवैध अफीम के 3064 पौधे जप्त किए, और ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने ये कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर की। थाना क्षेत्र के गाँव गोपालपुरा में एक 70 वर्षीय किसान ने करीब एक आरी में अवैध रूप से अफीम की फसल बो दी। वो करीब आधा किलो के लगभग अफीम चीरा लगाकर डोडा से निकाल चुका था।सोमवार को सूचना मिलने पर नारायणगढ़ थानान्तर्गत झारडा चोकी प्रभारी मनोज गर्ग ने टीम के साथ ग्राम गोपालपुरा में खेत पर दबिश दी। यहां अवैध रूप से उगाई गई अफीम की फसल के करीब 3 हजार 64 पौधे जब्त किए। मौके से आरोपी किसान सदाराम पिता तेजाजी बंजारा उम्र 70 को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ एनडीपीएसएक्ट के तहत केस दर्ज किया है। टीआई अनिल रघुवंशी ने बताया फसल के बीच अफीम फसल बो रखी थी आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है, आरोपी को विशेष न्यायालय एडडीपीएस एक्ट में पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}