स्वर्गीय श्रीमती पार्वती बाई सेठिया ने दो नेत्रहीन लोगों का जीवन रोशन किया

=================
भाविप शामगढ़ ने मेलखेड़ा जाकर इस सत्र का 18 वा नेत्रदान संपन्न करवाया
मेलखेड़ा-भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा समीपस्थ गांव मेलखेड़ा जाकर नरेंद्र चौधरी सर की प्रेरणा एवं मदनलाल सेठिया दिनेशकुमार सेठिया की सहमति से सेठिया परिवार की पूज्य माताजी श्रीमती पार्वती बाई धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री बसंतीलालजी सेठिया के देवलोक गमन पश्चात इस सत्र का 18वां नेत्रदान संपन्न करवाया
नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्र चिकित्सा सहायक ओमेश गहलोत एवं परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया ने सफलतापूर्वक किया एवं नेत्र प्राइवेट वाहन द्वारा गोमबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए जहां पर निश्चित रूप से दो लोगों का जीवन रोशन होगा
परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विनोद काला प्रांत शाखा विस्तार अधिकारी मुकेश दानगढ़ परिषद सदस्य समीर धनोतिया वीरेंद्र चौधरी मेलखेड़ा रामगोपाल धनोतिया गौरव काला सहित सेठिया परिवार के नन्दकिशोर सत्यनारायण जगदीश रामगोपाल घनश्याम सोनू नरेंद्र पवन रोहित पंकज सागर सदस्य समाज जन एवं मेलखेड़ा के ग्रामवासी