
पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा किया गया बड़ावदा थाने का निरीक्षण
बड़ावदा रतलाम मनोज जोशी
27 मार्च 2025 / पुलिस अधीक्षक अमित कुमार रतलाम द्वारा थाना बड़ावदा का निरीक्षण किया गया जिसमें सर्वप्रथम SDOP संदीप मालवीय द्वारा सेल्यूट से स्वागत किया गया बाद संतरी पहरा तैनात अवधेश शुक्ला से अपनी ड्यूटी के संबंध में पूछताछ की गई एवं सही जवाब देने पर नगद इनाम दिया गया तथा थाना स्टाफ से रूबरू हुए जिसमें सभी स्टाफ की हाल जाने एवं ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं अपने बिट क्षेत्र में सम्पूर्ण जानकारी रखने के निर्देश दिए साथ ही बेस्ट टर्न आउट में थाना प्रभारी टी.एस डावर , उप निरी कुलदीप डाबी , उनि. एमएल बड़ोदिया Asi छगन हाड़ा एवं प्रधान आर. एलेक्जेंडर राय को नकद इनाम से पुरस्कृत कियि गया इसके बाद थाना बाउण्ड्री, थाना स्टाफ क्वार्टर मरम्मत हेंतु राशि जारी करने का प्राक्कलन जारी करने को निर्देशित किया गया तथा थाना रिकॉर्ड चेक किए गए और रिकॉर्ड अधतन रखने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही कमी पेशी की पूर्ति करने हेतु सख्त निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए साथ ही निगरानी, गुंडा बदमाशों पर नजर रखने एवं नियमित चेकिंग करने तथा स्थाई एवं फरारी वारंटीयों की धर- पकड़ करने हेतु निर्देशित दिए गए नगर रक्षा समिति, जनसुनवाई मीटिंग आदि लेने हेतु निर्देशित किया गया.।