मंदसौर जिलासीतामऊ
सीतामऊ क्षेत्र के मामटखेडा में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

प्रशासन ने 105 बीघा शासकीय जमीन अतिक्रमण कब्जे से मुक्त करवाई
तितरोद । मंदसौर जिले के जनपद पंचायत सीतामऊ क्षेत्र के गांव मामटखेडा में कलेक्टर श्रीमति अदिति गर्ग के निर्देशन में सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग ने बुधवार सुबह कार्यवाही कि गई। जिसमें बुधवार सुबह में पुलिस प्रशासन कि उपस्थिति में शासकीय भूमी से अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए बुल्डोजर द्वारा खाई लगाकर सीमांकन किया गया। इस कार्यवाही में प्रशासन ने 105 बीघा शासकीय जमीन अतिक्रमण कब्जे से मुक्त करवाई। जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए आंकी गई है को मुक्त कराया गया।