ग्राम पंचायत नापाखेडा को क्यो नही मिलता स्थाई सचिव ?, आठ साल मे 8 सचिवो को मिला अस्थाई चार्ज

==========================
गांव का विकास हो रहा प्रभावित
जनपद पंचायत मल्हारगढ की ग्राम पंचायत नापाखेडा मे स्थाई सचिव नही होने से गाव का विकास प्रभावित होता हे इस ग्राम पंचायत को आखिर कोई स्थाई सचिव क्यो नही मिलता हे शासन द्वारा वर्ष 2014 मे सचिवो के ट्रासफर नीति लागू होने के बाद से आज तक इस पंचायत को स्थाई सचिव नही मिला हर बार इस पंचायत मे अतिरिक्त चार्ज मिलता हे लेकिन क्या कारण की कोई भी सचिव यहा ज्यादा दिन टीक नही पाता हे व अपना तबादला करवा लेता हे वर्ष 2014 से 2 बार सचिव राधेश्याम सूर्यवंशी,3 बार गोपाल गिर गोस्वामी,1 बार विष्णू माली व फिर अशोक जैन रहे जिन्होने भी अपना तबादला गुड़भेली करवा लिया व अब फिर यहा का अतिरिक्त चार्ज ढाबला सचिव उम्मेदसिंह सोलंकी को मिला इस प्रकार ग्राम पंचायत नापाखेडा मे 8 साल मे 8 सचिवो को अतिरिक्त चार्ज मिला जिन्होने वापिस अपना तबादला दुसरी जगह करा लिया कोई भी सचिव यहा स्थाई रह कर गाव के विकास मे रुचि न्ही लेता हे आखिर इसका कारण क्या हे !