
“ये दुनिया यह महफ़िल किसी काम की नही…… सुनते हुए अपनी ही साफी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
डग(संजय अग्रवाल)- कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने का जहां छत वाले कुएं के समीप एक हाथ ठेला गाड़ी पर युवक के फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों की मौजूदगी में युवक को के शव को फंदे से उतारकर डग अस्पताल लाए एव मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया आपको बता दे कि मृतक भारत सिंह उर्फ भारु कस्बे के बस स्टेंड पर हम्माली का काम करके पेट पालता था वहीं लोगों का कहना हे कि मृतक शराब का आदी था फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की,वही मृतक के पास एक मोबाईल मिला जिसमे मृतक द्वारा “ये दुनिया यह महफ़िल किसी काम की नही किसी काम की नही ये दुनिया…….” गाना लगा रखा
जानकारी के अनुसार मृतक रात से घर से गायब था जिसके पुत्र द्वारा खूब तलाश किया पर नही मिला और सुबह मिला तो शव…