
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
वेतन एवं नियुक्ति को लेकर लगाई सरकार से गुहार दिया तहसीलदार को मांग पत्र पिपलोदा
ढोढर। वर्तमान में सहायक सर्वेयर पटवारी पद नियुक्त होकर वर्तमान में डेढ़ वर्ष से कार्यरत है तथा कृषि कार्य भूलेख केवाईसी फसल गिरदावरी फार्मर आईडी व अन्य कृषि कार्य किया जा रहा है मांग पत्र में यह कहना है कि हम सहायक। सर्वेयर कार्यों को जिसका हमको अभी तक कोई वेतन नहीं दिया गया है वेतन प्रदा किया जावे हम सहायक सर्वेयर को उक्त कार्य का स्थाई रूप से सहायक पटवारी पद की नियुक्ति कर हमे सभी सर्वे को आईडी कार्ड जारी किया जावे ताकि हमें किसानों से परेशानी नहीं हो जिसको लेकर नायब तहसीलदार को आवेदन दिया गया आवेदन में जडवासा निवासी नागेश्वर कुमावत सुरेश निनामा सुरेश खारोल अजय मालवीय आदि ने तहसीलदार महोदय को आवेदन प्रस्तुत किया और उसमें एक मांग और योग की गई हमें स्थाई रखकर मंथली सैलरी दी जाए