
पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
डग(संजय)-महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ब्लॉक डग में ब्लॉक की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ,समापन समारोह में मुख्य अतिथि ब्लॉक पत्रकार संघ के अध्यक्ष रोमेश कुमार व्यास, जितेंद्र पंवार, राहुल जोशी रहे कार्यवाहक सीडीपीओ रमेश चंद्र वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया शिविर प्रभारी ने बताया कि प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक विनिता जैन, सुशीला मीणा ने पोषण पर चर्चा, पोषण ट्रैकर, गृह भ्रमण, लम्बाई वजन, सहित स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी विनिता जैन ने बताया कि एनीमिया, कुपोषण, नवचेतना, आधारशिला पाठ्यक्रम आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया आपको बता दे कि शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी आंगनवाड़ी सहित कई प्रकार के मॉडल तैयार किए जो अभिभूत करने वाले थे, शिविर प्रभारी रमेश चंद्र वर्मा ने कहा कि आंगनवाड़ी में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित हो इसके लिए बच्चों से लगाव होना आवश्यक हे, इस दौरान बीएसएम विनोद शर्मा, एवं व्यवस्थापक उमराव सोलंकी रहे ।