भगवान श्री देवनारायण जन्मोत्सव का आयोजन 11को सुवासरा में

=======================
सुवासरा। नगर में गुर्जर दिव्य ज्योति संगठन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में 11 फरवरी 2023 शनिवार को भगवान श्री देव नारायण जी का 1111 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
गुर्जर दिव्य ज्योति संगठन के अध्यक्ष रामसिंह सिसोदिया गुर्जर ने बताया कि सुवासरा क्षेत्र की पावन धरा पर पहली बार दिनांक 11 फरवरी शनिवार को भगवान श्री देव नारायण जी का 1111 वां जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने हेतु चल समारोह का आयोजन गुर्जर दिव्य ज्योति संगठन मध्य प्रदेश के नेतृत्व में रखा गया है।जिसमें आप सभी देव भक्त सादर आमंत्रित हैं, जन्मोत्सव आयोजन में बड़ चढ़कर भाग और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए। भगवान श्री देव नारायण जी का 1111 वां जन्मोत्सव सुवासरा शहर मे इस प्रकार मनाया जाएगा। सर्व प्रथम कृषि मंडी प्रांगण में आम सभा के साथ शुरुआत होगी। जिसके बाद शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें बैंड, डीजे, और विशेष ट्रेंड घोड़ियो के साथ कलश यात्रा तहसील रोड़ होते हुए 52 क्वार्टर पहुंचेगी और वहां से वापसी कर केबिनेट मंत्री श्ररी डंग के निवास वाले रास्ते से होकर, धानमंडी, गणेश मंदिर के सामने से सब्जी मंडी होते हुए कृषि मंडी में वापसी होगी। उसके बाद श्री देवनारायण जी की आरती होगी, उसके बाद भोजन प्रसादी के साथ जन्मोत्सव सम्पन्न होगा। आप सभी धर्म प्रेमी भाई बहन अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा व कलश यात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाए ओर धर्म लाभ ले।