किसानों के ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च से आगे बढ़ाई जावे–श्री कोठारी

किसानों के ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च से आगे बढ़ाई जावे–श्री कोठारी
बसई। जिला कांग्रेस कमेटी सचिव श्री रमेश कोठारी बसई ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि सहकारी समिति में किसानों के फसलो के ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 है। जिसे आगे बढ़ाई जावे।
श्री कोठारी ने कहा कि वर्तमान समय में रबी की फसलें खेतों में खड़ी है और शेष फसलों की कटाई का काम चल रहा है।
इसके बाद ही किसान मंडी में या बाहर व्यापारियों को अपनी फसलो को बेचकर ही सहकारी सोसायटी मे ऋण को जमा करता है। ऐसी परिस्थिति में अन्नदाता किसान अंतिम तिथि 28 मार्च तक सोसाइटी मे फसलों का ऋण जमा करने में असमर्थ हैं।
श्री कोठारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से मांग की है कि किसानों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए फसलो के ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च से आगे बढ़ाई जावे।
ताकि प्रदेश के अन्नदाता किसान को शासन की शून्य ब्याज दर योजना का लाभ मिल सकें।