रतलामआलोट

जल जीवन मिशन आलोट द्वारा राजगढ़ में एक्सपोजर विजिट किया गया

जल जीवन मिशन आलोट द्वारा राजगढ़ में एक्सपोजर विजिट किया गया

मध्यप्रदेश जल निगम परियोजना किर्यान्वयन ईकाई मंदसौर की गाँधी सागर -1 समूह जल प्रदाय योजना , ब्लॉक – आलोट के आई.एस.ए (सहायक संस्था) आस द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत गोरखपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना, जिला – राजगढ़ (म.प्र.) के जल उपचार संयंत्र (WTP) का एक्सपोज़र विजिट (परिचयात्मक दौरा) दिनाँक 24 मार्च 2025 को करवाया गया। विजिट कार्यक्रम में 21 गांव से सरपंच, सचिव, ग्राम जल एवम स्वच्छता तदर्थं समिति के सदस्यों को जल उपचार संयंत्र (WTP) का भ्रमण करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन आस – संस्था के परियोजना प्रबंधक – हरिओम नामदेव एवं SQC मैनेजर श्री संदीप डाकर एवं सहायक मैनेजर श्रष्टी शर्मा जी PIU मंदसौर द्वारा किया गया, भ्रमण कार्यक्रम में 160 किलोमीटर की दूरी से सदस्यों की उपस्तिथि रही जिसमे विशेष रूप से सरपंचों सचिवों, समिति के अध्यक्षों की उपस्तिथि सराहनीय रही। इस दौरान प्लांट इंचार्ज, मैनेजर एवम एस.क्यू.सी टीम द्वारा जल प्रदाय योजना के महत्वपूर्ण घटकों एवं पानी को शुद्ध करने की प्रक्रिया को समझाया गया। इस विजिट का विशेष उद्देश्य ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्यों एवम ग्रामवासियो को ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना की प्रक्रिया उसका संचालन, संधारण, रख – रखाव एवं जल के शुद्धिकरण के तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था I जिससे ग्रामीण जनता में स्वच्छ पेय जल उप्लब्ध कराने की सरकार की पहल की महत्वता एवं जागरूकता बढ़ाने में सफलता मिली। सर्व प्रथम श्री SQC मैनेजर संदीव डाकर जी के द्वारा बताया गया कि ग्राम जल एवम स्वच्छता तदर्थं समिति को मजबूत बनाने एवम उन्हें सक्रिय करने हेतु लगातार कार्यक्रमो का आयोजन किया ISA-AAS द्वारा जा रहा है। गोरखपुरा भृमण के दोरान GM Sir श्री सतेंद्र जैन PIU राजगढ़ जी द्वारा अपना समय निकाल कर ग्राम स्वच्छता तदर्थं समिति अध्यक्ष, सरपंचों सचिवों को के बीच पहुँचे और जिसमें GM Sir द्वारा बताया गया कि इंटेक वेल, फिल्टर प्लांट से किस प्रकार पानी को संसोधित किया जा रहा है एवं अपने अपने ग्राम मे किस प्रकार योजना को सफल बनाया जा सकता है के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई ! साथ ही GM सर द्वारा कुंडीबे गाँव मे साथ चल सभी को भ्रमंण कराया और कुंडीबे गाँव मे 24 घंटे पानी चल रहा है जिसको देखकर सभी बहुत खुश हुए और कुंडीबे गाँव की समिति से सदस्यों से मुलाकात की जिसमे समिति किस प्रकार कार्य कर रही है उसको समझा अंत मे SQC मैनेजर श्री संदीप डकार ,सहायक मैनेजर शृष्टी शर्मा, परियोजना प्रबंधक – हरिओम नामदेव, राजू टेलर, सौरभ शर्मा, गोपाल सिसोदिया के द्वारा सभी का कार्यक्रम में उपस्तिथ होने के लिए आभार व्यक्त किया l गोरखपुर से उपस्थित सभी सरपंच, सचिव एवं समिति के सदस्यों को धन्यवाद अर्पित किया! यह आयोजन संस्था – आस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्वच्छता और प्रबंधन को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}