कृषि दर्शनगरोठमंदसौर जिला
बारामासी खड़ावदा पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का शुभारम्भ

बारामासी खड़ावदा पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का शुभारम्भ
खड़ावदा – सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन केंद्र प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था देथली बुजुर्ग खड़ावदा द्वारा महाकाल वैयर हॉउस बारामासी खड़ावदा पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का शुभारम्भ किया गया।
जिसमे मुख्य अथिति श्री सीताराम चारण अध्यक्ष मंडल भाजपा खड़ावदा मंडल महामंत्री श्री श्यामसुंदर सिसोदिया जिला पंचायत सदस्य श्री रिंकेश डपकरा का खरीदी प्रभारी सहायक प्रबंधक विनोद प्रजापति खड़ावदा द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया व सभी अथिति द्वारा किसान श्री हेमराज जी बर्रामा व शिवलाल जी कानपुरा का माला पहनाकर स्वागत किया गया व उपस्थित सभी किसानो से चर्चा की गईं।