मंदसौरमंदसौर जिला

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 मार्च 2025 मंगलवार

////////////////////////////////

नीमच सिटी में 27 को निकलेगी रंग तेरस की परंपरागत गैर

नीमच। उपनगर नीमच सिटी में वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए 27 मार्च गुरुवार को रंग तेरस के अवसर पर भेरू जी की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराते हुवे रंग तेरस की गैर माहेश्वरी मोहल्ले से प्रारंभ होगी जो उपनगर नीमच सिटी के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः माहेश्वरी मोहल्ले में समाप्त होगी।
ज्ञात हो की रंग तेरस के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार जमीन में गड़ी हुई भेरू जी की प्रतिमा जमीन से निकाल कर उन्हें बकरे की खाल में भरे पानी से स्नान करवा कर पूजा अर्चना कर गेर के रूप में जोशी मोहल्ला स्थित खेड़ापति बालाजी ले जाया जाएगा। जहां पूजा अर्चना कर दाल बाटी का भोग लगाकर ढोल धमाके और बाजों के साथ चौधरी मोहल्ला होते हुए माहेश्वरी मोहल्ला लाया जायेगा। वहां रंग गुलाल से होली खेली जाएगी। यह परंपरा वर्षो पुरानी है जिसका निर्वहन आज की युवा पीढ़ी भी करती आ रही है।

=======

किसानों को संकट की स्थिति में तीन महीने पहले ही चेतावनी देगा कृषि संकट सूचनांक
सांसद गुप्ता के पूछे गए प्रश्न के जवाब में दिया कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने जवाब
मंदसौर – किसानों की स्थिति को सुधारने और किसानों के विकास को लेकर केन्द्र सरकार कई कदम उठा रही है। इसी के साथ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने हाल ही में किसानों के लिए एक नई पहल की जानकारी साझा की है। लोकसभा में सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा पूछे एक एक प्रश्न के जवाब मंे केंद्रीय
कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि देशभर में किसानों के संकट को मापने के लिए अभी कोई व्यवस्थित “कृषि संकट सूचकांक” (एफडीआई) उपलब्ध नहीं है। हालांकि, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 2020-21 और 2021-22 के दौरान एक पायलट अध्ययन किया गया था, जिसका नाम था- “कृषि संकट और पीएम फसल बीमा योजनाः वर्षा आधारित कृषि का विश्लेषण”।
इस अध्ययन का उदेश्य है कि एक ऐसा टूल तैयार करना, जो किसानों के संकट को पहले ही भांप सके और नीति-निर्माताओं को सही समय पर कदम उठाने में मदद करे। यह सूचकांक जलवायु परिवर्तन, कीमतों में उतार-चढ़ाव और किसानों की कमजोर आर्थिक स्थिति जैसे कई पहलुओं को ध्यान में रखता है। सूचकांक को सात प्रमुख मानकों- जोखिम, अनुकूलन क्षमता, संवेदनशीलता, शमन रणनीतियाँ, ट्रिगर, मनोवैज्ञानिक कारक और प्रभाव- के आधार पर तैयार किया गया है।
तीन महीने पहले मिलेगी चेतावनी
सांसद गुप्ता ने यह भी कहा कि किसानों की आर्थिक समस्याओं को दूर करने मंे किस प्रकार सहायता करेगा, जिसके कारण किसानों को आत्महत्या जैसा कदम भी उठाना पड़ता है।  इस पर उन्होने बताया कि एफडीआई का लक्ष्य है कि यह एक अर्ली वॉर्निंग सिस्टम की तरह काम करे, जो संकट आने से तीन महीने पहले अलर्ट दे सके। यह सूचकांक न सिर्फ संकट की गंभीरता को मापेगा, बल्कि प्रभावित इलाकों की पहचान कर वहां समय पर मदद पहुंचाने में भी सहायक होगा। इसके लिए एक स्केलेबल फ्रेमवर्क भी सुझाया गया है, ताकि सरकारी सहायता सही जगह तक पहुंच सके। हालांकि, यह अभी शुरुआती चरण में है और पूरे देश में लागू करने की कोई ठोस योजना सामने नहीं आई है।

======

नीमच. पार्षद सुमित्रा पोरवाल व हरगोविंद दीवान 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित

नीमच कृषि उपज मंडी में धार जिले के सिलोदा खुर्द गांव से उपज लेकर आए किसान की मौत, किसान का नाम जितेंद्र सिंह पिता सरदार सिंह है। सीने में दर्द उठने पर निजी चिकित्सालय ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने किया मृत घोषित।

============

कलेक्टर श्री चंद्रा आज जावद में जनसुनवाई करेंगे

नीमच 24 मार्च 2025, जनसामान्य की समस्याओं, शिकायतों के निराकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कई आवेदकों का स्थानीय स्तर पर संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय एवं खण्ड स्तर पर आयोजित कर आवेदनों का निराकरण किया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज 25 मार्च 2025 को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जनपद पंचायत जावद में पात 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

जावद क्षेत्र के ग्रामीणों, नागरिकों से जनपद सभाकक्ष जावद में 25 मार्च 2025 को प्रात: 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम का लाभ उठाने का आगृह किया गया है।

==========

एक अप्रेल से नवीन भवन में संचालित होंगे न्‍यायालय

नीमच 24 मार्च 2025, जिला मुख्‍यालय नीमच पर नवीन न्‍यायालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अत:जिला मुख्‍यालय नीमच पर संचालित समस्‍त न्‍यायालय एवं अनुभाग, एक अप्रेल 2025 से (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) नवीन न्‍यायालय भवन में संचालित किये जावेंगे। इस संबंध में सर्वसंबंधितों को सूचित किया गया हैं।

============

सभी उपभोक्‍ता अपना ई-केवायसी करवाएं

नीमच 24 मार्च 2025, जिले के समस्त राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को सूचित किया गया है, कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार एक अप्रैल 2025 से स्मार्ट पीडीएस योजना लागू करने के लिए सभी हितग्राहियों की ईकेवायसी अनिवार्य है। इसके लिए अभियान चलाया जाकर ईकेवायसी कार्य किया जा रहा है। नीमच जिले में कुल पात्र हितग्राही सदस्यों 5 लाख 96 हजार 425 में से 4 लाख 58 हजार 984 सदस्यों की ईकेवायसी पूर्ण हो गई हैं परन्तु अभी भी लगभग 1 लाख 37 हजार 441 हितग्राहियों की ईकेवायसी होना शेष है।

जिला आपूर्ति अधिकारी नीमच ने बताया, कि अतः जिन हितग्राहियों ने अभी तक ईकेवायसी नहीं करवाई गई हैं वे 31 मार्च 2025 तक अपनी नजदीकी उचित मूल्य दुकान पर अपना एवं अपने परिवारों के शेष सदस्यों के साथ आधार कार्ड एवं समग्र आईडी लेकर ईकेवायसी कार्य पूर्ण करवाए अन्यथा ईकेवायसी नहीं होने की दशा में एक अप्रैल 2025 से राशन प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

==============

अपर कलेक्‍टर श्रीमती गामड़ की अध्‍यक्षता में जिले के सम्‍पादगणों की त्रैमासिक बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 24 मार्च 2024, अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ की अध्‍यक्षता में नीमच जिले से प्रकाशित लघु, मध्‍यम एवं दैनिक समाचार पत्रों के सम्‍पादगणों की त्रैमासिक बैठक सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सम्‍पन्‍न हुई।

बैठक में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय, संपादक श्री प्रेमप्रकाश जैन दैनिक मालव दर्शन नीमच, श्री कुणाल शर्मा दैनिक अमृत कुंभ नीमच, श्री भूपेन्‍द्र सिह गौड, दैनिक स्‍वर्णिम हिन्‍दुस्‍तान नीमच, श्री राकेश सोन संपादक दैनिक नीमच टूडे नीमच, श्री अविनाश जाजपुरा सा.नीमच हेडलाईन्‍स, श्री वी.के.राठौर मासिक बुलंद म.प्र. मनासा उपस्थि‍त थे।

बैठक में श्री भूपेन्‍द्र सिह गौड़ एवं उपस्थित संपादकगणों ने नीमच में पत्रकार कालोनी के लिए आवासीय भूखण्‍ड आवंटन की लंबित नस्‍ती का कलेक्‍टर कार्यालय से निराकरण करवाकर प्रस्‍ताव शासन को भिजवाने का सुझाव दिया। उन्‍होने राजस्‍व विभाग मंत्रालय भोपाल का एक पत्र की प्रति भी अपर कलेक्‍टर को प्रस्‍तुत कर, प्रस्‍ताव शीघ्र भिजवाने का सुझाव दिया।

बैठक में सम्‍पादकगणों ने जिले से नियमित रूप से प्रकाशित हो रहे समाचार पत्रों को सभी विभागों एवं संस्‍थाओं में रोस्‍टर बनाकर बारी-बारी से स्‍थानीय स्‍तर पर प्रकाशित की जाने वाली विज्ञप्ति, टेण्‍डर, निविदा, विज्ञापन प्रकाशन के लिए प्रदान करने की व्‍यवस्‍था करने का सुझाव दिया तथा रोस्‍टर का कड़ाई से पालन करवाने का भी सुझाव दिया। संपादक श्री प्रेमप्रकाश जैन ने मण्‍डी समितियों, नगरीय निकायों आदि से डीएवीपी से विज्ञापन के लिए अनुमोदित समाचार पत्रों को प्राथमिकता से विज्ञप्ति, विज्ञापन रोस्‍टर बनाकर प्रदान करने का सुझाव दिया। बैठक में सुझाव दिया गया, कि पत्रकारवार्ताओं में पत्रकारगणों के बैठने के लिए समुचित व्‍यवस्‍था की जाए, जिससे कि सभी उपस्थित पत्रकारणों को चर्चा करने का समूचित अवसर मिल सके। अपर कलेक्‍टर एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक ने बैठक में प्राप्‍त सुझावों पर समुचित कार्यवाही करने का विश्‍वास दिलाया। अंत में सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।

===============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}