समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 27 मई 2023

संत रविदास स्वरोजगार योजना से मिली मदद
कपडा व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बना बंटी
नीमच 26 मई 2023, म.प्र.शासन व्दारा अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए संचालित संत रविदास स्वरोजगार योजना से मिली आर्थिक मदद नीमच जिले के गांव लुमडी निवासी बंटी पिता मोहनलाल मेघवाल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बडा कदम साबित हुई है। इस योजना का लाभ लेकर बंटी ने अपना स्वयं का रेडीमेड वस्त्र व्यवसाय स्थापित किया है और वह आर्थिक रूप से अब आत्मनिर्भर भी बन गया है। कपडे की दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर बंटी प्रतिमाह लगभग 25 से 30 हजार रूपये की आय प्राप्त कर रहा है।
नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम लुमडी निवासी अनुसूचित जाति वर्ग के बंटी वर्मा को जब संत रविदास स्वरोजगार योजना का पता चला, तो उसने आदिम जाति कल्याण कार्यालय नीमच जाकर कपडा व्यवसाय के लिए ऋण आवेदन प्रस्तुत किया। बंटी को संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया मनासा से कपडा व्यवसाय के लिए एक लाख 95 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे बंटी ने कपडा व्यवसाय की दुकान प्रारंभ की। उसका कपडा व्यवसाय चल निकला और उसे प्रतिमाह 25 से 30 हजार रूपये की आमदनी होने लगी है। अब वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गया है। इस योजना से मिली मदद के लिए बंटी, प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान को धन्यवाद दे रहा है।
===========================
सिंगोली व रामपुरा में एसडीएम ने की जनसुनवाई
नीमच 26 मई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार सिंगोली व रामपुरा में एसडीएम कार्यालय प्रति शुक्रवार को संचालित होना प्रारंभ हो गया है। शुक्रवार को मनासा एसडीएम श्री पवन बारिया ने रामपुरा तहसील कार्यालय में तथा एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग ने सिंगोली तहसील कार्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई कर, क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया। सिंगोली व रामपुरा में एसडीएम व्दारा राजस्व न्यायालय का कार्य संचालन सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया गया है।
===========================
जनसेवा अभियान से मिली राजेश को तत्काल नल कनेक्शन की स्वीकृति
नीमच 26 मई 2023, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सरवानिया महाराज निवासी राजेश भील को अपने घर में पेयजल के लिए नल कनेक्शन का स्वीकृति तत्काल मिल गई है। राजेश ने जनसेवा शिविर में नल कनेक्शन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। इस पर सीएमओ ने उसके आवेदन का निराकरण करते हुए नल कनेक्शन के लिए निर्धारित राशि जमा करने का मांग पत्र जारी किया और राजेश व्दारा राशि जमा कर देने पर उसे नवीन नल कनेक्शन की स्वीकृति मिल गई है। तत्काल नल कनेक्शन की स्वीकृति मिल जाने से राजेश काफी खुश है।
===========================
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में पीएम आवास के हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र वितरित
नीमच 26 मई 2023, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिले में कलस्टर स्तर पर जनसेवा शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्रों का वितरण भी किया जा रहा है। शुक्रवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन की उपस्थिति में नीमच जनपद के ग्राम पंचायत घसुण्डी जागीर में जनसेवा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कलेक्टर श्री जैन ने ग्राम पंचायत की ओर से पांच पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र वितरित किए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जावद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दौलतपुरा में शुक्रवार को आयोजित जनसेवा शिविर में सरपंच प्रतिनिधि श्री प्रहलाद धाकड एवं जनपद सदस्य भी लाभचंद भील व्दारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र वितरित किए।
========================
पेंशनर्स सम्मान समारोह 29 को
नीमच 26 मई 2023, जिले में विभिन्न विभागों से अप्रेल माह में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का सम्मान समारोह 29 मई को दोपहर एक बजे कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया जा रहा है। जिला पेंशन अधिकारी श्री एल.एन.चौहान ने जिले के अप्रेल माह में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों से इस समारोह में उपस्थित होने का आगृह किया है।
========================
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए है-श्री जैन
कलेक्टर व्दारा जनसेवा शिविर घसुण्डी जागीर में हितलाभ वितरित
नीमच 26 मई 2023, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान ग्रामीणों की समस्याओं का गांव में समाधान करने का माध्यम है। ग्रामीणजन जागरूक होकर इन शिविरों का लाभ उठाये और योजनाओं के लाभ से वंचित रहे हितग्राही अपना आवेदन प्रस्तुत कर योजनाओं का लाभ उठाये। शासन व्दारा राजस्व विभाग सहित कई विभागों की अनेक सेवाएं ऑनलाईन कर दी गई है। ग्रामीणजन इन विभागों की सेवाएं आनलॉईन घर बैठे मोबाईल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार नीमच जनपद के ग्राम घसुण्डी जागीर में आयोजित कलस्टर स्तरीय जनसेवा शिविर में गांव की चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कही।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जनसेवा शिविर में ग्रामीणों को भवन निर्माण अनुमति पत्र चालू खसरा नकल नक्शा नकल की प्रति, अनुग्रह सहायता राशि सहित अन्य हितलाभ वितरित किए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जनसेवा अभियान के तहत नीमच जिले में किये जा रहे नवाचारों के बारे में बताते हुए कहा, कि जिले में 16 साल व अधिक आयु की लगभग 10 हजार छात्राओं के स्कूलों और कॉलेजों में शिविर आयोजित कर, नि:शुल्क लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाए जा रहे है। आयुष्मान भारत योजना के तहत शेष रहे सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। जिले में लगभग 47 हजार लाडली लक्ष्मी बेटियों के हिमोग्लोबिन की जांच कर, उन्हें जांच कार्ड प्रदान करने का अभियान भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा, कि राजस्व अभिलेखों में नाबालिग दर्ज ऐसे खातेदार जो अब बालिग हो गए है। उनके राजस्व रिकार्ड में बालिग के रूप में नाम दर्ज करने का कार्य भी किया जा रहा है। अब तक लगभग 2 हजार नाबालिग खातेदारों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें बालिग के रूप में दर्ज किया जावेगा।
================================
जिला पुलिस बल में वाहन किराये पर लेने निविदाएं आमंत्रित
नीमच 26 मई 2023, जिला पुलिस बल नीमच के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश की प्रत्याशा में पुलिस थाना, कानून व्यवस्था, राजपत्रित अधिकारी ड्यूटी के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24(31 मार्च 2024 तक) छह बोलेरो के समकक्ष वाहन मासिक किराये पर लेने के लिए बंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। 6 वाहन (बोलेरो के समकक्ष) पीओएल एवं चालक सहित लगाया जाना है। मासिक किराए की दर वाहन चालक एवं पीओएल सहित एक हजार कि.मी.तक की दर एवं एक हजार कि.मी.से अधिक चलने पर पीओएल सहित प्रति किलोमीटर की दर पृथक-पृथक निर्धारित की जावेगी। पांच वर्ष से अधिक पुराना वाहन किराये पर नहीं लगाया जायेगा एवं वाहन चालक नियमानुसार वैध कमर्शियल ड्रायविंग लायसेंसधारी होना चाहिये।
वाहन प्रदायकर्ता व्दारा निर्धारित शर्तो का पालन करते हुए टेंडर फार्म अंतिम तिथि दिनांक 31 मई 2023 को सांय 5 बजे तक बंद लिफाफे में कार्यालयीन समय में रक्षित केंद्र, जिला नीमच से प्राप्त एवं जमा कर सकते है। किराये पर वाहन की दर स्वीकृत होने पर तीन दिवस के भीतर वाहन का अनुबंध पुलिस अधीक्षक नीमच को कराया जाना आवश्यक होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी रक्षित निरीक्षक कार्यालय नीमच से प्राप्त की जा सकती है।
================================
मनासा में मिशन लाईफ के तहत रैली आयोजित
विधायक श्री मारू ने दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ
नीमच 26 मई 2023, नगर परिषद मनासा में मिशन लाइफ अभियान के तहत शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से शाम 9 बजे तक पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा खपत न्यून करने के लिए रामपुरा नाके से शहर के मुख्य मार्ग होते हुए कारगिल चौराहे तक रैली आयोजित की गई है। लायंस क्लब ने भी रैली में सहभागिता कर लोगो को जागरूक करने का संदेश दिया गया। रैली का समापन कारगिल चौराहे पर विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं उपस्थित नागरिकों को शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया व अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
================================
पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपना कर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बने-श्री जैन
मिशन लाईफ अभियान के तहत कलेक्टर ने दिलाई अधिकारी कर्मचारियों को शपथ
नीमच 26 मई 2023, पर्यावरण संरक्षण, जल सरंक्षण एवं ऊर्जा की बचत के लिए हम सब पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाएं और पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बने। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट नीमच में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को मिशन लाईफ अभियान के तहत सामुहिक शपथ दिलाते हुए कही। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे व अन्य जिला अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकारी कर्मचारियों को मिशन लाईफ अभियान के तहत जिले में आयोजित की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि 30 मई को जिले में साईकिल डे मनाया जावेगा। पेट्रोल, डीजल की बचत के लिए सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी साईकिल से कार्यालय आएंगे और समाज के अन्य लोगो, युवाओं आदि को दैनिक जीवन में साईकिल का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। एक जून को जिले में अनुपयोगी वस्त्र एवं पुस्तके एकत्रित की जाकर जरूरतमंदों को वितरित की जावेगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारी- कर्मचारियों को प्रिंट कागज के दोनो ओर निकालकर कागज की बचत करने का आव्हान किया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मिशन लाईफ के तहत पर्यावरण संरक्षण ऊर्जा संरक्षण एवं जल संरक्षण के कार्यो में भागीदारी निभाने की भी शपथ भी दिलाई।
================================
तीन माह में सेवा निवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों का प्रशिक्षण
नीमच 26 मई 2023, अगले तीन माह में सेवा निवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों का आईएफएमआईएस अन्तर्गत प्रशिक्षण 29 मई को दोपहर 2 बजे से ई-दक्ष केन्द्र पर आयोजित किया जा रहा है। जिला पेंशन अधिकारी ने सभी संबंधितों से उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अगले 3 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करने का आगृह किया है।
================================
मध्य प्रदेश बायो टेक्नोलॉजी पार्क का भूमि पूजन 13 जुलाई को होगा
100 करोड़ से अधिक की लागत से सरवानिया महाराज में बनेगा बायो टेक्नोलॉजी पार्क
केंद्रीय मंत्री डॉ.जितेंद्रसिंह को मंत्री श्री सखलेचा ने दिया धन्यवाद
नीमच 26 मई 2023, मध्य प्रदेश बायो टेक्नोलॉजी पार्क का भूमि पूजन 13 जुलाई को नीमच जिले में प्रस्तावित है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा ने यह जानकारी नई दिल्ली प्रवास के दौरान दी।
मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा गुरुवार को नई दिल्ली प्रवास पर रहे इस दौरान उन्होंने केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह से भेंट कर ‘मध्य प्रदेश बायो टेक्नोलॉजी पार्क’ की सौगात देने हेतु उनका आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन की ओर से मध्य प्रदेश बायो टेक्नालॉजी पार्क की स्थापना की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करने पर धन्यवाद दिया। श्री सखलेचा ने कहा कि बायो टेक्नालॉजी पार्क के उद्देश्य अनुसार मध्य प्रदेश सरकार इसे क्रियान्वित करेगी।
मंत्री श्री सखलेचा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह को प्रस्तावित बायो टेक्नोलॉजी पार्क के भूमि पूजन एवं तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान सम्मेलन के उद्घाटन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर उपस्थित होने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया, कि बायो टेक्नालॉजी पार्क हेतु भूमिपूजन नीमच जिले की जावद तहसील के सरवानिया महाराज में 13 जुलाई 2023 को किया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर पार्क हेतु ₹100 करोड़ से अधिक की लागत से स्वीकृत 39.53 हेक्टेयर भूमि पर भूमिपूजन के साथ ही 03 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन भी किया जाएगा।
================================