आबादी बाहुल्य क्षेत्र में शिवाजी चौराहे पर शराब की दुकान संचालित, नप के अध्यक्ष शुक्ला को लिखा पत्र

आबादी बाहुल्य क्षेत्र में शिवाजी चौराहे पर शराब की दुकान संचालित, नप के अध्यक्ष शुक्ला को लिखा पत्र
सीतामऊ- खेड़ा रोड स्थित शिवाजी चौराहे पर आबादी बाहुल्य क्षेत्र में शराब की दुकान संचालित हो रही है जिससे आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जनहित दृष्टि से इस दुकान को यहां से हटाया जाकर अन्यत्र संचालित करने के आदेश प्रदान किया जाए
उक्त मांग नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज शुक्ला को लिखे पत्र में नगर परिषद की सभापति निरुपा विजय गिरोठिया ने की आपने बताया कि सुवासरा खेड़ा रोड चौराहे का नामांकरण परिषद द्वारा शिवाजी चौराहे कर दिया गया है तथा यहां शिवाजी की प्रतिमा भी स्थापित की जा रही है इस चौराहे पर आबादी बाहुल्य क्षेत्र के बीच एक शराब की दुकान भी संचालित हो रही हैं जहां शराबियों का जमघट लगा रहता है फल स्वरुप चौराहे से गुजरने वाले नागरिकों महिलाओं बच्चों को शराबियों की और असभ्य भाषा के उपयोग व उनके वाद विवाद के साए में गुजरना पड़ता है इस चौराहे से बड़ी तादाद में किसान परिवारों के लोग भी आते जाते हैं उन्हें भी विकट हालातो से गुजरना पड़ता है अतः जनहित दृष्टि से उक्त शराब की दुकान को यहां से अभिलंब हटाई जाकर अन्यत्र संचालित करने के आदेश प्रदान किया जाए इस संदर्भ में परिषद के अध्यक्ष श्री शुक्ला ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी को तत्काल कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया है