मंदसौरमध्यप्रदेश

26 को पोरवाल कुटुम्ब सहायक संस्था द्वारा मंदसौर में निशुल्क सर्व रोग परीक्षण एवं निदान शिविर

/////////////////////////

मंदसौर। श्री पोरवाल कुटुम्ब सहायक संस्था मंदसौर के तत्वाधान में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भीलों का बेदला उदयपुर के सहयोग से निशुल्क सर्व रोग परीक्षण एवं निदान शिविर का आयोजन 26 नवंबर 2023 रविवार को सुबह 9:00 बजे से संजय गांधी उद्यान परिसर मंदसौर में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में शुगर ब्लड प्रेशर की जांच तथा शिविर में चयनित ह्रदय रोगियों का उदयपुर हॉस्पिटल में ईको टीएमटी में निशुल्क का इलाज किया जाएगा। सभी चयनित नेत्र रोगियो मोतियाबिंद ऑपरेशन पेसिफिक हॉस्पिटल में लेंस सहित निशुल्क दिए जाएंगे साथ ही लाने ले जाने की भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी। शिविर में दंत रोगियों को दांत निकलना दांतों में मसाला भरना दातों की सफाई सभी दंत रोगियों को अस्पताल में इलाज निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

श्री पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था के अध्यक्ष सौरभ रतनावत ने बताया कि समाज के अधिक से अधिक मरीजों को लाभ प्राप्त हो इस हेतु कुटुंब सहायक संस्था के तत्वाधान में 26 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे से निशुल्क सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ कैंसर रोग विशेषज्ञ अस्ती रोग एवं घुटना रोग विशेषज्ञ दंत रोग विशेषज्ञ हृदय रोग विशेषज्ञ जनरल फिजिशियन स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ चर्म रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।
शिविर में सभी मरीजों का समय पर मरीजों को इलाज का लाभ मिले इस हेतु रजिस्ट्रेशन किया जाएगा जिसमें

संस्था अध्यक्ष सौरभ रतनावत मंदसौर 9039566741,

कोषाध्यक्ष सुरेश धनोतिया मंदसौर 7000327098

मानसेवी सचिव जगदीश घटिया मंदसौर 7000422942,

उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता मंदसौर 9827665105,

जगदीश गुप्ता  मंदसौर 9926497300,

कृष्णकांत मोदी मंदसौर 9425107696,

नरेंद्र उदिया मंदसौर 7000409601,

लक्ष्मीनारायण मांदलिया सीतामऊ 9575679707,

अशोक गुप्ता मंदसौर 9826724501,

मनीष मांदलिया मंदसौर 9893171151,

हरिवल्भ रतनावत मंदसौर 9977884142

सहित संस्था के सदस्य कार्यकर्ता शिविर में विशेष रूप से अपनी सेवाएं देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}