उत्तर प्रदेशदेश

वीर सेनानी कल्याण संगठन ने नंदा नगर में मनाया होली मिलन समारोह

वीर सेनानी कल्याण संगठन ने नंदा नगर में मनाया होली मिलन समारोह

गोरखपुर नंदा नगर वीर सेनानी कल्याण संगठन ने बीते दिन नंदा नगर स्थित जय माता दी मै उसरिज लॉन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अधिकांश पूर्व सैनिकों और मातृ शक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह का शुभारंभ संगठन के अध्यक्ष कैप्टन ओपी यादव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।कार्यक्रम में स्वर्गीय फ्लाइंग ऑफिसर आर सिंह, सूबेदार मेजर रमन दुबे और हाल ही में पांच दिन पूर्व लेह-लद्दाख में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूत सूरज कुमार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात सभी पदाधिकारियों ने नए सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।संगठन के कोषाध्यक्ष कैप्टन सुरेंद्र सिंह ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसके बाद फूलों की होली बड़े हर्षोल्लास के साथ खेली गई। उपस्थित लोगों को चंदन का टीका लगाया गया और कई सदस्यों ने फगुआ गायन में हिस्सा लिया, जिसमें मातृ शक्तियों ने भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया।कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों के लिए उपयोगी जानकारियां भी साझा की गईं। सूबेदार संदीप राय ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए ग्रुप बी और अन्य उपलब्ध वैकेंसियों के बारे में बताया, वहीं जहर गिरिजेश कुमार मिश्रा ने पूर्व सैनिकों के लिए चिकित्सा सेवाओं और मुख्यमंत्री सहायता कोष की जानकारी दी।समारोह में कैप्टन सत्यनारायण, कैप्टन भीम प्रसाद, कैप्टन महेंद्र सिंह, सूबेदार डी सिंह, शशि भूषण शर्मा, कैप्टन भास्कर पांडे, कैप्टन ओम प्रकाश मिश्रा, कैप्टन आरके सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष कैप्टन ओपी यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}