प्रेस क्लब जिला नीमच की कार्यालय का उद्घाटन, कार्ड वितरण एवं होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न
नीमच
प्रेस क्लब जिला नीमच के अध्यक्ष अजय चौधरी के मार्गदर्शन में होली मिलन समारोह एवं कार्ड वितरण के साथ जिले में प्रेस क्लब कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर नीमच नगर की प्रथम नागरिक स्वाति गौरव चोपड़ा एवं समस्त पत्रकार साथी गण उपस्थित रहे। स्वाति गौरव चोपड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रेस क्लब जिला नीमच अन्य संगठनों से हटकर निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्थन कर रहा है, प्रेस क्लब जिला नीमच के समस्त सदस्यों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए उन्होंने प्रेस को मजबूती देने में पत्रकारों की भूमिका को सराहा।
इस अवसर पर स्वाति गौरव चोपड़ा, प्रदेश हलचल के संपादक महेश जैन, वरिष्ठ पत्रकार देशराज सहगल, अमृतलाल पाटीदार, जगदीश सेन आदि ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि कार्यालय में पत्रकारों को कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ ही समाचार बनाने की का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। पत्रकार साथियों की सुविधा के लिए कार्यालय पर 5 कंप्यूटर लगाए जायेंगे जिससे शहरी एवं ग्रामीण पत्रकार साथी यहां बैठ कर अपना कार्य कुशलता से कर सके। प्रेस क्लब कार्यालय में सभी पत्रकार साथी को किसी कारणवश नीमच रुकना पड़ जाए तो रुकने ओर भोजन के लिए परेशान ना होना पड़े ऐसी व्यवस्था भी की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन नीमच हेडलाइंस के संपादक अविनाश जाजपुरा ने करते हुए सभी पत्रकार साथियों के परिचय के साथ अनुभव एवं अपने कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की, अध्यक्ष अजय जगदीश चंद्र चौधरी ने सभी को आश्वत किया कि नीमच जिले के किसी भी क्षेत्र में हमारे प्रेस क्लब के साथी के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो प्रेस क्लब उसके लिए आधी रात में भी खड़ा है, बस आप गलत ना हो, गलत के साथ प्रेस क्लब नही होगा चाहे वो अपना सदस्य हो या पदाधिकारी सब के लिए नियम एक है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के सभी नगरों से सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी का स्नेह भोज रखा गया, कार्यक्रम के अंत में आभार रामपुर नगर अध्यक्ष शंकर भाटी ने माना।