मंदसौर पुलिस द्वारा अंतर राज्यीय तस्करों को अरेस्ट किया

मंदसौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन के तहत अंतर राज्यीय तस्करों को अरेस्ट किया गया।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह सोलंकी तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के निर्देशन में थाना शहर कोतवाली द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए दिनांक 23 24 12 2024 को मध्य रात्रि में कल 28 क्विंटल 31 किलोग्राम डोडा चूरा एवं अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयोग किए जाने वाले 12 चक्का ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।वाहन चालक मोहम्मद शमीम पिता अनीश अहमद,जाति जुलाहा उम्र 38 वर्ष ,निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।