नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 मार्च 2024 सोमवार

/////////////////////////////////////////

सभी गौशालाओं में सौलर पैनल लगवाकर, ग्रीन गौशालाएं बनाएं- श्री संजय गुप्‍ता

संभागायुक्‍त ने जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

नीमच 23 मार्च 2025, संभागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता ने रविवार को नीमच में जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओ की बिंदुवार समीक्षा की।

संभागायुक्त श्री गुप्ता ने जिले में सभी गौशालाओं को सौर ऊर्जा से रोशन करवाने के लिए सौलर पैनल लगवाने और अपूर्ण गौशालाओं को समय-सीमा में पूर्ण कर हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौवंश को दान-दाताओं को देकर नस्ल सुधार के निर्देश दिए। साथ ही गौशालाओं में दुधारू पशुओं को रखने के लिए प्रोत्‍साहित करने के निर्देश दिए।

बैठक में संभागायुक्‍त श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिए, कि पुराने सभी शेष रहे अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। नदी पुर्नजीवन कार्यक्रम के तहत नदियों के ऊपर उपयुक्‍त स्‍थानों पर श्रृंखलाबद्ध स्‍टाप डेम एवं चेक डेम का निर्माण करवाए। इसके लिए जल संसाधन विभाग के साथ मिलकर, कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्‍होने अमृत सरोवरों को मत्‍स्‍य पालन के लिए पट्टे पर देने के निर्देश भी दिए।

जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने अवगत कराया कि जिले में 51 में से 46 गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, इनमें से 27 गौशालाओं में गौवंश, पशुधन रखकर देखभाल की जा रही है। इन गौशालाओं में 2130 पशुधन की देखभाल की जा रही है। संभागायुक्‍त ने शेष 5 प्रगतिरत गौशालाओं का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करवाने और सभी गौशालाओं में सौलर पैनल लगवाकर, सौर ऊर्जा से गौशाओं को रोशन करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि गौशालाओं को ग्रीन गौशालाएं बनाए। उन्‍होने जिले की गौशालाओं में दुधारू पशुओं को भी रखने की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। आजीविका मिशन की समीक्षा में बताया गया, कि जिले में 42 दिव्‍यांग स्‍व सहायता समूह गठित किए गए है। इनसे 224 परिवारों को जोड़ा गया है। जिले में कुल 2928 स्‍व सहायता समूह गठित किए गए है। संभागायुक्‍त ने ओला एवं उबर की तर्ज पर ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने तथा कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीक बढ़ाने के निर्देश भी दिए। संभागायुक्‍त ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा में शेष आवास निर्माण कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। जिला पंचायत सीईओ ने अवगत कराया कि आवास प्‍लस सर्वे के तहत 26600 हितग्राहियों ने अपना नवीन पंजीयन करवाया है। इन हितग्राहियों का सत्‍यापन कर, इनकों आवास सूची में शामिल किया जावेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त आयुक्‍त विकास उज्‍जैन सुश्री कीर्ति मिश्रा, उपायुक्त (राजस्व) उज्जैन संभाग श्री रणजीत कुमार, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, अतिरिक्‍त जि.प.सीईओ श्री अरविंद डामोर, महा प्रबंधक जल निगम श्री जितेन्‍द्र सिह राणावत सहित जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी व अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

============

नीमच सिटी में 27 को निकलेगी रंग तेरस की परंपरागत गैर

नीमच। उपनगर नीमच सिटी में वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए 27 मार्च गुरुवार को रंग तेरस के अवसर पर भेरू जी की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराते हुवे रंग तेरस की गैर माहेश्वरी मोहल्ले से प्रारंभ होगी जो उपनगर नीमच सिटी के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः माहेश्वरी मोहल्ले में समाप्त होगी।
ज्ञात हो की रंग तेरस के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार जमीन में गड़ी हुई भेरू जी की प्रतिमा जमीन से निकाल कर उन्हें बकरे की खाल में भरे पानी से स्नान करवा कर पूजा अर्चना कर गेर के रूप में जोशी मोहल्ला स्थित खेड़ापति बालाजी ले जाया जाएगा। जहां पूजा अर्चना कर दाल बाटी का भोग लगाकर ढोल धमाके और बाजों के साथ चौधरी मोहल्ला होते हुए माहेश्वरी मोहल्ला लाया जायेगा। वहां रंग गुलाल से होली खेली जाएगी। यह परंपरा वर्षो पुरानी है जिसका निर्वहन आज की युवा पीढ़ी भी करती आ रही है।

===================

शेष रहे रेस्‍टोरेशन कार्य को टीमे बढ़ाकर तेजी से पूर्ण करवाएं-श्री गुप्‍ता

संभागायुक्‍त ने नीमच में जल निगम द्वारा रोड़ रेस्‍टोरेशन कार्य की समीक्षा की

नीमच 23 मार्च 2025, संभागायुक्त उज्‍जैन संभाग उज्‍जैन श्री संजय गुप्ता ने रविवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जल निगम के निर्माण कार्यों की विस्‍तार से समीक्षा की। उन्होंने जलनिगम के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि आबादी क्षेत्रों में किये गये रेस्टोरेशन के कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करवाएं। साथ ही समयसीमा में जलनिगम के कार्यों की गति बढ़ाएं। संभागायुक्‍त ने रेस्‍ट्रोरेशन कार्य के लिए जल निगम को टीमे बढ़ाकर शेष कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

जल निगम प्रबंधक ने बताया, कि नीमच जिले में 260 कि.मी.रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य शेष है, जिसे पूर्ण करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। गांधी सागर समूह जल प्रदाय 2 योजना से नीमच जिले के 646 गांव लाभांवित होंगे। जिन्‍हें नल जल पाईपलाईन के माध्‍यम से शुद्ध जल प्रदाय किया जावेगा। जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्‍णव ने संभागायुक्‍त को जिले में किये जा रहे नवाचारों, जलसंरक्षण आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त आयुक्‍त विकास उज्‍जैन सुश्री कीर्ति मिश्रा, उपायुक्त (राजस्व) उज्जैन संभाग श्री रणजीत कुमार, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, अतिरिक्‍त जि.प.सीईओ श्री अरविंद डामोर, महा प्रबंधक जल निगम श्री जितेन्‍द्र सिह राणावत सहित जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी व अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

==============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}