श्रीमद् भागवत कथा के 9वें दिन आजादी के पावन पर्व पर महाप्रसादी और भंडारे के साथ समापन

सीतामऊ निप्र- ग्राम रावटी में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा का आज 9वें दिन समापन पर पंडित खुशीराम जी वृंदावन महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि दुनिया में कोई गरीब नहीं है गरीब केवल वह है जो प्रभु की भक्ति नहीं करता, आजकल के बेटे और बेटियां माता-पिता के पास नहीं बैठते जबकि माता-पिता ईश्वर का दूसरा रूप है और उन्हीं के कारण बच्चों ने इस पृथ्वी पर जन्म लिया, कितना भी धन कमालो कितने भी बड़े मकान बना लो पर यदि आपके पास शांति होगी तो सुख तो झोपड़ी में भी मिल जाएगा, मंदिर की मर्यादा रखोगे तो आपकी भी मर्यादाएं बनी रहेगी, कुब्जा तर गई तिलक लगाने से यदि आप भी तिलक लगाओगे तो आपका जीवन भी तर जाएगा उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि अपने बेटे के लिए जो बहु आप लेकर आते हैं यदि आप उसको बेटी मानेंगे तो आपके घर में सुख शांति समृद्धि व आपका घर स्वर्ग बन जाएगा आदि कई बातें कहीं।
आज कथा समापन पर महाप्रसादी एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें आसपास के कई गांव के धर्म प्रेमी सज्जनों ने बढ़ चलकर भाग लिया।