मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 मार्च 2025 रविवार

////////////////////////////

विश्व जल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा तेलिया तालाब पर सफाई अभियान आयोजित

मन्दसौर 22 मार्च 25/ विश्व जल दिवस के अवसर पर 22 मार्च 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर द्वारा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में तेलिया तालाब के घाट पर विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया।

इस अभियान में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निगवाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, पैरा-लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) एवं आमजन ने सहभागिता की। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद, मंदसौर के सफाई कर्मियों द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सचिव श्री सुधीर सिंह निगवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण जल स्रोतों पर गंभीर संकट उत्पन्न हो रहा है, जिसकी जिम्मेदारी हम सभी को लेनी होगी। उन्होंने जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए लोगों को जागरूक किया और जल संवर्धन के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गरिमा भाटी, पीएलवी सीमा नगर, अलका गर्ग, आशा कोठारी, मुकेश आचार्य, दुर्गेश चंदेल सहित कई गणमान्य नागरिक एवं स्वयंसेवी उपस्थित थे ।

===========

राष्ट्रीय एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत धर्मगुरु एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला समन्न

मंदसौर 22 मार्च 25/ राष्ट्रीय एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत धर्म गुरु एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित की गई। कार्यशाला में धर्म गुरुओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविंद सिंह चौहान द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम एनीमिया की रोकथाम के लिए सरकार की पहल है कि इसके तहत बच्चों, किशोर और गर्भवती महिलाओं को आयरन और फोलिक एसिड की गोली दी जाती है। साथ ही स्कूलों में भी बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड की दवा दी जाती हैं। जिसका नियमित रूप से सेवन करने से खून की कमी नहीं होती है। बच्चों में एकाग्रता, जिससे पढ़ाई व खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन रहता है। उम्र के अनुसार शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उपसंचालक एनएचएम भोपाल डॉ मनीष सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि धर्म गुरुओं से अनुरोध है कि आयरन की गोली बच्चों, किशोर और गर्भवती माता को दी जा रही है। नियमित रूप से आयरन की गोली का सेवन करें और अपने धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में इस कार्यक्रम को जोड़ा जाए इससे मंदसौर जिले में इसका अच्छा परिणाम प्राप्त होगा।

कार्यशाला में तकनीकी प्रस्तुतीकरण श्री कपिल यति संभागीय समन्वयक एविडेंस एक्शन एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम उज्जैन संभाग उज्जैन द्वारा किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चौहान एवं धर्म गुरुओं द्वारा एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की पंपलेट का विमोचन किया गया।

=========

3 माह सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का प्रशिक्षण 24 मार्च को होगा

मन्दसौर 22 मार्च 25/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि संचालनालय पेंशन भविष्य निधी एंव बीमा म.प्र. भोपाल निर्देशानुसार द्वारा आगामी 03 माह में सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का IFMIS साफ्टवेयर पर पेंशन प्रकरण तैयार करने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम ई-दक्ष केन्द्र बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर में 24 मार्च 2025 को दोपहर 1 बजे आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में माह अप्रेल 2025 से जून 2025 तक सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवको एंव संबंधित कार्यालय के पेंशन शाखा प्रभारी को IFMIS PENSION MOUDLES के समस्त गतिविधियों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जावेगा।

===========

मल्‍हारगढ़ में क्लस्टर विकास/मध्यम उद्योग निर्माण हेतु भूमि आवंटन के संबंध में आपत्ती/ अभिमत 27 मार्च तक प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 22 मार्च 25/ मल्‍हारगढ तहसीलदार ने बताया कि महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मंदसौर द्वारा ग्राम मल्‍हारगढ़ तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क्र. 1450 रकबा 3.7310 हे. भूमि में क्लस्टर विकास/मध्यम उद्योग हेतु भूमि आबंटित करने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया है। यदि ग्राम मल्‍हारगढ़ के सर्वे क्र. 1450 रकबा 3.7310 है. भूमि मे क्लस्टर विकास/ मध्यम उद्योग के लिए जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो वह नियत पेशी 27 मार्च 2025 को स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है। नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।

================

ग्राम खोखरा में शिवसेना कार्यालय निर्माण हेतु भूमि आवंटन के संबंध में आपत्ती/ अभिमत 27 मार्च तक प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 22 मार्च 25/ मल्‍हारगढ तहसीलदार ने बताया कि श्‍यामादेवी नायक निवासी पिपलियापंथ द्वारा ग्राम खोखरा तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क्र. 204/2 रकबा 7.30 हे. भूमि मे से रकबा 0.015 हे. भूमि में शिवसेना कार्यालय निर्माण हेतु भूमि आबंटित करने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया है। यदि ग्राम खोखरा तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क्र. 204/2 रकबा 7.30 हे. भूमि मे से रकबा 0.015 हे. भूमि में शिवसेना कार्यालय निर्माण के लिए जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो वह 27 मार्च 2025 को स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है। नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।

================

कृषि कार्य में मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 22 मार्च 25/ मुख्‍यमंत्री कृष‍क जीवन कल्‍याण योजना की कण्डिका 2(07) के तहत कृ‍षि उपज के विक्रय के लिये तथा घर से खेत पर आते जाते समय रास्‍ते में हुई दुघर्टना में मृत्‍यु या अंग भंग होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है । कमलकुमार बंजारा निवासी तखतपुर तहसील मल्‍हारगढ़ की कृषि कार्य के दौरान मृत्‍यु हो गई थी। कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा मृतक के निकटतम वारिस मायाकुमारी उर्फ मायाबाई को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

===========

समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन 31 मार्च 2025 तक करें

मंदसौर 22 मार्च 25/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन 20 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक करा सकते है। जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु जिले में 77 पात्र संस्थाओं को पंजीयन केन्द्रो निर्धारण किया गया है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं का समर्थन मूल्य रूपये 2425/- निर्धारित किया गया है।कृषको से अनुरोध है कि समय-सीमा में अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर जाकर निःशुल्क पंजीयन फार्म प्राप्त कर अपना पंजीयन करावे। कृषको की सुविधा हेतु अधिकृत एमपी ऑनलाईन, कांमन सर्विस सेंटर पर सशुल्क तथा अपने मोबाईल पर किसान एप पर भी अपना पंजीयन करा सकते है। किसान पंजीयन के लिए कृषक पंजीयन केन्द्र पर भूमि संबंधी दस्तावेज़ एवं किसान के आधार कार्ड, बैकपासबुक एवं फोटो पहचान हेतु आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु किसान अपना पंजीयन शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में करवायें।

=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}