मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 23 मार्च 2025 रविवार

/////////////////////////////////////

दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तीन पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम 22 मार्च 2025/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर जिले के तीन ग्राम पंचायत सचिवो को निलंबित कर दिया है।

बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के लिए हितग्राही सम्मेलन आयोजित कर समस्त पात्र हितग्राहियों के दस्तावेज प्राप्त करके उनके आवास पोर्टल पर पंजीयन किया जाना था तथा जनपद पंचायत के माध्यम से स्वीकृति हेतु हितग्राहियों की सुचिया प्रस्तुत की जानी थी।

ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा हितग्राहियों का पंजीयन नहीं करने तथा हितग्राहियों को आ रही कठिनाइयों की सूचना संज्ञान में आने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिले की ग्राम पंचायत माधोपुर आलोट के सचिव श्री गोपालसिंह चंद्रावत, ग्राम पंचायत रेवास जावरा के सचिव श्री मनोहर दायमा तथा ग्राम पंचायत धानासुता रतलाम के सचिव श्री युसूफ खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

=============

ईट राइट प्रमाणीकरण के लिए विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया

रतलाम 22 मार्च 2025/ रतलाम रेलवे स्टेशन को ईट राईट प्रमाणीकरण हेतु रतलाम जावरा के 42 विक्रेताओ को फास्टेक फ़ोस्कॉस (fostac) प्रशिक्षण रतलाम स्टेशन पर वीआइपी रुम में PF No. 4 पर रखा गया रतलाम स्टेशन के ईट राईट प्रमाणीकरण कार्यक्रम को रूही कारपोरेशन (ratan Active & malwa king oil) द्वारा स्पोंसर्ड किया गया तथा फ़ूड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन रतलाम तथा फ़ूड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन पश्चिम रेलवे द्वारा क्रियान्वयन हेतु प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें थर्ड पार्टी आडिट हेतु श्री वीरेंद्र यादव एवं श्री विक्रम दुआ द्वारा विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री प्रीति मंडोरिया एवं सुश्री ज्योति बघेल एवं रेल्वे फूड ऑफिसर श्री आर.सी. शर्मा तथा अन्य रेल्वे अधिकारी उपस्थित रहे।

=================

रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन

रतलाम 22 मार्च 2025/ जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित 65 पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन किए जा रहे हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले ने बताया कि पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था के तहत एम.पी. आनलाईन कियोस्क, कामन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर पंजीयन करवाए जा रहे हैं।

जिले मे अब तक आलोट तहसील में 6113, रतलाम ग्रामीण में 3691, जावरा में 4412, ताल में 4191, पिपलोदा में 2738, रतलाम शहर में 860, सैलाना में 387, रावटी में 198 तथा बाजना में 33 किसानों ने पंजीयन करवाया है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 22623 किसान पंजीयन किए जा चुके हैं। किसान पंजीयन की अंतिम दिनांक 31 मार्च है। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 15 मार्च से 5 मई तक होना है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं का समर्थन मूल्य (केंद्र शासन द्वारा 2425 रूपए प्रति क्विंटल एवं राज्य शासन का बोनस 175 रूपए प्रति क्विंटल) 2600 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इच्छुक किसान अंतिम तिथि के पूर्व किसान पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें।

==========

राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड में जिले की छात्रा हिरल पवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

रतलाम 22 मार्च 2025/ राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड प्रतियोगिता भोपाल में संपन्न हुई जिसमें जिले में कक्षा 2 से 8 तक के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 7 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। राज्य स्तर हेतु अंग्रेजी विषय में अजय निनामा, आशिक डिंडोर, हेमराज नाथ, वेदिका शर्मा, हिरल पवार, खुशी, हिमानी शर्मा ने भाग लिया।

राज्य स्तर पर रतलाम सी.एम. राइज विनोबा स्कूल की कक्षा छठी की छात्रा हिरल पिता सुनील पवार ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। हिरल की मार्गदर्शी शिक्षक कविता वर्मा को भी संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, डीईओ अनिता सागर, डीपीसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, सहायक परियोजना समन्वयक श्री राजेश कुमार झा, संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या वोरा, उपप्राचार्य श्री गजेंद्रसिंह राठौर, बीआरसी श्री प्रणव द्विवेदी, प्रधानाध्यापक श्री अनिल मिश्रा, सीमा चौहान, श्री विवेक नागर हर्षिता सोलंकी द्वारा शुभकामनाये दी गई।

=============

बर्फ फैक्ट्री से नमूने लिए गए

रतलाम 22 मार्च 2025/ रतलाम शहर में जिला खाद्य औषधि प्रशासन अधिकारियों द्वारा बर्फ फैक्ट्री में पहुंचकर पानी के नमूने लिए गए । इस दौरान व्यास आइस फैक्ट्री बरबड़ से बर्फ बनाने के पानी का नमूना लिया । इसी प्रकार हीरा आइस फैक्ट्री से बर्फ बनाने के पानी का नमूना लिया । जमना शुद्ध पेयजल का निरीक्षण भी किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल एवं प्रीति मंडोरिया द्वारा कार्यवाही की गई।

==========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}