वार्षिकोत्सव में सर्वोच्च अंक पाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

वार्षिकोत्सव में सर्वोच्च अंक पाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
गोरखपुर शनिवार को ब्लॉक के ग्रामसभा भिलोरा में स्थित दी ग्रीन वैली स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन करके वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय अंक पाने वाले बच्चों और उनके अभिवावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि मिथिलेश पांडेय ने लोगों को संबोधित करके हुए कहा कि शिक्षा ही संस्कार की जननी होती है।इसलिए बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ चारित्रिक ज्ञान भी देना चाहिए। आगे कहा कि बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार भी शिक्षा देनी चाहिए।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विजय बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चों का मन मस्तिष्क कच्चे घड़े के समान होता है।इसलिए शिक्षकों का दायित्य है कि इनकी प्रतिभा को पहचान कर शिक्षा दी जाए।भिलोरा के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चों को विद्यालयी ज्ञान देने के साथ ही तकनीकी ज्ञान भी देना चाहिए। विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम में कक्षा आठ के छात्र सुधीर यादव प्रथम, श्रेया पांडेय द्वितीय और अंशिका यादव तृतीय स्थान, कक्षा सात में पलक साहनी प्रथम, यांसी मौर्य द्वितीय और दीपिका सेन द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार कक्षा 9 की छात्रा अंशिका सिंह को दिया गया।कार्यक्रम में पीयूष पांडेय, विश्वास दुबे और नुरुलहुदा खान को बेस्ट पेरेंट्स का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में सर्वोच्च अंक पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान पंकज पांडेय, धीरज पांडेय, निलेश पांडेय, नरसिंह नारायण पांडेय, प्रधानाध्यापिका काजल किरन मल्ल सहित सभी शिक्षक और सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।