कृषि यंत्रीकरण से सशक्तिकरण की नई पहल

कृषि यंत्रीकरण से सशक्तिकरण की नई पहल
गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। केंद्र को ट्रैक्टर, कम्बाइन हार्वेस्टर, लेजर लेवलर सहित कई उन्नत कृषि यंत्र प्राप्त हुए हैं। इन यंत्रों की विधिवत पूजा-अर्चना गोरखनाथ मंदिर में केंद्र के सचिव एवं मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी के द्वारा की गई। इसके साथ ही केंद्र में भी इन यंत्रों की पूजा का आयोजन किया गया।केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इन अत्याधुनिक कृषि यंत्रों के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन यंत्रों के जरिए कृषि यंत्रीकरण का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे किसानों को आधुनिक तकनीकों का लाभ मिल सकेगा। सस्य विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि ये यंत्र न केवल किसानों के मजदूरी खर्च को कम करेंगे, बल्कि मजदूरों की अनुपलब्धता की समस्या का समाधान भी करेंगे। इससे समय पर रोपाई, बुवाई, फसल कटाई और दवा छिड़काव जैसे कार्य संभव होंगे, जिससे उत्पादन में होने वाली क्षति को रोका जा सकेगा।केंद्र के फॉर्म मैनेजर श्री आशीष कुमार सिंह ने बताया कि महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र अब उन्नत कृषि यंत्रों से पूरी तरह सुसज्जित हो गया है। इनमें कल्टीवेटर, रोटावेटर, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, पावर स्प्रेयर, डिस्क प्लॉ, पोटैटो प्लांटर, पोटैटो डिगर, सुगरकेन प्लांटर जैसे यंत्र शामिल हैं। इसके अलावा, खेत में ही कटाई के बाद भूसा बनाने के लिए रीपर भी उपलब्ध हो गया है, और अन्य यंत्र भी शीघ्र प्राप्त होने की प्रक्रिया में हैं।इस अवसर पर गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. श्वेता सिंह, मृदा विशेषज्ञ डॉ. संदीप उपाध्याय, लैब टेक्नीशियन जितेंद्र सिंह और असिस्टेंट शुभम पांडे भी उपस्थित रहे। यह पहल निश्चित रूप से क्षेत्र के किसानों के लिए एक नई दिशा और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगी।