
विधायक मेघवाल ने टोल बूथों को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग रखी
डग-राजस्थान विधानसभा में विधानसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमों के नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने सुकेत से डग सड़क वाया पिपलिया, भवानी मंडी, पगारिया, डग तक की सड़क जर्जर होने व सड़क पर गड्डे होने से आमजन को परेशानी हो रही है और उसी खराब सड़क पर आरएसआरडीसी के 4 टोल बूथ जुल्मी, आवली कला, गुराडिया जोगा व डग में टोल बूथ बने हुए हैं जो जनता से टोल वसूल करते हैं। इन टोल बूथों को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग रखी। साथ ही मांग करी की सुकेत से डग सड़क का नवीनीकरण जल्द से जल्द कराया जाए ताकि आमजन को जर्जर सड़क से राहत मिल सके।
वही मंत्री को अवगत कराते हुए विधायक मेघवाल ने कहा कि डग सुकेत मेगा हाइवे जो कि कोटा हाइवे से जुड़ा हुआ है और दूसरा छोर डग के पास से गरोठ उज्जैन फोर लेन से जाकर जुड़ रहा है और उज्जैन एक तीर्थ स्थल के साथ व्यावसायिक क्षेत्र भी है परंतु सड़क की जर्जरता के कारण एम्बुलेंस व इमरजेन्सी में गुजरने वाले वाहन चालक को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कहा कि इस सड़क की लंबाई 103 किलोमीटर के लगभग है जिसके लिए मेने पूर्ववर्ती सरकार में भी आवाज उठाई थी परंतु उस समय ध्यान नही दिया गया अब सरकार का ध्यान आकर्षक करते हुए कहा कि जब तक इस सड़क का पूर्णतः नवीनीकरण नही हो जाता तब तक टोल वसूली बन्द की जाए क्योंकि इस खराब सड़क के कारण जो डग पूरा डग विधानसभा में आता हैं जिसके लिए कई बार आमजन,सामाजिक संगठन,वाहन मालिकों व वाहन चालकों ने ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया इस लिये सरकार से मांग है कि इस मुद्दे पर तुरंत प्रभावी फैसला लिया जाए।