दलौदा पुलिस द्वारा दो अलग- अलग प्रकरणो मे कुल 02 आरोपी व एक विधिविरुद्ध बालक को पकडा
Daluda police in two separate cases

सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु अभियान के तहत मंदसौर थाना गया।
• थाना दलौदा के एक सम्पत्ति संबंधी प्रकरण मे दो भैसे कुल 150000/- रुपये की व एक प्रकरण मे 256000 की रेल्वे की 1026 मीटर केबल व 10 लीटर जहरीली शराब जप्त की गई ।
• सम्पत्ति संबंधी दोनो अपराधो मे प्रयुक्त वाहनो को जप्त किया गया।
मंदसौर -पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सुश्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना दलौदा द्वारा थाना क्षैत्रांतर्गत घटित 02 सम्पत्ति संबंधी घटना का खुलासा करते हुए, 03 आरोपियो को पकड कर उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका व 10 लीटर जहरीली शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
06.08.2024 फरियादी ने रिपोर्ट किया की मैं उक्त पते पर रहता हुँ तथा खेती का काम करता हुँ । मैने दो भैसे पाल रखी है । जो दिनांक 06.08.24 के शाम 06.00 बजे करीबन मैने मेरे खेत पर बने बाडे में रोज की तरह बांध कर बाडे का दरवाजा लगाकर मैं घर पर आ गया था । आज सुबह 05.30 बजे करीबन मैं रोज की तरह भैस का दुध निकालने के लिये बाडे में गया तो मेरे बाडे का दरवाजा खुला हुआ था और बाडे में बंधी मेरी दोनो भैसे नही दिखी फिर मैने मेरी दोनो भैसो को आस पडोस में तलाश की लेकिन कोई पता नही चला । जो कल रात्री में मेरे बाडे के दरवाजा खोलकर मेरे बाडे में बंधी दोनो भैसो को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । उक्त रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 377/24 धारा 331(4),305 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । अनुसंधान के दौरान माल –मुल्जिम की पतारसी हेतु टीम गठन किया गया । टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी लखन पिता रमेश नाथ उम्र 26 साल निवासी रतागिरी थाना बिलपांक जिला रतलाम म.प्र व धर्मेंद्र पिता शांतीलाल भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम जेतपाडा थाना बिलपाक जिला रतलाम से पुछताछ करते बताया की अपने दोस्त जुल्लु पता कल्लु निवासी एलची के साथ मिलकर भैसे चुराना स्वीकार करने पर आरोपिगणो को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी कि निशादेही से चोरी की गई दो भैसे किमती 150000 रुपये की जप्त की गई। व फरार आरोपी जुल्लु पिता कल्लु निवासी एलची की तलाश जारी है।
द्वितीय घटना का संक्षिप्त विवरण–
दिनाकं 08.08.24 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मैं रेल्वे कटेक्टर का काम करता हुँ । मेरे द्वारा रतलाम से दलोदा नये रेल्वे लाईन का ठेका(कटेक्टर) अन्निया इंजीनिरिंग प्रायवेट लिमि. के नाम से ले रखा है । जिसमें काम चालु होने वाला था इसलिये मेरे द्वारा 12 कोर केबल जो कि ड्रम नंबर 7274 कि जो 1026 मीटर की केबल रेल्वे प्लेटफार्म कचनारा से थोडी दुर खेत में रखी हुई थी । जो आज से चार दिन पहले वही पर रखी हुई देखी थी । जो आज दिनांक 08.08.24 को मैं व मेरा साथी अमनसिंह दोनो रेल्वे स्टेशन कचनारा गये जहा पर रेल्वे प्लेटफार्म कचनारा के पास खेत में रखी रेल्वे की केबल नही मिली । फिर मैने व मेरे साथी अमनसिंह द्वारा रेल्वे प्लेटफार्म के आसपास के लोगो से पुछताछ करते जानकारी नही होना बताया । जो कोई अज्ञात व्यक्ति रेल्वे प्लेटफार्म कचनारा के पास खेत में रखी 12 कोर केबल ड्रम नंबर 7274 जो लगभग कुल 1026 मीटर किमती लगभग 256000/ रुपये की कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । उक्त रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 378/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । अनुसंधान के दौरान माल –मुल्जिम की पतारसी हेतु टीम गठन किया गया । टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए महु नीमच हाईवे रोड आक्या ब्रिज के यहा एक टेम्पो को चेक करते टेम्पो मे 10 लीटर जहरीली हाथ भट्टी कच्ची शराब व केबल मिली जिसके संबंध मे विधिविरुद्ध बालक से पुछताछ करते विधिविरुद्ध बालक ने अपने दोस्त रिजवान , गोलु उर्फ अंग्रेज व शहनवाज के साथ मिलकर रेल्वे की केबल चुराना व जहरीली शराब लेकर जाना स्वीकार करने पर विधिविरुद्ध बालक को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर चोरी गया मश्रुका रेल्वे की केबल 1026 मीटर किमती 256000 /- रुपये व 10 लीटर जहरीली शराब की जप्त की गई। व अन्य आरोपीगण फरार होना पाये गये जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी –अप.क्र. 377/24 (1)लखन पिता रमेश नाथ उम्र 26 साल निवासी रतागिरी थाना बिलपांक जिला रतलाम म.प्र ।(2) धर्मेंद्र पिता शांतीलाल भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम जेतपाडा थाना बिलपाक जिला रतलाम ।फरार आरोपी जुल्लु पिता कल्लु निवासी एलची थाना दलौदा जिला मंदसौर
अप.क्र. 378/24 (1) विधि विरुद्ध बालक पिता भय्यु उर्फ अकरम निवासी डोसी बिल्डींग के पास अभिनंदन नगर मंदसौर
फरार आरोपी –– 1. रिजवान निवासी नाहर सय्यद के पास मंदसौर
2. गोलु उर्फ अंग्रेज निवासी जैन कालेज के पीछे मंदसौर
3.शहनावज निवासी जैन कालज के पीछे मंदसौर
जप्त शुदा मश्रुका-(1) दो भैंसे किमती 150000/-रुपये(2) 12 कोर रेल्वे की केबल 1026 मीटर किमती 256000/- रुपये(3) अपराध क्रमांक 377/24 मे प्रयुक्त वाहन क्रमांक एमपी 44 जीए 0741 किमती 500000/- रुपये(4) अपराध क्रमांक 378/24 मे प्रयुक्त एक बिना नंबर टेम्पो किमती 150000/- रुपये(5) 10 लीटर जहरीली शऱाब किमती 1000/- रुपये
सराहनिय कार्यः थाना प्रभारी दलौदा उनि बी. के .एस. चौधरी, सउनि प्रमोद सिहं तोमर , सउनि अजय चौहान, सउनि ईश्वरलाल राठौर, प्रआर 179 नवनीत उपाधयाय, प्रआर 67 उमंग शर्मा, प्रआर 295 राकेश शर्मा, प्रआर 141 राजपाल सिंह , आर 484 युवराज सिंह (विशेष योगदान) , आर 920 सुनिल कुमावत , आर चालक 74 मुकेश नैन का सराहनीय योगदान रहा।