पोरवाल महासंघ का 74 वा अधिवेशन इंदौर मे सम्पन्न, स्मारिका का विमोचन किया

************-*-*
नाहरगढ़ :- अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ (रजि.) नई दिल्ली का 74 वा राष्ट्रीय अधिवेशन व कार्यकारिणी की बैठक श्री फतेहपुरिया भवन इंदौर पर सम्पन्न हुआ।
इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुवे पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक व पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ ने बताया की अधिवेशन मे पोरवाल महासंघ से सम्बंद्ध सभी 6 महासभाओ के प्रतिनिधियों ने देशभर से अधिवेशन मे सहभागिता की, आयोजन मे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैश्य फेडरेशन के महासचिव गोपाल मोरे हैदराबाद थे, प्रारम्भ मे सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया, पोरवाल ध्वज़ारोहण व ध्वज गीत का गायन कर अतिथियों का स्वागत माला व स्मृति चिन्ह द्वारा आयोज्य महासभा अखिल भारतीय दशा वैष्णव पोरवाड़ महासभा कुक्षी के पदाधिकारियों ने किया,स्वागत उद्बोधन आशीष गुप्ता ने दिया।
अधिवेशन मे पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ओरेया (उत्तरप्रदेश) ने महासंघ के महासंघ के भावी वार्षिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे महासंघ के विस्तारिकरण की बात कही,वर्ष 2022-23 के आय व्यय की जानकारी महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अशोक सेठिया जावरा ने दिया, इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पोरवाल महासंघ की स्मारिका का विमोचन किया गया, महासंघ से सम्बद्ध महासभाओ की गतिविधियों व आगामी आयोजनों की जानकारी अखिल भारतीय जांगड़ा पोरवाल महासभा (शामगढ़) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच,अखिल भारतीय पद्मावती पोरवाल महासभा कोटा (राजस्थान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता कोटा, अखिल भारतीय पुरवार-पोरवाल महासभा (उत्तरप्रदेश) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल पोरवाल कानपुर, अखिल भारतीय गंगरांड़े पद्मावती पोरवाल महासभा खंडवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाऊलाल गंगरांड़े,अखिल भारतीय पुरवाल वैश्य महासभा नई दिल्ली के उपाध्यक्ष आदेश गुप्ता व अखिल भारतीय दशा वैष्णव पोरवाड़ महासभा कुक्षी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने सदन मे प्रस्तुत किया।
अधिवेशन मे जांगड़ा पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच मे नेतृत्व मे महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र संघवी देवास, पोरवाल युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल देवास, पोरवाल साख सहकारी संस्था के अध्यक्ष देवीलाल फरक्या सुवासरा,दीपक गुप्ता देवास, राजेश धनोतिया,जगदीश कोठारी बसई,विनोद गुप्ता, हरीश धनोतिया सुवासरा,गौरव पोरवाल नीमच, महेश गुप्ता देवास ने अधिवेशन मे भाग लिया।
अधिवेशन का संचालन पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री गौरव गुप्ता दिल्ली ने किया व कार्यक्रम संयोजक सी. ए. गौरव गुप्ता ने माना!