समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 मार्च 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////////
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने किसान की समस्या का किया तत्काल समाधान
प्रशासन की कार्रवाई से अब संतुष्ट हैं जगदीश बैरागी
नीमच 20 मार्च 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को ग्राम अड़मालिया के किसान जगदीश बैरागी से अपने कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में चर्चा कर, उनकी समस्या सुनी और समस्या का त्वरित निराकरण करने के निर्देश एसडीएम एवं तहसीलदार नीमच नगर को दिए।
कलेक्टर के निर्देशों पर किसान जगदीश बैरागी की समस्या का तत्काल समाधान हो गया है और तहसीलदार द्वारा उसकी जमीन का बंटाकन कर दिया गया है, साथ ही राजस्व टीम ने तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल एवं श्री संजय मालवीय के नेतृत्व में गुरूवार को ग्राम अड़मालिया पहुंच कर, श्री जगदीश बैरागी एवं अनावेदक के खेत पर जाकर, सीमांकन के लिए मौका मुआयना किया और उपस्थित ग्रामीणों, किसानों, पक्षकरों से चर्चा कर, समझाईश दी, कि अभी किसानों के खेतों में गेहूं व अन्य फसल खड़ी है, जिससे सीमांकन कार्य तत्काल किया जाना संभव नहीं है। आगामी दिनों में दोनों पक्षों से चर्चा कर, सीमांकन की तिथि तय कर, सीमांकन करवाकर मौके पर कब्जा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी। इससे दोनो पक्षकारों ने सहमति जताई और अब किसान जगदीश बैरागी व अनावेदक भी संतुष्ट हो गए हैं।
===================
प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी संवेदनशीलता एवं सजगता से टीम भावना के साथ कार्य करें- श्री चंद्रा
कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न
नीमच 20 मार्च 2025, जिले के सभी राजस्व अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता एवं सजगता के साथ टीम भावना से कार्य करें, अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनाए और फिल्ड से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कानून व्यवस्था के संबंध में आयोजित जिले के सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में चर्चा करते हुए दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया सहित सभी एसडीएम, एसडीओपी, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो को संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र का नियमित रूप से भ्रमण करने और कानून व्यवस्था से संबंधित ज्वलंत मुद्दों की मॉनिटरिंग करें। और जिले में आगामी त्यौहारों पर शांति सदभाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दे। कलेक्टर ने अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। साथ ही प्राप्त सूचनाओं को एक दूसरे के साथ शेयर करने की बात भी कही। उन्होने सभी अधिकारियों को फिल्ड में पूरी सक्रियता एवं संवेदनशीलता के साथ तत्परतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा, कि सभी के समन्वित प्रयासों से जिले में पिछले दिनों सभी त्यौहार शांति एवं सदभाव के साथ मनाए गए है। सभी ने बेहतर कार्य किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने कहा, कि एसडीएम एवं एसडीओपी संयुक्त रूप से जनसुनवाई करें और आमजनों की समस्याओं को सुने, इससे आमजनों का विश्वास भी बढ़ेगा। उन्होने कहा, कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर पहले से ही पैनी नजर रखी जाए और समस्या का त्वरित समाधान कर लिया जाए, जिससे कि बाद में कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने कहा, कि पूरी संवेदनशीलता, सजगता के साथ पुलिस एवं राजस्व अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। पुलिस विभाग में माईक्रो बीट सिस्टम बनाया गया है। सभी एसडीएम एवं एसडीओपी भी अपनी मैदानी टीम को सक्रिय करें।
====================
कलेक्टर द्वारा धामनिया में की 7800 वर्ग फीट भूमि का भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र निरस्त
कलेक्टर श्री चंद्रा द्वारा धामनिया की 7800 वर्गफीट भूमि शासकीय घोषित
नीमच 20 मार्च 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा ग्राम पंचायत धामनिया तहसील नीमच के सरपंच एवं सचिव द्वारा ग्राम धामनिया तहसील नीमच स्थित भूमि सर्वे नं.174 पर 260 बाय 30 या 7800 वर्ग फिट भूमि का भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र क.96 दिनांक 21.08.2023, नियम विरुद्ध होने से निरस्त किया गया है। साथ ही ग्राम धामनिया की सर्वे नं. 174 रकबा 7800 वर्ग फिट भूमि को पूर्ववत शासकीय घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर ने इस प्रकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच को निर्देशित किया है, कि ग्राम पंचायत धामनिया के संबंधित सरपंच एवं सचिव के द्वारा नियम विरूद्ध कार्य करने पर उनके विरुद्ध पृथक से नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाए।
ज्ञातव्य हो, कि ग्राम पंचायत धामनिया के सरपंच एवं सचिव द्वारा ग्राम धामनिया स्थित भूमि सर्वे नं. 174 पर 260 बाय 30 या 7800 वर्ग फिट भूमि का भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र क्र. 96 दिनांक 21.08.2023 सीताबाई पति सुरजमल निवासी धामनिया को जारी किया गया। उक्त प्रमाण पत्र के आधार पर सीताबाई द्वारा उक्त भूमि क्रेता शुभम शर्मा एवं विरेन्द्र कुमार व्यास को दिनांक 11.12.2023 को विकय पत्र क. MP279462023A12647392 के माध्यम से विकय की गई तथा ग्राम पंचायत द्वारा इसके नामांतरण हेतु ठहराव प्रस्ताव 27 जनवरी 2024 को पास किया गया। शासन द्वारा मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर भू-खण्ड आबंटन के दिशा निर्देश जारी किये गए है, जिसके बिन्दु क्र. 6 (च) अनुसार तहसीलदार पात्र, अपात्र आवेदकों की सूची पर ग्राम सभा का अभिमत प्राप्त होने पर विधिवत परीक्षण कर पात्र आवेदकों को भू-खण्ड आबंटन हेतु आदेश पारित करेगा। किन्तु उक्त प्रकरण में सरपंच एवं सचिव द्वारा उक्त दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हुए अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर प्रश्नाधीन भूमि का भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है, जो शासन के नियमों के विपरीत विधि अनुरूप नहीं है। ऐसी स्थिति में कलेक्टर द्वारा ग्राम धामनिया स्थित भूमि सर्वे नं.174 पर 260 बाय 30 या 7800 वर्गफीट भूमि का भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र क्र. 96 दिनांक 21.08.2023 को निरस्त कर दिया गया हैं।
===================
जिला पंचायत सीईओ द्वारा ढ़ाकनी के ग्राम रोजगार सहायक का एक माह का वेतन काटने का आदेश
नीमच 20 मार्च 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव द्वारा ग्राम पंचायत ढ़ाकनी के ग्राम रोजगार सहायक श्री चेनराम पाटीदार द्वारा गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर उनका एक माह का वेतन कटोत्रा करने के दण्ड से दण्डित किया गया है। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए ग्राम रोजगार सहायक के पद पर बहाल किया गया है।
उल्लैखनीय है, कि ग्राम रोजगार सहायक श्री चेनराम पाटीदार द्वारा ग्राम पंचायतों के कार्यो के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध शिकायत आरोप की जॉच के लिए श्री पाटीदार को रोजगार सहायक के कार्य के लिए विरत करते हुए तीन सदस्यीय दल से जॉचं करवाई गई थी, जनपद मनासा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के जॉंच प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम रोजगार सहायक श्री चेनराम पाटीदार का एक माह का वेतन कटोत्रा करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है।
==================
कलेक्टर श्री चंद्रा जावद में 25 मार्च को जनसुनवाई करेंगे
नीमच 20 मार्च 2025, जनसामान्य की समस्याओं, शिकायतों के निराकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कई आवेदकों का स्थानीय स्तर पर संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय एवं खण्ड स्तर पर आयोजित कर आवेदनों का निराकरण किया जा रहा हैं। इसी क्रम में मंगलवार 25 मार्च 2025 को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जनपद पंचायत जावद में प्रात 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जावद क्षेत्र के ग्रामीणों, नागरिकों से जनपद सभाकक्ष जावद में 25 मार्च 2025 को प्रात:11 बजे से आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम का लाभ उठाने का आगृह किया गया हैं।
=============
सेमीकंडक्टर क्षेत्र में कौशल विकास को लेकर सांसद गुप्ता ने किया प्रश्न
सेमीकंडक्टर विनिर्माण और डिजाइन को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी पाठ्यक्रम – जितिन प्रसाद
मंदसौर- भारत सेमीकंडक्टर मिशनभारत को इलेक्ट्रॉनिक्स, विनिर्माण और सेमीकंडक्टर उद्योग का वैश्विक हब बनाने के विज़न को पूरा करने में एक बड़े कदम के रूप में काम करेगा। इसको लेकर सांसद गुप्ता ने लोकसभा में प्रश्न किया। सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत देश के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में कौशल विकास सहित प्रशिक्षण गतिविधियों को सुकर बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाएं जा रहे है। इसी के साथ ही उक्त क्षेत्र में व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने और कौशल प्रदान करने के लिए क्या भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और निजी कॉलेजों जैसे संस्थानों के साथ सहयोग किया है और सरकार का लोगों को विदेशों में जहां ऐसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, वहां प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें कौशल प्रदान करने का प्रस्ताव और इस पर कितना व्यय होने की संभावना है।
प्रश्न के जवाब में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि सरकार ने देश में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास के लिए 76,000 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम को मंजूरी दी है। सेमीकंडक्टर विनिर्माण बहुत जटिल और प्रौद्योगिकी गहन क्षेत्र है जिसके लिए विशेष कुशल जनशक्ति अपेक्षित है। इसके समाधान के लिए सरकार द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने सेमीकंडक्टर डोमेन में प्रतिभा पूल के सृजन की दिशा में एक कदम के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक (बहुत बड़े पैमाने पर एकीकरण (वीएलएसआई) डिजाइन और प्रौद्योगिकी), एकीकृत सर्किट (आईसी) विनिर्माण में डिप्लोमा और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (वीएलएसआई डिजाइन और प्रौद्योगिकी) में माइनर डिग्री के लिए नया पाठ्यक्रम शुरू किया है। इसी के साथ ही सरकार ने चिप्स टू स्टार्टअप कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें वीएलएसआई और एम्बेडेड सिस्टम डिजाइन में लगभग 113 प्रतिभागी संस्थानों में 85,000 उद्योग हेतु तैयार कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई गई है। अब तक सी2एस कार्यक्रम के तहत 113 संगठनों में प्रशिक्षण के लिए 43,000 से अधिक इंजीनियरिंग छात्रों को शामिल किया गया है।
उन्होने बताया कि वीएलएसआई और एम्बेडेड सिस्टम डिजाइन में 5 वर्षों के भीतर देश भर में एक लाख इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से वर्ष 2022 में नाइलिट कालीकट में एक कुशल जनशक्ति प्रगत अनुसंधान और प्रशिक्षण (स्मार्ट) प्रयोगशाला स्थापित की गई है। देश भर में स्मार्ट लैब का उपयोग करके 42,000 से अधिक इंजीनियरों को प्रशिक्षित किया गया है।
उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त, कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के लिए इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) द्वारा लैम रिसर्च के सेमीवर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से आगामी 10 वर्षों में 60,000 भारतीय इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने के लिए आईआईएससी के साथ आईएसएम और लैम रिसर्च के बीच समझौता किया है और भारतीय छात्रों/पेशेवरों को प्रयोगशालाओं और अनुसंधान फोकल केंद्रों तक अभिगम प्राप्त करके और इंटर्नशिप एवं फेलोशिप कार्यक्रम स्थापित करके एक व्यापक कौशल आधार बनाने में मदद करने हेतु आईएसएम और आईबीएम के बीच समझौता किया है।
अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास और उसके व्यावसायीकरण को बढ़ावा देना, भारत में कुशल प्रतिभा पूल और निवेश के अवसरों को क्यूरेट करना तथा भारतीय पेशेवरों को सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले स्पेस में अपनी क्षमता का पता लगाने में सक्षम बनाया जा सके इस हेतु पर्दू विश्वविद्यालय के साथ आईएसएम के बीच समझौता किया है।
==========