मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 मार्च 2025 शनिवार

/////////////////////////////

 

विश्व वानिकी दिवस पर सार्थक संगठन ने मेघदूत नगर में किया पौधारोपण

मन्दसौर। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर सार्थक संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस पहल के तहत आम, शहतूत, अमरूद, कबीट, बेलपत्र जैसे फलदार एवं शीशम, पीपल, बकायन, केसिया सामिया, कचनार जैसे पर्यावरण हितैषी पौधों का रोपण किया गया।
इस अभियान की विशेषता यह रही कि जनवरी से मार्च तक जिन सार्थक सदस्यों के जन्मदिन आए थे  उन सभी सदस्यों ने सदस्यों ने मंत्रोच्चार के साथ पौधे रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। विधिवत मंत्रोच्चार सार्थक के सदस्य श्री नरेंद्र त्रिवेदी द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर डॉ. आरती जैन, श्रीमती प्रीति छाबड़ा, डॉ. निशा जैन, श्रीमती तृप्ति पाटीदार, श्री पुरुषोत्तम भट्ट, श्रीमती अंजना पटेल, श्रीमती शीला भंडारी, श्रीमती विजयलक्ष्मी रघुवंशी द्वारा वृक्षारोपण कर संकल्प लिया गया।
सार्थक के सहयोगी सदस्यों  के रूप में डॉ. रमेश देवड़ा , श्री केएल भावसार, श्री अनंत तारे, श्री अशोक जी धनोतिया, श्रीमती रचना दोषी, श्रीमती भारती पाटीदार पार्षद, डॉ. उर्मिला तोमर, हिमांशु पांडे, विक्रम सिंह उपस्थित रहे।

========

जल के सकोरे लगाकर विश्व गौरैया दिवस मनाया गया

मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने बताया कि दिनांक 21 मार्च 2025 को एनएसएस इकाई द्वारा विश्व गौरैया दिवस मनाया गया और महाविद्यालय की अमृत वाटिका में पेड़ों पर जल के सकोरे लगाए गए। एनएसएस के स्वयंसेवको ने घर में रखे व्यर्थ सामान से सकोरे बनाएं।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने विद्यार्थियों को विलुप्त होती गौरैया की जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी के आंगन में खेलती गौरैया धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रहीं है। वृक्षों की निरंतर होती कटाई के कारण पक्षियों के आवास समाप्त हो जाते हैं, इसीलिए पेड़ लगाने के साथ ही पेड़ पर सकोरे लगाकर और चिड़ियों के लिए दाना डालकर हम उनका संरक्षण कर सकते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल आर्य एवं डॉ. ललिता लोधा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं पक्षियों हेतु सकोरे लगाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में एन.एस.एस के जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी भी उपस्थित रहे।

===========

हत्या के आरोपितों को हुआ आजीवन कारावास

गरोठ। माननीय श्रीमान अपर सत्र न्यायाधीश महोदय गरोठ द्वारा हत्या के आरोपितगण 1) बालाराम पिता धन्ना सूर्यवंशी जाति मेघवाल उम्र 48 साल, 2) विष्णु उर्फ श्याम पिता बालाराम सूर्यवंशी जाति मेघवाल उम्र 19 साल, 3) सुगना बाई पति बालाराम सूर्यवंशी जाति मेघवाल उम्र 45 साल, 4) संध्या उर्फ संजा पति विष्णु उर्फ श्याम सूर्यवंशी जाति मेघवाल उम्र 20 साल सभी निवासी नारियाखुर्द थाना शामगढ जिला मंदसौर को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबं‍ध में बताया की दिनांक 21.10.2021 को थाना शामगढ पर सूचना प्राप्त होने पर उपनिरीक्षक एचबी दीक्षित गॉव नारियाखुर्द गये जहॉ फरियादी गोविंद ने बताया कि वह सुबह 09ः00 बजे अपने कुए से घर आ रहा था। तभी रास्ते में उसके बडे पापा आरोपित बालाराम अपने घर के आगे मिले और उन्होंने उसे बोला कि तेरी माता/मृतिका मेरे लडके विष्णु की पत्नी संध्या को परेशान करती है और उसके भाव आते है। उसने उसकी माता/मृतिका को घर जाकर सब बताया। तो उसकी माता/मृतिका बात सुनकर उसके बडे पापा आरोपित बालाराम के घर के पास गई तो बालाराम की पत्नी/आरोपित सुगनाबाई अपने घर से निकल कर आई तथा उसकी माता/मृतिका को पकड लिया तथा उसकी लडकी व बहु/आरोपित संध्या भी वहॉ आ गई व एक मत होकर उन्होंने भी उसकी माता/मृतिका को पकड लिया। वह उसकी माता/मृतिका को बचाने गया तो आरोपित बालाराम ने उसे पकड लिया। इतने में बालाराम का लडका/आरोपित विष्णु अपने घर से तलवार निकाल कर लाया और उसकी माता/मृतिका की गर्दन में पीछे से तलवार की मारी, जिससे उसकी माता/मृतिका की गर्दन से खून निकलने लगा, तो बालाराम ने उसे छोड कर विष्णु के हाथ से तलवार छिनकर, उसकी माता/मृतिका की गर्दन में तलवार से लगातार तीन-चार वार किये तथा आरोपित बालाराम तथा विष्णु ने उसकी माता/मृतिका को घसीट कर पा झाडियों में डाल दिया तथा आरोपित सुगनाबाई, संध्या तथा लडकी ने मिलकर जहॉ उसकी माता/मृतिका को तलवार से मारा था, वहॉ खून था, उस स्थान को पानी से धो दिया था। उसके चिल्लाने व आस-पास के लोग आये तो आरोपित बालाराम व उसके परिवार के सभी लोग वहॉ से भाग गये। मौके पर एचबी दीक्षित द्वारा कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध किया तथा  संपूर्ण अनुसंधान उपरांत आरक्षी केंद्र शामगढ द्वारा अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण में न्यायालय के समक्ष 19 साक्षियों के कथन करवाये गये। विशेष लोक अभियोजक रमेश गामड द्वारा रखे गये तथ्यो तथा न्यायालय में आई साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपितगण बालाराम, विष्णु, सुगनाबाई व संध्या को धारा 302 भादंवि में आजीवन  कारावास एवं 2000-2000 रूपये, धारा 201 भादंवि में 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000-1000 तथा आरोपित विष्णु को आर्म्स एक्ट में भी 01 वर्ष के सश्रम कारावास व 500 रूप्ये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
प्रकरण में अभियोजन संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री रमेश गामड द्वारा किया गया।

=========

एफडीपी वाडी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 1200 वाडियों की स्थापना की गई

यह कार्यक्रम जिले में 2022 से 2025 तक 50 ग्रामों में संचालित किया गया

मंदसौर 21 मार्च 25/ मंदसौर जिले के गरोठ क्षेत्र के गुराडिया नरसिंह गांव में एफडीपी वाडी विकास कार्यक्रम की तीन वर्षों की सफल यात्रा का समापन एवं स्थायी हस्तांतरण समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एचडीएफसी बैंक परिवर्तन पहल के तहत बाएफ संस्था द्वारा जनवरी 2022 से मार्च 2025 तक 50 ग्रामों में संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य किसानों को टिकाऊ कृषि और उच्च मूल्य वाली फसलों से जोड़ना था।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार ने कहा कि परियोजना को देश की सर्वश्रेष्ठ योजनाओं में से एक बताते हुए किसानों को संगठित रूप से वैल्यू चेन डेवेलपमेंट पर ध्यान देने की सलाह दी। श्री पवन पाटीदार, राज्य प्रमुख, बाएफ लाइवलीहुड्स, भोपाल ने नाबार्ड के माध्यम से क्षेत्र को एफपीओ के रूप में विकसित करने और मंदसौर के संतरे को राष्ट्रीय पहचान दिलाई जायेगी।

परियोजना की उपलब्धियाँ परियोजना प्रबंधक श्री जे.एल. पाटीदार ने बताया कि एफडीपी वाडी कार्यक्रम के अंतर्गत 1200 वाडियों की स्थापना का लक्ष्य था, जिसे चुनौतियों के बावजूद सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस दौरान किसानों को ड्रिप इरिगेशन, जैविक खाद, प्राकृतिक कीट नियंत्रण तकनीकों और अंतरवर्ती फसल प्रणाली से जोड़ा गया, जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई। परियोजना के तहत 182 प्रशिक्षण कार्यक्रम, 270 जागरूकता बैठकें और 43 एक्सपोजर विजिट आयोजित की गईं, जिससे किसानों की क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई। स्थायी हस्तांतरण इस बात का प्रमाण है कि स्थानीय समुदाय और किसानों की भागीदारी से एक सफल एवं टिकाऊ कृषि मॉडल विकसित किया जा सकता है। यह पहल आत्मनिर्भरता और बाजार से जुड़ाव के नए अवसर प्रदान करेगी और किसानों को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में मदद करेगी।

=============

ठग नकली रकम की पोटली थमाकर हुए भूमिगत

गरोठ- असली गहने दिखाकर नकली गहने बेचकर व्यापारी के साथ की ₹3 लाख रुपए से अधिक की ठगी , ठगो ने पहले व्यापारी को असली गहने की पोटली दिखाई , कीमत तय की और फिर कुछ देर बाद नकली रकम की पोटली थमाकर हुए भूमिगत , मामला पहुंचा पुलिस थाना।

=====…..=====

आज के समय में नव पिढी़ का सबसे बड़ा नशा मोबाइल का

श्री शिव हनुमान मंदिर बस स्टैंड पर आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में गुरुदेव ने कहा…

शामगढ़। राष्ट्रीय संत परम पूज्य आचार्य देव श्री विश्वरत्न सागर सुरेश्वर जी म.सा गुरुदेव के प्रवचन शुक्रवार को रात्रि. 8 .00 बजे श्री शिव हनुमान मंदिर के सामने प्रवचन कार्यक्रम रखा गया,

प्रवचन कार्यक्रम में गुरुदेव ने कहा कि आज के समय में हर पिता को बेटा राम जैसा चाहिए पर खुद दशरथ के पुत्र (बेटा)राम जैसा नहीं बन सके, जहां पर आपस में कलह जैसी स्थिति हो वहां पर मौन धारण कर लेना चाहिए, छोटे-छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए।इस अवसर पर घ गुरुदेव के प्रवचनों का लाभ बड़ी संख्या में. माताओं-बहनों, समाजजनों सहित नगरवासियों ने प्रवचनों का लाभ लिया ।

===========

चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन का कार्य 25 मार्च से होगा प्रारंभ

अब तक 19 हजार 436 किसानों ने चना, मसूर एवं सरसों के लिए कराया पंजीयन

गेहूं के लिए किसान 31 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन

मंदसौर 21 मार्च 25 / जिले में रबी वर्ष 2024-25 में चना, मसूर एवं सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य 25 मार्च से शुरू होगा। सरकार ने चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी का कार्य 31 मई तक प्रस्तावित किया है। इसके लिए अब तक 19 हजार 436 किसानों ने चना, मसूर एवं सरसों के लिए पंजीयन कराया है। 9 हजार 314 किसानों ने चने के लिए पंजीयन करवाया है। 7 हजार 6 किसानों ने मसूर के लिए पंजीयन करवाया है। 3 हजार 116 किसानों ने सरसों के लिए पंजीयन करवाया है। चने का समर्थन मूल्य रू 5650/- क्विंटल, मसूर का समर्थन मूल्य रू 6700/- प्रति क्विंटल एवं सरसों का समर्थन मूल्य रु 5950/- प्रति क्विंटल) घोषित हुआ है। गेहूं के लिए अब तक 38 हजार 445 किसानों ने पंजीयन करवाया है। गेहूं के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है।

==============

कलेक्‍टर श्रीमती गर्ग ने एक आदतन अपराधी को किया जिलाबदर

मंदसौर 21 मार्च 25/ कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा म.प्र.राज्‍य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत एक आदतन अपराधी नागुसिंह पिता गजराजसिंह उर्फ मुन्‍ना राजपुत निवासी दीपाखेड़ा थाना सीतामऊ जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्‍व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्‍जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्‍व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।

=========

कृषि कार्य में मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 21 मार्च 25/ मुख्‍यमंत्री कृष‍क जीवन कल्‍याण योजना की कण्डिका 2(07) के तहत कृ‍षि उपज के विक्रय के लिये तथा घर से खेत पर आते जाते समय रास्‍ते में हुई दुघर्टना में मृत्‍यु या अंग भंग होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है । प्रकाश चन्‍द्र निवासी बोलिया की कृषि कार्य के दौरान मृत्‍यु हो गई थी। कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा मृतक के निकटतम वारिस राधाबाई को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता प्रदान की गई

===≠==≠=====

खेत में नरवाई जलाने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही

नरवाई जलाने की सैटेलाईट से हो रही है निगरानी

मंदसौर 21 मार्च 25/ उप संचालक कृषि श्रीमती अनिता धाकड़ ने बताया कि जिले में रबी की मुख्य फसल गेंहूं की कटाई का कार्य जारी है। कृषकों द्वारा कम्पाईन हार्वेस्टर मशीनों से फसल काटने के बाद खेत में खड़े खापे (नरवाई) को नष्ट करने के लिए तथा खेत की साफ-सफाई के लिए खेतों में आग जलाने की सैटेलाईट द्वारा रिपोर्ट प्राप्त हो रही है। उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि नरवाई (पराली) जलाने से वायु प्रदूषण, भूमि की उर्वरा शक्ति, जन-धन की हानि की घटनाएँ होती है। नरवाई में आग लगाने से अमूल्य पदार्थ नष्ट होता जा रहा है। इसके कारण मृदा स्वास्थ्य व मृदा उत्पादकता खतरे में है। नरवाई में आग लगाने से मृदा तापमान में वृद्धि होती है. जिससे लाभदायक सूक्ष्मजीव नष्ट हो जाते है, जो कि मृदा जैव विविधता के लिए एक गंभीर चुनौती है। किसानों से की अपील नरवाई जलाने की सैटेलाईट से भी जिला प्रशासन को जानकारी प्राप्त हो रही है। ऐसे में नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जाएगी। 2 एकड़ से कम भूमि पर राशि रूपयें 2500, 2 एकड़ से अधिक एवं 5 एकड़ से कम पर 5 हजार रू. तक पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि वसूल कर शासकीय कोष में जमा की जाएगी। अतः जिले के किसानों से अपील की जाती है कि वे पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं मृदा को उपजाऊ बनाने के लिए फसल कटाई के बाद फसल अवशेषों को खेतों में नहीं जलाए।

=====……========

भीम-यूपीआई लेन-देन (पी2एम) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना को स्वीकृति देना ऐतिहासिक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंदसौर 21 मार्च 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का कम मूल्य वाले भीम-यूपीआई लेन-देन (पी2एम) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना स्वीकृत करने पर आभार माना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में “डिजिटल्‍इंडिया” का संकल्प साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि छोटे व्यापारियों के प्रोत्साहन के लिए 2 हजार रुपए के लेनदेन पर 0.15 प्रतिशत प्रति लेन-देन की दर से इन्सेन्टिव प्रदान करने के लिए केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा योजना को स्वीकृति देना ऐतिहासिक है। यह न केवल डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देगा अपितु छोटे व्यापारियों को सशक्त भी बनाएगा।

———————–

गोशालाएं संचालित करने के लिए भुसा परिवहन पर लगे रोक

सीतामऊ/ क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में गोशालाएं संचालित हो रही है लेकिन क्षेत्र से गोमाता के खाने योग्य भुसा परिवहन करके फेक्ट्रियो में जलने के लिए ले जाया जा रहा है ऐसे में गोशाला खुल तो गई है लेकिन गौमाता के खाने के लिए भुसा के भारी विपदा आ सकती है ऐसे में प्रशासन को कम से कम गौमाता के खाने योग्य भुसा(चारा) क्षेत्र से बाहर परिवहन पर रोक लगानी चाहिए। जिससे गौशालाओ का संचालन सही से हो सके। लेकिन अभी हर रोज भूसे से भरे ट्रक सड़को पर दौड़ते नजर आ रहे है इसका परिवहन रात्रि में भी अधिकांश देखा जा रहा है ऐसे में इन पर रोक लगानी आवश्यक है ताकि गौमाता के खाने योग्य भुसा(चारा) फेक्ट्रियो में जलने से बच सके और गौमाता को भूखा न रहना पडें।

===========

विश्व जल दिवस पर नगर पालिका शिवना नदी के तट पर श्रमदान करेगी 
मंदसौर – 22 मार्च 2025 को प्रातः 7:30 बजे शिवना नदी के किनारे पशुपतिनाथ मंदिर के सामने दोस्त पुलिस चौकी के पास मंदसौर नगर पालिका के द्वारा विश्व जल दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन होगा नगर पालिका के जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण कर्मचारीगण शिवना नदी के तट पर सामूहिक श्रमदान कर जल का अव्यय नहीं करने व जल बचाने का संकल्प लेंगे
उक्त निर्णय कल शुक्रवार को अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के कक्ष में नगर पालिका के सभापतियों एवं जल कार्य समिति के सदस्यों के साथ हुई चर्चा में लिया गया बैठक में विश्व जल दिवस के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर जलकल सभापति निलेश जैन सभापतिगण श्रीमती दीपमाला मकवाना सत्यनारायण भाभी श्रीमती निर्मला चंदवानी  श्रीमती भावना पमनानी जलकार्य समिति सदस्यगण सुनीता गुजरिया सुनीता भावसार कमलेश सिसोदिया गोवर्धन कुमावत माया भावसार उपयंत्री महेश शर्मा जलकल शाखा लिपिक मोहम्मद शहीद भी उपस्थित थे
=====
हिंदू उत्सव समिति द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या विशाल वाहन रैली
भगवा पताकाओं को लहराते हुए निकलेगी नगर के मुख्य मार्गो से
हिंदू नव वर्ष पर होगी मंदिरों में महाआरती एवं आकाशीय आतिशबाजी
मंदसौर । हिंदू उत्सव समिति मंदसौर के तत्वाधान में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या मंदसौर जिला मुख्यालय पर विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है । वाहन रैली में भगवा पताकाओं के साथ युवाओं की टीम शामिल होगी जो हिंदू नववर्ष का संदेश देते हुए नगर भ्रमण करेगी ।
यह जानकारी देते हुए हिंदू उत्सव समिति की रैली के संयोजक एडवोकेट श्री आनंद तंवर ने बताया कि हिंदू उत्सव समिति मंदसौर द्वारा हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या 29 मार्च 2025 शनिवार को शाम 4:00 बजे गांधी चौराहा से विशाल वाहन रैली प्रारंभ होगी । यह वाहन रैली संपूर्ण नगर में भ्रमण करके पुनः गांधी चौराहे पर समाप्त होगी ।
श्री तंवर ने बताया कि रैली प्रारंभ होने के पूर्व गांधी चौराहा पर भारतमाता की महाआरती की जावेगी, साथ ही संतों का मार्गदर्शन भी हमें प्राप्त होगा । संपूर्ण आयोजन को भव्यातिभव्य बनाने के लिए हिंदू उत्सव समिति ने विभिन्न समितियों का भी गठन किया है ।
रैली के संयोजक एडवोकेट श्री आनंद तंवर ,सहसंयोजक श्री राजाराम कुमावत, श्री नंदकिशोर पाटीदार, श्री अंबालाल टॉक व श्रीमती रानू भावसार को बनाया गया है । इसके अतिरिक्त प्रचार समिति, मंदिरों पर आरती करने वाली समिति, महापुरुषों के चौराहों को सजाने वाली समिति भी बनाई गई है ।
इसके अलावा गरबा समिति, भंडारा समिति, गणेश उत्सव समिति व सनातन धर्म से जुड़ी समितियां को भी इसमें शामिल किया गया है ।
रैली संयोजक श्री तंवर ने बताया कि नववर्ष 30 मार्च रविवार को नगर के विभिन्न मंदिरों पर महाआरती के साथ ही संध्या काल के बाद आकाशीय आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा ।
आयोजन समिति  के भगवान सिंह चौहान, अजय सिंह चौहान, हिम्मत डांगी, अनिल कियावत, नरेश चंदवानी, प्रकाश सिसोदिया, बसंत शर्मा, उमेश पारिख, विजय सुराणा,शांतिलाल मालवीय, अरुण शर्मा, राजेश पालीवाल, सुनील जैन महाबली , प्रीतेश चावला, विनय दुबेला, जितेंद्र गेहलोत, गौरव अग्रवाल, शिवराज सिंह राणा, भानुप्रताप सिंह सिसोदिया, राजा बना, अरविंद सारस्वत, विनोद डगवार, वीरम धनगर, पुलकित पटवा, महेंद्र सिंह आंजना, विकास चौधरी, राजेश नोगिया, हेमंत बूलचंदानी, राजेश पाठक, लखन बैरागी, मिथुन वफ्ता, राजेश गुर्जर, राजू अखेरिया, नरेंद्र पाटीदार, धीरज पाटीदार, हर्ष पाटिल, नकुल माहेश्वरी, संजय शर्मा डिगांव माली, अजय राठौर, कपिल मावर, कुणाल श्रीवास्तव , विक्की गौसर ने हिंदू नववर्ष को भव्यता से मनाने एवं पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली रैली में शामिल होने की अपील की है ।

=========

रमादेवी माथुर मजदूर कल्याण समिति महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

मन्दसौर। मजदूर कल्याण समिति महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती रमादेवी माथुर को मनोनीत किया गया है।
श्रीमती माथुर की नियुक्ति मजदूर कल्याण समिति मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री करण सिंह परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन हाड़ा, श्री सागर परिहार व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रेणुका रामावत, प्रदेश मंत्री श्रीमती रामकन्या मालवीय, प्रदेश मंत्री लक्ष्मीनारायण खींची की सहमति  से की गई है। श्रीमती माथुर के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
=======

अ.भा.पूर्व सैनिक सेवा परिषद का होली मिलन समारोह कल रविवार को

मन्दसौर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मंदसौर का होली मिलन समारोह कल 23 मार्च, रविवार को प्रातः 10 होटल पटेल सा वही पार्श्वनाथ में आयोजित होगा। जिसमें जिले भर के सैनिक, पूर्व सैनिक परिवार, वीर नारियां, शहीद के परिवारजन सम्मिलित होंगे।
संगठन जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर पालड़ी ने बताया की आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में  संगठन के मालवा प्रांत अध्यक्ष विंग कमांडर डीपी तिवारी पधार रहे है साथ ही सैनिक कल्याण बोर्ड मंदसौर के अधिकारी एवं 5 एनसीसी बटालियन के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। परिषद ने सभी सैनिकों, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, व शहीदों के परिवारजनों से समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}