नकली और असली गहने लेकर ठगने आ रहे कूछ चोट्टे, गरोठ में व्यापारी को ठगा

नगर गरोठ मे व्यापारी को ठगा मामला पहुंचा थाने, पुलिस जुटी जांच मे, कहा ठगी करने वाले जल्द होगे गिरफ्त में
गरोठ नगर मे शूक्रवार को एक बडी घटना हो गई व्यापारी बडी मेहनत से पाई पाई जोडकर कमाता हे और कूछ ठग अपनी चालाकी लगाकर नकली और असली गहने लेकर सर्राफा व्यापारी को बेचने पहुच रहे हे जी हा गरोठ नगर मे शुक्रवार को दो पुरुष और एक महिला ने लाखो का चुना लगा दिया सर्राफा व्यापारी के यहा गहने बेचने आया व्यापारी ने गहने चेक किये उससे उसके गांव का नाम पुछा, उस ग्राहक का नाम पुछा और फिर गहने के दाम मार्केट रेट से बताये ग्राहक को सौदा जमा और उसने अपने गहने तीन लाख तीस हजार मे बेच दिया लेकिन चालबाज ठग की कारस्तानी देखो उसने गहने की वैसी ही दो पोटली बना रखी थी असली गहने हटा कर हुब हु वैसी ही नकली गहने की पोटली व्यापारी को दे दी जब पैसे लेकर निकले तो व्यापारी ने पोटली खोलकर देखी तो शंका हुई गहने चेक किये तो नकली निकले ठग इतने बदमाश थे की नजरो के सामने से ऐसे गायब हूवे जैसे जमीन निगल गई या आसमान व्यापारी खबरा हुआ थाने पहुचा और
थाना प्रभारी महाजन, एसआई बापुसिह बामनिया, एसआई थन्नालाल, एसआई भरत कटारे,हेड साहब संजय, गूर्जर सर, को पूरी घटना सुनाई पुलिस ने आश्वस्त किया की ऐसे ठग हम पेदा होने नही देगे जल्द पुलिस की गिरफ्त मे होगे।