
राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज का नाथ आश्रम ताल पर भव्य स्वागत
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
राज्यसभा सांसद उमेश नाथ जी महाराज का नाथ जी आश्रम करवा खेड़ी ताल आगमन पर आश्रम प्रमुख प्रकाश नाथ महाराज के सानिध्य में नगर परिषद ताल अध्यक्ष मुकेश परमार, पार्षद गोवर्धन लाल पोरवाल, पार्षद अनिल परमार, अधिवक्ता विनोद माली सहित कई कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।