विकासमंदसौर जिलासुवासरा
दिल्ली – मुंबई वंदे भारत ट्रेन का डेमो कोटा से नागदा तक डेमो का ट्रायल बेस किया जो सुवासरा रेल्वे स्टेशन पर रुकी

दिल्ली से मुंबई वंदे भारत ट्रेन का डेमो कोटा से नागदा तक डेमो का ट्रायल बेस किया जो सुवासरा रेल्वे स्टेशन पर रुकी
पंकज बैरागी
सुवासरा (निप्र) दिल्ली से मुंबई वंदे मातरम ट्रेन का डेमो कोटा से नागदा तक डेमो ट्रायल बेस पर डेमो किया गया। कोटा से प्रस्थान कर नागदा तक डेमो के लिए यह ट्रेन ट्रायल बेसेज पर आई। जो के सुवासरा रेल्वे स्टेशन पर रुकी हुई थी जहां पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार पंकज बैरागी ने अचानक रेलवे प्लेटफार्म घूमने के दौरान इस ट्रेन का नजारा देखा। सुवासरा में प्रथम बार वंदे मातरम ट्रेन सुवासरा से नागदा गुजरने के समय उन्होंने रेलवे के कई अधिकारियों से जो इंजन में बैठे हुए थे। उनसे विशेष चर्चा की तो उन्होंने कहा कि यह ट्रेन वन्दे भारत ट्रेन है। जो मुंबई से दिल्ली चलाई जाएगी व उन्होंने पत्रकार को यह जानकारी दी।