सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला

पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप ने मनाया रंगोंत्सव, हर्बल ग़ुलाल व फूलो से जमकर खेली होली

पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप ने मनाया रंगोंत्सव, हर्बल ग़ुलाल व फूलो से जमकर खेली होली

मंदसौर :-श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप मंदसौर का होली मिलन समारोह रंगोंत्सव 2025 रंगपंचमी के उपलक्ष्य पर आनंदम रिसोर्ट पर सम्पन्न हुवा! इस सम्बन्ध मे अधिक जानकारी देते हुवे ग्रुप के अध्यक्ष श्रीमती मंजू अशोक रत्नावत, सचिव श्रीमती आशा श्याम घाटिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती संतोष नवनीत गुप्ता ने बताया की सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन व सामूहिक प्रार्थना गान के द्वारा आयोजन का शुभारम्भ किया गया एवं इस अवसर पर ग्रुप के सभी कपल की वेलकम इंट्री, वेलकम डांस,कपल गेम, बच्चो के गेम,न्यू कपल का परिचय व स्वागत ग़ुलाल और गुलाब के फूलो के द्वारा किया गया!पुरुष सदस्यों का स्वागत माला पहनाकर व महिलाओ का स्वागत गजरा लगाकर किया गया जिसके प्रोजेक्ट चेयरमेन श्रीमती सुनीता गोविन्द मुजावदिया, श्रीमती मंजू महेंद्र मुजावदिया, श्रीमती नीतू संजय मेहता व श्रीमती कृष्णा कैलाश गुप्ता थे !

राधा कृष्ण की जोड़ी के रूप मे CA पूजा रत्नावत व आयुषी घाटिया (MCA) ने आकर्षक व मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी,रंगोंत्सव मे प्रथम आने वाले 10 कपल को उपहार दिया गया, कपल गेम के प्रोजेक्ट चेयरमेन श्रीमती मनीषा राजेश मंडवारिया, श्रीमती प्रीति गौरव रत्नावत (एडवोकेट), श्रीमती संगीता कृष्णकांत मोदी ने मनोरंजक कपल गेम प्ले करवाया जिसके प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया, संगीत व ढ़ोल की थाप पर सभी कपल सदस्यों ने गुलाब के फूलो व हर्बल गुलाल से जमकर होली खेली बाद मे सभी सदस्यों ने लजीज खाने का आनन्द लिया, समारोह का संचालन श्रीमती ललिता मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ व श्रीमती प्रीति गौरव रत्नावत (एडवोकेट) द्वारा किया गया अंत मे आभार ग्रुप के सचिव श्रीमती आशा श्याम घाटिया ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}