
विधायक श्री मालवीय के साथ कार्यकर्ताओं नागरिकों ने मनाया रंगपंचमी उत्सव निकाली रंगारंग गैर
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
ताल नगर में रंग पंचमी का पावन व समाजवादी त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सब एक रंग में सराबोर न ऊंच-नीच का भेद।रंग पंचमी की गैर बस स्टेंड से प्रारंभ होकर रंग गुलाल उड़ाते हुए होली -धुलेंडी संबंधी नारे बाजी करते चल रही थी।गैर प्रमुख बाजारों में होती रंग उड़ाती आग बढ़ती गई साथ में क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय सहित नगर परिषद ताल के अध्यक्ष मुकेश परमार, पार्षद बंकट राठौर, पार्षद पंकज शुक्ला, सुजान मल यति प्रमुख रूप से साथ थे।गैर बस स्टेंड से प्रारंभ होकर नीम चौक चौराहा, गांधी चौक चौराहा, द्वारकाधीश मंदिर चौराहा,हवलदार चौक चौराहा ,रावला गढ़ी मार्ग, पटवारी गली , गोपीनाथ मंदिर होते हुए गांधी चौक पर आकर समापन किया गया। इस अवसर पर नगर के गली मोहल्ले विभिन्न रंगों से पटे हुए दिखाई दे रहे थे।
पुराने बस स्टेंड पर बंटी पितलिया मित्र मंडल द्वारा ठंडाई और पकोड़े का रसास्वादन करवाया गया और उपस्थित जनसमूह को रंग पंचमी की शुभ कामनाएं प्रदान की।
उक्त अवसर पर भाजपा जिला मंत्री संजय बंटी पितलिया, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल काला, लाला मालू, योगेश मोदी , अमित काला, शिव नारायण सेठिया, पवन पोरवाल, अभिषेक सकलेचा , पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल काला सहित पूरा मित्र मंडल उपस्थित रहा। नीम चौक चौराहे पर मनीष परमार और उनके मित्र मंडल द्वारा ठंडाई वितरित की गई। गांधी चौक चौराहे पर व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष नटवर सोनी और मित्रों द्वारा भरपूर रंग गुलाल उड़ाया गया ठंडे पानी का इंतजाम किया गया। गैर में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश परमार, महेंद्र प्रताप सिंह डोडिया, पार्षद बंकट राठौड़, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल शुक्ला, पार्षद पंकज शुक्ला, पवन मोदी एवं नरेंद्र शुक्ला , विनोद धानगढ़, पूर्व पार्षद अरुण सकलेचा, नवीन मेहता तथा घनश्याम भट्ट, अरुण दुबे, जगदीश सोलंकी सहित नगर के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने माकुल व्यवस्था बनाए रखी। तहसीलदार कुलभूषण शर्मा सहित अधिनस्थ अधिकारियों , कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा साथ ही नगर परिषद का अमला भी सहयोग में सक्रिय दिखाई दिखाई दिया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रकट करते हुए सुजान मल यति द्वारा नगर वासियों के सुख समृद्धि एवं स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए गैर का समापन हुआ। स्थानाभाव के कारण कई नामों का उल्लेख नहीं किया जा सका उनकी भी उपस्थिति मान्य है।