नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 मार्च 2025 गुरुवार

//////////////////////////////////////////////////

जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्‍णव ने भमेसर के सचिव की दो वेतनवृद्धि एवं भगोरी के पंचायत सचिव की एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी

नीमच 19 मार्च 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव द्वारा ग्राम पंचायत भमेसर जनपद मनासा के निलंबित पंचायत सचिव श्री मुकेश पाराशर की विभागीय जॉंच में आरोप प्रमाणित पाये जाने और कर्तव्‍य के प्रति लापरवाही बरतने पर म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 (10) के तहत आगामी दो वेतनवृद्ध‍ि संचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी कर, श्री मुकेश पाराशर को निलंबन से बहाल किया गया है।

इसी तरह जिला पंचायत सीईओ द्वारा जनपद क्षेत्र मनासा की ग्राम पंचायत भगोरी के सचिव श्री शंभुलाल रायका के विरूद्ध विभागीय जॉंच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर श्री रायका की एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी कर, निलंबन से बहाल किया गया है।

==============

प्रशासन ने की कार्यवाही

गांधीसागर डेम में रेत का अवैध उत्खनन करते चार फाईटर एवं पांच नावे जप्त

नीमच 19 मार्च 2025, जिले के मनासा क्षेत्र के गांधीसागर डेम के डूब क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की प्राप्त हो रही शिकायतों पर कार्यवाही हेतु बुधवार को प्रातः 10 बजे जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पवन बारिया, तहसीलदार मनासा श्री मुकेश निगम, सहा खनि अधिकारी श्री गजेन्द्रसिंह डावर, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, चौकीदारो एवं खनि सर्वेयर श्री सुनिल जाधव के साथ संयुक्त रूप से ग्राम खानखेडी तहसील मनासों में छापामार कार्यवाही की गई। एक टीम आंत्रीमाता मंदिर के पास से स्टीमर से रवाना हुई तथा दूसरी टीम ग्राम खानखेडी जलमार्ग से रवाना हुई।

ग्राम खानखेडी के पास गांधीसागर डेम के बेकवाटर में रेत का उत्खनन कर रहे फाईटर एवं नाव मौके से भागने लगी तथा दोनो टीम वहां पहुँची और मौके से खाईयों के बीच पानी में छुपाकर रखे गये अन्य फाईटर एवं नावों को खीचकर पानी के किनारे लाया गया। इनमें से कुछ फाईटर एवं नावो को जो कि छोटे जहाज के आकार की थी उनको खीचना संभव नही होने के कारण उन्हें विनिष्ट कर वही डुबो दिया गया तथा शेष 02 फाईटर एवं 02 नावों को किनारे लगाकर उनको विनिष्ट कर डुबोने की कार्यवाही की गई है यह जानकारी जिला खनिज अधिकारी श्री आरीफ खान ने दी है।

==================

सभी विभाग हितग्राहीमूलक एवं स्‍वरोजगार योजनाओं में अगले वर्ष के लक्ष्‍य निर्धारित करें- श्री चंद्रा

सभी दुग्‍ध समितियों को क्रियाशील करवाने, नई दुग्‍ध समितियां बनाने, नए मिल्‍क रूट तैयार करने के निर्देश

कलेक्‍टर ने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग एवं स्‍वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की

नीमच 19 मार्च 2025, जिले के सभी विभाग विभागीय हितग्राहीमूलक योजनाओं और स्‍वरोजगार योजनाओं में आगामी वित्‍तीय वर्ष 2025-26 के लिए लक्ष्‍य निर्धारित कर, प्रथम तैमास में ही लक्ष्‍य पूर्ति का प्रयास करें। प्रकरण तैयार कर, बैंकों को प्रस्‍तुत करें। जिले में नई दुग्‍ध समितियां गठित की जाए। अक्रियाशील दुग्‍ध समितियों को क्रियाशील बनाया जाए और जिले में नये मिल्‍क रूट तैयार किए जाए। दुग्‍ध संग्रहण को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में कृषि‍, पशुपालन, उद्यानिकी, सहकारिता, दुग्‍ध संघ एवं मत्‍स्‍य पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और विभिन्‍न स्‍वरोजगार योजनाओं की वित्‍तीय वर्ष 2024-25 की लक्ष्‍यपूर्ति और आगामी वित्‍तीय वर्ष के लिए लक्ष्‍य निर्धारण की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सत्‍येन्‍द्र शर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया, कि पशुपालन के के.सी.सी. बनाने में नीमच जिला प्रदेश में प्रथम स्‍थान पर है। विभाग द्वारा सभी योजनाओं में लक्ष्‍यपूर्ति कर ली गई है। पी.एम.एफ.एम.ई.योजना की प्रगति की समीक्षा में बताया गया, कि जिले में 165 के लक्ष्‍य विरूद्ध 83 हितग्राहियों के प्रकरण स्‍वीकृत किए जा चुके है और 47 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर दिया गया है। अगले वित्‍तीय वर्ष के लिए पी.एम.एफ.एम.ई.योजना के तहत 200 हितग्राहियों को लाभांवित करने का लक्ष्‍य रखा गया है। कलेक्‍टर ने उद्यानिकी उप संचालक को निर्देश दिए, कि वे संबंधित बैंक शाखाओं में अपने विभागीय कर्मचारियों को तैनात कर, शेष प्रकरणों में स्‍वीकृति एवं हितलाभ का वितरण 31 मार्च पूर्व करवाए।

जिले में उर्वरक की उपलब्‍धता एवं वितरण तथा आगामी खरीफ के लिए उर्वरक के अग्रिम भण्‍डारण की समीक्षा में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि आगामी खरीफ में 90 हजार किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाया जाए। साथ ही खरीफ में 53 हजार किसानों को नैनो यूरिया और नैनो डी.ए.पी. वितरण का लक्ष्‍य रखा जाए। किसानों को सोसायटी स्‍तर पर संगोष्‍ठी आयोजित कर, नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जाए।

कृषि विभाग की ए.आई.एफ.योजना के तहत कृषि उपकरणों के प्रदाय के लिए 50 करोड़ का लक्ष्‍य अगले वर्ष के लिए तय करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्‍टर ने जिले में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को पांच-पांच हजार किसानों को स्‍प्रींकलर एवं ड्रीप सिंचाई के साधन उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य निर्धारित करने के निर्देश दिए और इसके लिए शासन को प्रस्‍ताव भेजने के निर्देश भी दिए।

बैठक में गेहूं उपार्जन तैयारियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि उपार्जित गेहूं के वेयरहाउस पर भण्‍डारण के लिए पहुंचते ही वेयरहाउस से रसीद तत्‍काल जारी की जाए। जिससे, कि किसानों को उपार्जन का भुगतान मिलने में विलंब ना हो।

=======================

समुदाय विशेष के युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध करवाने की जिला प्रशासन की पहल

जिले में पंख अभियान के तहत आज से 26 गावों में स्‍वरोजगार शिविरों का आयोजन

नीमच 19 मार्च 2025, जिले में समुदाय विशेष (बाछड़ा समुदाय) के उत्‍थान, एवं कल्‍याण तथा इस समुदाय के युवाओं और महिलाओं को स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराकर, समाज की मुख्‍यधारा से जोड़ने के लिए संचालित पंख अभियान के तहत कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में स्‍वरोजगार शिविर आज 20 मार्च 2025 से आयोजित किए जा रहे हैं।

पंख अभियान के तहत 20 मार्च को प्रात: 11 बजे नयागांव, अपरान्‍ह 3 बजे सगरग्राम, 21 मार्च को प्रात:11 बजे चल्‍दू, अपरान्‍ह 3 बजे हिंगोरिया, 24 मार्च को प्रात: 11 बजे भंवरासा, अपरांह 3 बजे ग्‍वालदेविया, 26 मार्च को प्रात:11 बजे रावतखेड़ा अपरांह 3 बजे जेतपुरा, 28 मार्च को प्रात:11 बजे नीलकण्‍ठपुरा, अपरांह 3 बजे नेवड़, 29 मार्च को प्रात:11 बजे किशनपुरा, अपरांह 3 बजे चड़ोली में स्‍वरोजगार शिविर आयोजित किए जा रहे है।

इसी तरह विकासखण्‍ड मनासा में 2 अप्रेल 2025 को प्रात:11 बजे बरमपुरा एवं अपरांह 3 बजे लसुडिया, 3 अप्रेल 2025 को प्रात:11 बजे लोडकिया एवं अपरांह 3 बजे पावटी, 7 अप्रेल 2025 को प्रात:11 बजे तलाऊ एवं अपरांह 3 बजे चपलाना, 9 अप्रेल 2025 को प्रात:11 बजे बरखेड़ा एवं अपरांह 3 बजे पिपलियारूण्‍डी, 11 अप्रेल 2025 को प्रात:11 बजे भांडिया एवं अपरांह 3 बजे मोया, 16 अप्रेल 2025 को प्रात:11 बजे कड़ीआंत्री एवं अपरांह 3 बजे पिपलियाहाडी तथा 17 अप्रेल 2025 को प्रात:11 बजे बर्डिया एवं अपरांह 3 बजे चंद्रपुरा में स्‍वरोजगार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

पंख अभियान के तहत इन विशेष शिविरो के माध्‍यम से बाछड़ा समुदाय अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं और महिलाओं को शासन के विभिन्‍न विभागों की प्रशिक्षण योजनाओं के माध्‍यम से स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराया जाएगा। जनपदों के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारियों को इन शिविरों का संबंधित गांव में व्‍यापक प्रसार प्रचार कर, युवाओं और महिलाओ को शिविर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। शिविर में विभिन्‍न विभागों के जिला एवं विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी विभाग द्वारा संचालित हितग्राहिमूलक, स्‍वरोजगार योजनाओं की जानकारी देंगे। शिविर में ही पात्र हितग्राहियों का चयन कर, आवेदन की कार्यवाही पूर्ण करवाई जाएगी तथा समय-सीमा में स्‍वीकृति के बाद हितलाभ वितरण कर, रोजगार ईकाई प्रारंभ करवाएंगे।

====================

जिले में कानून व्‍यवस्‍था संबंधी बैठक आज

नीमच 19 मार्च 2025, अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने बताया, कि जिले में कानून व्‍यवस्‍था के संबंध में आज 20 मार्च 2025 को शाम 5 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में सभी एसडीएम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सभी राजस्‍व अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों की एक आवश्‍यक बैठक की गई हैं। अपर कलेक्‍टर ने सभी संबंधितों को इस बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

==================

सर्पदंश से पीड़ि‍त परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 19 मार्च 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद श्रीमती प्रीती संघवी ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग (4)6 के तहत एक पीडित परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की है। एसडीएम जावद द्वारा ग्राम मोरवन निवासी प्रियंका पिता बाबु बंजारा की 17 जुलाई 2024 को सांप के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस माता रीना पति बाबु बंजारा को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई हैं।

तहसीलदार जावद द्वारा पीड़ि‍त परिवार को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्‍तुत किया गया था।

==================

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला मूल्‍याकंन समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

प्राप्‍त प्रस्‍तावों पर दावे आपत्तियां 23 मार्च तक आंमत्रित

नीमच 19 मार्च 2025, जिले की गाइड लाइन वर्ष 2025-26 निर्धारित करने के लिए जिला मूल्यांकन समिति नीमच की बैठक मंगलवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उप जिला मूल्यांकन समितियों नीमच, जावद, मनासा, रामपुरा एवं सिंगोली से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। प्राप्‍त प्रस्तावों पर आम जनता के सुझाव दावे आपत्तियां 23 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं। अनन्तिम प्रस्तावों का अवलोकन जिला पंजीयक कार्यालय नीमच में जाकर किया जा सकता है। उक्त दिनांक एवं समय के पश्चात प्राप्त किसी भी सुझाव दावे, आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया सकेगा।”

===============

जिले के किसी भी नगरीय क्षेत्र में ग्रीष्‍मकाल में पेयजल की समस्‍या नही रहे – श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की नगरीय निकायों में पेयजल आपूर्ति व्‍यवस्‍था की समीक्षा

नीमच 19 मार्च 2025, जिल के किसी भी नगरीय निकाय क्षेत्र में ग्रीष्‍मकाल में पेयजल आपूर्ति में कोई समस्‍या नही रहे।जल स्‍त्रोतों को चिन्हित कर उनका अधिग्रहण करने का प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करें।नगरीय क्षेत्रों में नलकूपों की पाइप लाईन बढ़ाने व मरम्‍मत का कार्य सात दिवस में पूर्ण करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिलों के सभी नगरीय निकायों में ग्रीष्‍मकाल में पेयजल आपूर्ति व्‍यवस्‍था की नगरीय निकायवार समीक्षा करते हुए सभी सीएमओं को दिए। बैठ‍क में जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चद्रसिंह धार्वे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, नीमच के सीएमओं श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ सहित सभी नगरीय निकायों के सीएमओं उपस्थित थे ।

नगरीय निकायवार पेयजल आपूर्ति की समीक्षा में बताया गया, कि रामपुरा, डीकेन, मनासा, सरवानिया महाराज, रतनगढ़, जावद, नीमच, जीरन एवं अठाना, कुकडेश्‍वर में पेयजल की वर्तमान में कोई समस्‍या नहीं है। नगर परिषद सिंगोली में एक दिन छोड़कर वर्तमान में जल प्रदाय किया जा रहा हैं। नि‍जी नलकूपों के अधिग्रहण का प्रस्‍ताव आगामी ग्रीष्‍मकाल को देखते हुए किया जा रहा हैं। जिले के नगरीय क्षेत्रों में कुल 23 नलकूप विभिन्‍न कारणों से बंद हो गये हैं। कलेक्‍टर ने बंद हो गये नलकूपों को एक सप्‍ताह में आवश्‍यक मरम्‍मत कर, पाईप लाइन बढ़ाकर चालू करवाने के निर्देश भी सभी सीएमओं को दिए। साथ ही साथ नगरीय निकायों में ग्रीष्‍मकाल में सम्‍भावित पेयजल समस्‍या को ध्‍यान में रखतें हुए सार्वजनिक व नि‍जी नलकूपों जल स्‍त्रोतो का अधिग्रहण करवाने के निर्देश भी सीएमओं को दिए गये।

दिव्‍यागजनों को पी.एम.स्‍वनिधि का लाभ दिलाए:- बैठक में पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत नगरीय निकायवार आग्रामी वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्‍यों पर चर्चा करते हुए कलेक्‍टर ने निर्देश दिये, कि सभी नगरीय निकाय अपने क्षेत्र में दिव्‍यांगजनों को पी.एम स्‍वनिधि योजना से जोड़कर, उन्‍हे स्‍वरोजगार उपलब्‍ध करवाए। कलेक्‍टर ने नगरीय निकायों को अप्रेल व मई 2025 में जिले में 300 दिव्‍यांग हितग्राहियों का पंजीयन करवाकर, पीएम स्‍वनिधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने नगरीय निकायों में दिव्‍यांगों को पीएम स्‍वनिधि योजना का लाभ दिलाने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

दस दिवस में हितग्राहियों का सत्‍यापन करें:- बैठक में पीएम आवास (शहरी) योजना की समीक्षा में बताया गया, कि पीएम आवास योजना 2.0 के तहत अब तक 2136 हितग्राहियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया जारी हैं। कलेक्‍टर ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे ऑनलाईन प्राप्‍त आवेदनों का सत्‍यापन कार्य 10 दिवस में पूर्ण करवाए।

आयुष्‍मान भारत निरामय योजना के तहत आयुष्‍मान कार्ड बनाने तथा 70 वर्ष की आयु के हितग्राहियों के कार्ड बनाने की समीक्षा में कलेक्‍टर ने सभी सीएमओ को 15 अप्रेल तक शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों का आयुष्‍मान कार्ड के लिए पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने वार्ड प्रभारियों के माध्‍यम से घर-घर सम्‍पर्क कर, शेष हितग्राहियों का आयुष्‍मान पंजीयन करवाने के निर्देश दिए।

=================

ग्राम पंचायत सचिवों को समयमान वेतन स्‍वीकृति करने के निर्देश

नीमच 19 मार्च 2025, जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्‍णव ने सभी जनपद सीईओं को निर्देशित किया है, कि उनके द्वारा समयमान वेतनमान दिये जाने संबंधी प्रकरण लंबित नही होना बताया गया है। उक्‍त संबंध में जनपद सीईओं को निर्देश दिए गये है, कि वे अपने अधिनस्‍थ पदस्‍थ अमलें के सेवा अभिलेखों का परीक्षण कर, यह सुनिश्चित करें कि, संबंधित को समयमान वेतनमान दिया जाना शेष है अथवा नही? यदि किसी ग्राम पंचायत सचिव को समयमान वेतनमान दिया जाना लंबित हो, तो 3 दिवस में प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें, जिससे, कि नियमानुसार आगामी आवश्‍यक कार्यवाही की जा सके।

==============

पेयजल समस्‍या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 19 मार्च 2025, जिला स्‍तर पर ग्रीष्‍मकाल में पेयजल समस्‍याओं के त्‍वरित निराकरण, जलजनित बीमारियों पर नियंत्रण एवं रोकथाम तथा पेयजल व्‍यवस्‍था के सुचारू संचालन के लिए कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का प्रभारी श्री खुशवंतसिह राठौर, सहायक यंत्री, लो.स्‍वा.यां.वि उपखण्‍ड नीमच को नियुक्‍त किया गया है।

कंट्रोल रूम में प्रात:9 बजे से सांय 5 बजे तक श्री रणजीतसिंह गुर्जर मो.नं. 9009488746 एवं प्रात: 11 बजे से सांय 7 बजे तक श्री जगदीश बैरवा स्‍थल सहाय‍क मो.नं. 9424567580 को नियुक्‍त किया गया है। अवकाश के दिवस मे श्री गोपीलाल खारोल आउटसोर्स कर्मचारी मो.नं. 7898603395 प्रात:10 बजे से सायं 6 बजे तक कार्यरत रहेंगे। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍बर 07423-230192 हैं।

============

एडीएम श्रीमती गामड़ ने मनासा क्षेत्र में समर्थन मूल्‍य खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

गेहूं उपार्जन कार्य का लिया जायजा

नीमच 19 मार्च 2025, अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने बुधवार को जिले के उपखण्‍ड मनासा क्षेत्र में समर्थन मूल्‍य पर गेंहू खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर, गेहूं खरीदी कार्य एवं खरीदी केंद्रों पर की गई उपार्जन व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। एडीएम श्रीमती गामड़ ने बालाजी वेयरहाउस मनासा तथा सेवा सहकारी समिति खजूरी में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन कार्य का निरीक्षण किया। उन्‍होने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए, कि एफएक्‍यू श्रेणी का गेहूं खरीदा जाए। उपार्जित गेहूं को प्रतिदिन परिवहन कर, गोदाम में सुरक्षित भण्‍डारण की व्‍यवस्‍था की जाए। उन्‍होने खरीदी केंद्र पर आने वाले किसानों की सुविधा के लिए छाया, पेयजल, तौल आदि की व्‍यवस्‍था की जानकारी भी ली।

एडीएम ने खरीदी केंद्र पर नियुक्‍त किए गए नोडल अधिकारियों को खरीदी के लिए निर्धारित समय पर खरीदी केंद्र पर ही उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति एवं अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

================

जिले के किसी भी नगरीय क्षेत्र में ग्रीष्‍मकाल में पेयजल की समस्‍या नही रहे – श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की नगरीय निकायों में पेयजल आपूर्ति व्‍यवस्‍था की समीक्षा

नीमच 19 मार्च 2025, जिल के किसी भी नगरीय निकाय क्षेत्र में ग्रीष्‍मकाल में पेयजल आपूर्ति में कोई समस्‍या नही रहे।जल स्‍त्रोतों को चिन्हित कर उनका अधिग्रहण करने का प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करें।नगरीय क्षेत्रों में नलकूपों की पाइप लाईन बढ़ाने व मरम्‍मत का कार्य सात दिवस में पूर्ण करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिलों के सभी नगरीय निकायों में ग्रीष्‍मकाल में पेयजल आपूर्ति व्‍यवस्‍था की नगरीय निकायवार समीक्षा करते हुए सभी सीएमओं को दिए। बैठ‍क में जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चद्रसिंह धार्वे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, नीमच के सीएमओं श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ सहित सभी नगरीय निकायों के सीएमओं उपस्थित थे ।

नगरीय निकायवार पेयजल आपूर्ति की समीक्षा में बताया गया, कि रामपुरा, डीकेन, मनासा, सरवानिया महाराज, रतनगढ़, जावद, नीमच, जीरन एवं अठाना, कुकडेश्‍वर में पेयजल की वर्तमान में कोई समस्‍या नहीं है। नगर परिषद सिंगोली में एक दिन छोड़कर वर्तमान में जल प्रदाय किया जा रहा हैं। नि‍जी नलकूपों के अधिग्रहण का प्रस्‍ताव आगामी ग्रीष्‍मकाल को देखते हुए किया जा रहा हैं। जिले के नगरीय क्षेत्रों में कुल 23 नलकूप विभिन्‍न कारणों से बंद हो गये हैं। कलेक्‍टर ने बंद हो गये नलकूपों को एक सप्‍ताह में आवश्‍यक मरम्‍मत कर, पाईप लाइन बढ़ाकर चालू करवाने के निर्देश भी सभी सीएमओं को दिए। साथ ही साथ नगरीय निकायों में ग्रीष्‍मकाल में सम्‍भावित पेयजल समस्‍या को ध्‍यान में रखतें हुए सार्वजनिक व नि‍जी नलकूपों जल स्‍त्रोतो का अधिग्रहण करवाने के निर्देश भी सीएमओं को दिए गये।

दिव्‍यागजनों को पी.एम.स्‍वनिधि का लाभ दिलाए:- बैठक में पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत नगरीय निकायवार आग्रामी वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्‍यों पर चर्चा करते हुए कलेक्‍टर ने निर्देश दिये, कि सभी नगरीय निकाय अपने क्षेत्र में दिव्‍यांगजनों को पी.एम स्‍वनिधि योजना से जोड़कर, उन्‍हे स्‍वरोजगार उपलब्‍ध करवाए। कलेक्‍टर ने नगरीय निकायों को अप्रेल व मई 2025 में जिले में 300 दिव्‍यांग हितग्राहियों का पंजीयन करवाकर, पीएम स्‍वनिधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने नगरीय निकायों में दिव्‍यांगों को पीएम स्‍वनिधि योजना का लाभ दिलाने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

दस दिवस में हितग्राहियों का सत्‍यापन करें:- बैठक में पीएम आवास (शहरी) योजना की समीक्षा में बताया गया, कि पीएम आवास योजना 2.0 के तहत अब तक 2136 हितग्राहियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया जारी हैं। कलेक्‍टर ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे ऑनलाईन प्राप्‍त आवेदनों का सत्‍यापन कार्य 10 दिवस में पूर्ण करवाए।

आयुष्‍मान भारत निरामय योजना के तहत आयुष्‍मान कार्ड बनाने तथा 70 वर्ष की आयु के हितग्राहियों के कार्ड बनाने की समीक्षा में कलेक्‍टर ने सभी सीएमओ को 15 अप्रेल तक शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों का आयुष्‍मान कार्ड के लिए पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने वार्ड प्रभारियों के माध्‍यम से घर-घर सम्‍पर्क कर, शेष हितग्राहियों का आयुष्‍मान पंजीयन करवाने के निर्देश दिए।

================

ग्राम पंचायत सचिवों को समयमान वेतन स्‍वीकृति करने के निर्देश

नीमच 19 मार्च 2025, जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्‍णव ने सभी जनपद सीईओं को निर्देशित किया है, कि उनके द्वारा समयमान वेतनमान दिये जाने संबंधी प्रकरण लंबित नही होना बताया गया है। उक्‍त संबंध में जनपद सीईओं को निर्देश दिए गये है, कि वे अपने अधिनस्‍थ पदस्‍थ अमलें के सेवा अभिलेखों का परीक्षण कर, यह सुनिश्चित करें कि, संबंधित को समयमान वेतनमान दिया जाना शेष है अथवा नही? यदि किसी ग्राम पंचायत सचिव को समयमान वेतनमान दिया जाना लंबित हो, तो 3 दिवस में प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें, जिससे, कि नियमानुसार आगामी आवश्‍यक कार्यवाही की जा सके।

==============

पेयजल समस्‍या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्‍थापित

नीमच 19 मार्च 2025, जिला स्‍तर पर ग्रीष्‍मकाल में पेयजल समस्‍याओं के त्‍वरित निराकरण, जलजनित बीमारियों पर नियंत्रण एवं रोकथाम तथा पेयजल व्‍यवस्‍था के सुचारू संचालन के लिए कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का प्रभारी श्री खुशवंतसिह राठौर, सहायक यंत्री, लो.स्‍वा.यां.वि उपखण्‍ड नीमच को नियुक्‍त किया गया है।

कंट्रोल रूम में प्रात:9 बजे से सांय 5 बजे तक श्री रणजीतसिंह गुर्जर मो.नं. 9009488746 एवं प्रात: 11 बजे से सांय 7 बजे तक श्री जगदीश बैरवा स्‍थल सहाय‍क मो.नं. 9424567580 को नियुक्‍त किया गया है। अवकाश के दिवस मे श्री गोपीलाल खारोल आउटसोर्स कर्मचारी मो.नं. 7898603395 प्रात:10 बजे से सायं 6 बजे तक कार्यरत रहेंगे। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍बर 07423-230192 हैं।

===============

एडीएम श्रीमती गामड़ ने मनासा क्षेत्र में समर्थन मूल्‍य खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

गेहूं उपार्जन कार्य का लिया जायजा

नीमच 19 मार्च 2025, अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने बुधवार को जिले के उपखण्‍ड मनासा क्षेत्र में समर्थन मूल्‍य पर गेंहू खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर, गेहूं खरीदी कार्य एवं खरीदी केंद्रों पर की गई उपार्जन व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। एडीएम श्रीमती गामड़ ने बालाजी वेयरहाउस मनासा तथा सेवा सहकारी समिति खजूरी में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन कार्य का निरीक्षण किया। उन्‍होने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए, कि एफएक्‍यू श्रेणी का गेहूं खरीदा जाए। उपार्जित गेहूं को प्रतिदिन परिवहन कर, गोदाम में सुरक्षित भण्‍डारण की व्‍यवस्‍था की जाए। उन्‍होने खरीदी केंद्र पर आने वाले किसानों की सुविधा के लिए छाया, पेयजल, तौल आदि की व्‍यवस्‍था की जानकारी भी ली।

एडीएम ने खरीदी केंद्र पर नियुक्‍त किए गए नोडल अधिकारियों को खरीदी के लिए निर्धारित समय पर खरीदी केंद्र पर ही उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति एवं अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

===================

नींव मजबूत होगी तो आने वाला भविष्य मजबूत होगा: मंत्री सुश्री भूरिया

पोषण भी-पढ़ाई भी पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

नीमच 19 मार्च 2025महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया मंगलवार को ‘पोषण भी-पढ़ाई भी’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमारी नींव मजबूत होगी तो आने वाला भविष्य मजबूत होगा। सक्षम आंगनवाड़ी मिशन 2.0 के तहत पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम केन्द्र सरकार का एक महत्वाकांक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम है। ये प्रशिक्षण राष्ट्रीय प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा तथा पोषण सेवा प्रदान करने की क्षमता विकसित करने के लिये एक महत्वपूर्ण कदम है।

मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि वर्ष 2023 में प्रारंभ की इस पहल का उद्देश्य बच्चों की देखभाल और शिक्षा पर आंगनवाड़ी प्रणाली पर ध्यान केन्द्रित किया जा सके और आंगनवाड़ी केन्द्र को उच्च गुणवत्ता वाली बुनियादी सुविधाओं, खेल के उपकरण और विधिवत प्रशिक्षित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ एक शिक्षण केन्द्र परिवर्तित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे 6 वर्ष के कम उम्र के बच्चों (विशेषकर दिव्यांग बच्चों) के रचनात्मक, सामाजिक, भावनात्मक और संज्ञानात्मक विकास को प्रोत्साहित किया जा सके।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नींव का पत्थर:-प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने कहा कि आंगनवाड़ी एक आधारशिला है और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नींव का पत्थर है। उन्होंने कहा कि नींव के पत्थर किसी को नहीं दिखता लेकिन अगर वो मजबूत हो तो इमारत बुलंद होती है। बच्चों को खाना खिलाना, उनकी देखभाल करना अति आवश्यक है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के मानसिक, भावनात्मक और भौतिक संबल को बढ़ावा दे रही है। श्रीमती रश्मि शमी ने कहा कि यह 2 चरणों में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम से आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सशक्त बनेगी। उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग बेहतर तरीके से हो, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। आँगनवाड़ी में होने वाली पढ़ाई के एसेसमेंट किये जाने पर भी ध्यान देना होगा।

आयुक्त महिला बाल विकास श्रीमती सूफिया फारूकी वली ने बताया कि ‘पोषण भी-पढ़ाई भी’ के तहत आधारशिला और नवचेतना को आंगनवाड़ी केन्द्रों में क्रियान्वित करने के संबंध में कार्यकताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा क्षमता संवर्द्धन के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में पाठ्यक्रम और शैक्षणिक दृष्टिकोण की बुनियादी समझ विकसित एवं सक्षम बनाना है। भोपाल के होटल रेडिसन में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में सभी संभागों के अधिकारी, सीडीपीओ, डीपीओ सहित अजीज प्रेमजी फाउन्डेशन और रॉकेट लर्निंग संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

===============

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}