मंदसौरमध्यप्रदेश
मालवी बोली हमारी संस्कृति और विरासत है, इसको बचाना हम सबका कर्तव्य-पूज्य गुरुदेव मणिमहेश चैतन्य जी

मालवी बोली हमारी संस्कृति और विरासत है, इसको बचाना हम सबका कर्तव्य-पूज्य गुरुदेव मणिमहेश चैतन्य जी
मन्दसौर। चैतन्य आश्रम मैनपुरिया मंदसौर के गुरुदेव युवाचार्य महंत स्वामी श्रीमान मणिमहेश चौतन्य जी महाराज, पंडित दिनेश जी व्यास चैतन्य आश्रम के पुजारी से जब मुलाकात की थारो मारो प्रेम मालवी फिल्म के निर्माता निर्देशक राजेंद्र राठौड़ ने और उनकी पूरी टीम ने तो आप अभीभूत हुए बहुत सारा आशीष दिया और कहा गया कि यदि अच्छे विचार से अच्छी नीति से यदि कोई कार्य किया जाता है तो वह कार्य सफलता के शीर्ष तक पहुंचता है।
अपने आशीर्वाद दिया की मालवी बोली के लिए आप कार्य कर रहे हैं मंदिरों पर्यटन स्थलों को और हमारे अंचल की विरासत को इस फिल्म में शामिल कर रहे हैं यहां के कलाकारों का अवसर मिल रहा है और इन कलाकारों को बॉलीवुड में स्थापित कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त होगा उनसे सीखने को मिलेगा इससे बढ़िया और क्या बात हो सकती है।
ज्ञात है की फिल्म के ऑडिशन मंदसौर उज्जैन भोपाल में हो चुके हैं प्रोमो शूट हो चुका है जल्द ही मुख्यमंत्री जी के कर कमल से लांच होने वाला है।
आपने अपने आशीष में कहा कि प्राचीन बोली संस्कृति और विरासत में सबसे महत्वपूर्ण होता है उसका स्मरण उसे पर काम करना और यह स्वर्णिम अवसर है और मील का पत्थर साबित होता प्रयास। राठौर साहब धन्यवाद के पात्र हैं, आपकी यह नेक पहल और मेहनत रंग लाएगी।
जिनके पास हुनर है प्रतिभा है उनको अवसर प्राप्त होगा वह अपनी कला के माध्यम से अपनी पहचान बना पाएंगे और इस अंचल का नाम पूरे देश में रोशन करेंगें
चैतन्य आश्रम मेंनपूरिया मंदसौर गुरुदेव का नाम,,युवाचार्य महंत स्वामी श्री मन मणि महेश चैतन्य जी महाराज, पंडित दिनेश जी व्यास चैतन्य आश्रम के पुजारी, थारो म्हारो फिल्म के निर्माता निर्देशक राजेंद्र राठौड़, मालवा आजतक ब्यूरो मनोहर सोलंकी मोटा भाई, अभिनेता संतोष परसाई, बाल कलाकार मेहुल कुमार, आर्टिस्ट एवं जर्नलिस्ट रूपेश कुमार सोलंकी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी फ़िल्म के कास्टिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार त्रिवेदी सूत्रधार ने दी।
अपने आशीर्वाद दिया की मालवी बोली के लिए आप कार्य कर रहे हैं मंदिरों पर्यटन स्थलों को और हमारे अंचल की विरासत को इस फिल्म में शामिल कर रहे हैं यहां के कलाकारों का अवसर मिल रहा है और इन कलाकारों को बॉलीवुड में स्थापित कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त होगा उनसे सीखने को मिलेगा इससे बढ़िया और क्या बात हो सकती है।
ज्ञात है की फिल्म के ऑडिशन मंदसौर उज्जैन भोपाल में हो चुके हैं प्रोमो शूट हो चुका है जल्द ही मुख्यमंत्री जी के कर कमल से लांच होने वाला है।
आपने अपने आशीष में कहा कि प्राचीन बोली संस्कृति और विरासत में सबसे महत्वपूर्ण होता है उसका स्मरण उसे पर काम करना और यह स्वर्णिम अवसर है और मील का पत्थर साबित होता प्रयास। राठौर साहब धन्यवाद के पात्र हैं, आपकी यह नेक पहल और मेहनत रंग लाएगी।
जिनके पास हुनर है प्रतिभा है उनको अवसर प्राप्त होगा वह अपनी कला के माध्यम से अपनी पहचान बना पाएंगे और इस अंचल का नाम पूरे देश में रोशन करेंगें
चैतन्य आश्रम मेंनपूरिया मंदसौर गुरुदेव का नाम,,युवाचार्य महंत स्वामी श्री मन मणि महेश चैतन्य जी महाराज, पंडित दिनेश जी व्यास चैतन्य आश्रम के पुजारी, थारो म्हारो फिल्म के निर्माता निर्देशक राजेंद्र राठौड़, मालवा आजतक ब्यूरो मनोहर सोलंकी मोटा भाई, अभिनेता संतोष परसाई, बाल कलाकार मेहुल कुमार, आर्टिस्ट एवं जर्नलिस्ट रूपेश कुमार सोलंकी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी फ़िल्म के कास्टिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार त्रिवेदी सूत्रधार ने दी।