अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं तहसीलदार नौगांव द्वारा संयुक्त रूप से बार्डर चेकिंग प्वांइट्स का किया निरीक्षण

*****************
छतरपुर।आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन में आज दिनांक 04.10.23 अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नौगॉव श्री चंचलेश मरकाम द्वारा द्वारा तहसीलदार नौगांव श्री संदीप तिवारी के साथ संयुक्त रूप से महाराजपुर विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले बार्डर चेंकिग प्वांइट्स कैमाहा चेक पोस्ट गढीमलहरा, राठ रोड चेकिंग प्वांइट हरपालपुर एवं पहाडी बंधा चेकिंग प्वांइट अलीपुरा का निरीक्षण किया एवं गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
निरीक्षण के दौरान चेकिंग प्वांइट्स पर लगे बल के रहने/खाने की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये 24×7 सघन चेंकिग करने के संबंध में निर्देशित किया गया।