पीपीगंज में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज

पीपीगंज में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज
गोरखपुर पीपीगंज के वार्ड नंबर 4 में सभासद राघवेंद्र सिंह मंटू के आवास पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, पीपीगंज की ओर से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 100 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया, जिसमें गठिया, चर्म रोग, उदर रोग, शुगर, खांसी जैसी समस्याओं से पीड़ित लोगों को विशेष राहत प्रदान की गई।शिविर के प्रभारी और राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉ. दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन खास तौर पर ग्रामीण इलाकों के मरीजों के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ। उन्होंने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच अक्सर सीमित होती है। ऐसे में इस तरह के शिविर मरीजों के लिए वरदान हैं, विशेष रूप से गठिया और अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए, जिन्हें समय पर इलाज की आवश्यकता होती है।”डॉ. गुप्ता ने आगे बताया कि शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से मरीजों का उपचार किया गया। गठिया, चर्म रोग, उदर रोग, शुगर और खांसी के मरीजों को औषधीय इलाज के साथ-साथ जीवनशैली में बदलाव और योग की सलाह दी गई। मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।सभासद राघवेंद्र सिंह मंटू ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह शिविर हमारे वार्ड के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा लेकर आया है। हम चाहते हैं कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहें, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।”शिविर में आए मरीजों ने भी इस प्रयास की प्रशंसा की।मरीज डीसी ने कहा, “मुझे कई सालों से गठिया की समस्या है। आज यहाँ मुफ्त इलाज और दवा मिलने से मुझे काफी राहत महसूस हो रही है।”यह स्वास्थ्य शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ और दोपहर तक चला। शिविर में डॉ. दुर्गेश कुमार गुप्ता, फार्मासिस्ट विनोद कुमार सिंह, जगदीश पाठक, रश्मि सिंह, सुमन और भारी संख्या में मरीज मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि आयुर्वेद विभाग की इस पहल से न केवल स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाई, बल्कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान किया।