अपराधनीमचमध्यप्रदेश

घर से लाखों रूपयें नगदी व सोने, हीरे के आभुषण चोरी करने वाले 01 आरोपी गिरफ्तार

घर से लाखों रूपयें नगदी व सोने, हीरे के आभुषण चोरी करने वाले 01 आरोपी गिरफ्तार 01 फरार

नीमच  -पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्री नवलसिंह सिसौदिया व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.12.24 को फरियादी अनील पिता राजमल नागौरी, उम्र 60 साल, निवासी 08, 14/3 विकास नगर नीमच के घर से लाखों रूपये नगदी. सोने व हिरे जड़ीत जेवर चुराने की घटना का पर्दाफाष करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 18 लाख रूपयें नमदी, सोना वजनी 330 ग्राम, हीरे के नग 76, अल्टो कार-01, एक टाटा लिलेण्ड ट्रक व एक प्लाट की रजिस्ट्री जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

28.12.24 को फरियादी अनील पिता राजमल नागौरी, उम्र 60 साल, निवासी 08, 14/3 विकास नगर नीमच नीमच द्वारा रिपोर्ट की गयी थी कि दिनांक दिनांक 27.12.2024 को मेरी पत्नी अपनी सोने व हीरे जडित रकमें बैंक के लाकर में रखने हेतु आलमारी खोल कर निकालने लगी तो देखा तो रकमे दराज में नहीं थी। फिर मेने अपने सीमेंट व पेट्रोल पम्प के व्यवसाय से आये रूपये जो दुसरी आलमारी में रखे थे उसको खोलकर देखते आलमारी में करीब लाखों रूपये भी नहीं दिखे। कोई अज्ञात बदमाष मेरे घर में रखी आलमारियो का ताला खोलकर नगदी व सोने व हीरे जडिक जेवर चुरा ले गया है। जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क 591/24 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान के नेतृत्व में थाना नीमचकेंट की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर फरियादी के घर में काम करने वाले संदेही दलीपसिंह पिता किषोरसिंह शेखावत, जाति राजपुत, उम्र 24 साल, निवासी डुंगरगढ हामु नीमच एवं टोनी उर्फ पुरुषोत्तम सिंह शेखावत निवासी डुंगरगढ़ राजस्थान से गहन पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया गया बाद आरोपी को गिर किया जाकर आरोपी कि निशादेही से चोरी किये 18 लाख रूपये नगदी, सोना वजनी 330 ग्राम, हीरे के नग 76 जप्त किये गये व आरोपी द्वारा फरियादी के घर से चोरी किये रूपयों से खरीदी अल्टो कार एक टाटा लिलेण्ड ट्रक जप्त किये गयें।

गिरफ्तार आरोपी -01. दलीपसिंह पिता किषोरसिंह शेखावत, जाति राजपुत, उम्र 24 साल, निवासी डुंगरगढ हामु नीमच

फरार आरोपी -टोनी उर्फ पुरूषोत्तम सिंह शेखावत निवासी डुंगरगढ़ राजस्थान

जप्त सामग्री-18 लाख रूपये नगदी, सोना वजनी 330 ग्राम, हीरे के नग 76, अल्टो कार-01, एक टाटा लिलेण्ड ट्रक व एक प्लाट की रजिस्ट्री

सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमच केंट पुष्पा सिंह चौहान, थाना नीमच कैंट टीम व सायबर सेल नीमच की टीम का विषेष सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}