बाबा रामदेव मंदिर परिसर कचनारा में डांगी समाज का होली मिलन समारोह हुआ संपन्न

बाबा रामदेव मंदिर परिसर कचनारा में डांगी समाज का होली मिलन समारोह हुआ संपन्न
सुरेश डांगी
पिपल्या जोधा।डांगी समाज द्वारा रंग पंचमी के उपलक्ष पर अखिल भारतीय क्षत्रिय डांगी समाज धर्मशाला बाबा रामदेव मंदिर कचनारा मगरा पर होली मिलन समारोह रखा गया था जिसमें डांगी समाज के वरिष्ठ जनों का और युवा साथियों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया और समाज को नई ऊँचाईयों पर ले जाने व समाज में बच्चें बच्चीयों जिनके माता-पिता पढा़ने में असक्षम हैं उनका समाज की तरफ सहयोग करके हर बच्चें शिक्षित बनाने का प्रयास करेंगें इसके साथ मंदसौर जिलें में एक छात्रावास बनानें का निर्णय लिया गया।
होली मिलन समारोह में डांगी समाज के युवक संघ जिला उपाध्यक्ष दशरथ डांगी डांगी समाज जिला मीडिया प्रभारी सुरेश डांगी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रवणसिंह डांगी,मांगीलाल डांगी, रायसिंह डांगी बंसीलाल डांगी, उदय राम डांगी राकेश डांगी डॉ रामचंद्र डांगी भेरूलाल डांगी दशरथ डांगी प्रतापसिंह डांगी बापूलाल डांगी गणपत लाल डांगी रुघनाथसिंह डांगी सभी डांगी समाजजन होली मिलन समारोह के उपलक्ष पर उपस्थित थे। अखिल भारतीय क्षत्रिय डांगी समाज के समाज बंधुओ का राकेश डांगी, श्रवण सिंह डांगी ने आभार माना।