निडर युवा सेवा संस्था की सामूहिक बैठक का इंदौर में हुआ आयोजन

============================
मंदसौर। निडर युवा सेवा संस्था की सामूहिक बैठक का आयोजन इंदौर में आर्शीवाद होटल नौलखा बस स्टैंड पर संस्था के अध्यक्ष शहजाद हुसैन की अध्यक्षता एवं जितेंद्र वाघेला सचिव की मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ संस्था के उपाध्यक्ष गोपाल परमार (रिटा.आर्मी) द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों नागरिक गणों को संस्था के मुख्य उद्देश्य- कुपोषण मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, महिला अपराध के खिलाफ आवाज उठाना, बाल संरक्षण, स्वच्छ भारत अभियान पर निस्वार्थ भाव से बात कार्य करने जानकारी देते हुए सह सचिव श्री जाहिद खान के द्वारा केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य में यशस्वी मुख्यमंत्री जी श्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन के द्वारा संचालित अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और संस्था पदाधिकारियों से सरकार की योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का अनुरोध किया ताकि जनता के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेना आसान हो सके, इसके लिए अध्यक्ष पद पर महिला अपराध तथा उनकी समस्याओं और जन जागरूकता मिशन के अंतर्गत अफसाना शेख को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति प्रदान की गई जिस तरफ अफसाना शेख ने पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने का संकल्प लेते हुए शासन प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प लिया इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों के समक्ष इंदौर टीम के सदस्यों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि इंदौर के आजाद नगर खजराना चंदननगर तथा अन्य ऐसा क्षेत्र है जहां पर नशे का कारोबार हो रहा है और युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसती जा रही है और नशे के कारण आए दिन महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं तथा गंदी गंदी कमेंट करते हैं जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है और नशे के कारोबार को खत्म करना है और महिला सदस्यों ने रोजगार की समस्या भी बताइए जिस पर संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन को अवगत करा कर नशा मुक्ति अभियान लगातार चलाया जाएगा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है ऐसी चिन्हित जगहों को जहां पर नशा होता है और बिकता है आप पुलिस प्रशासन को अवगत कराइए वहां तुरंत कार्रवाई करेगा और भी कहीं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई इस अवसर पर सचिव जितेन वाघेला उपाध्यक्ष रिटायर आर्मी गोपाल परमार सह संयोजक जाहिद हुसैन प्रीति जाधव रितेश नदीम तथा नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अफसाना खान और अन्य सदस्यों कार्यकर्ता उपस्थित थे।