नीमच

राजा टोडरमल जी की जयंती पर पोरवाल समाज नीमच ने निकाली वाहन रैली

भव्य भजन संध्या के साथ जयंती के आयोजन का हुआ समापन

राजा टोडरमल जी की जयंती पर पोरवाल समाज नीमच ने निकाली वाहन रैली भजन संध्या के साथ हुआ समापन

नीमच- पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जी की 424 में जयंती के अवसर पर राजा टोडरमल चौराहे पर पोरवाल समाज जिन्होंने भव्य आरती का आयोजन किया । जिसमें अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल, वैश्य समाज सम्मेलन के संभाग के अध्यक्ष संतोष चोपड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू,नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष महेंद्र भटनागर,। वैश्य समाज पूर्व अध्यक्ष गोविंद पोरवाल, जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया, पोरवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता ,सचिव प्रेम नारायण गुप्ता, कोषाध्यक्ष कालूराम वेद, युवा संगठन के अध्यक्ष सुनील डबकरा, महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता डपकरा, पूर्व पार्षद ललीता मंडवारिया ने राजा टोडरमल जी की पूजा अर्चना कर महा आरती की गई ।पोरवाल समाज पोरवाल महिला मंडल पोरवाल युवा संगठन द्वारा वाहन रैली आयोजित की गई ।राजा टोडरमल चौराहे से प्रारंभ होकर वाहन रैली शहर प्रमुख गायत्री मंदिर कमल चौक खुर्शीद टॉकीज चौराहा लाइन पार्क लाइन डेन मार्गो से होती हुई वाहन रैली रोटरी सामुदायिक भवन पहुंची जगह-जगह वाहन रैली का समाज जनो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।रोटरी सामुदायिक भवन में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया ।खाटू श्याम एवं सांवरिया सेठ के भजनों से सभी भक्तों ने भरपूर आनंद लिया ।
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता भी बहुत थिरके भजनों का आनंद लिया ।पोरवाल समाज समिति नीमच द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर समाज के होनहार जो की 26 जनवरी पर शासन द्वारा सम्मानित किए गए उन्हें भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।जिसमें पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल, राजेश मुजावदिया ,नितेश मंडवारिया, लंदन में सम्मानित हुए धर्मेश पोरवाल के भाई धर्मेंद्र पोरवाल एवं सुरेश पोरवाल को भी सम्मानित किया गया । संतोष उदिया अशोक मंडवारिया पोरवाल समाज समिति अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता द्वारा प्रशंसा पत्र माला श्रीफल से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में मां आरती की बोली लगाई गई जो ₹3100 में श्री मदन लाल जी हरि बल्लभ जी धनोतिया सावन वाला के हुई ।तत्पश्चात आरती की गई ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और युवा सम्मिलित हुए सभी में बड़ा उत्सव का माहौल था
ढोलकी थाप पर युवाओं एवं महिलाएं नृत्य करती हुई चल रही थी कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने किया आभार प्रेम नारायण गुप्ता इंजीनियर द्वारा व्यक्त कियागया

Related Articles

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
12:18